ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 7 घंटे मार्ग पर फंसे रहे यात्री, SDRF ने करीब 400 लोगों को किया रेस्क्यू - Passenger Rescue in Pithoragarh

Pithoragarh SDRF Yatri Rescue उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में एसडीआरएफ ने भूस्खलन से फंसे यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया. सभी यात्री मार्ग पर मलबा आने से फंस गए थे और मदद का इंतजार कर रहे थे. सूचना के बाद एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी को देर रात सकुशल रेस्क्यू किया.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2024, 11:37 AM IST

SDRF rescued the passengers
एसडीआरएफ ने यात्रियों को किया रेस्क्यू (Photo- ETV Bharat)

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. जबकि, भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग भूस्खलन से लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने घाट पिथौरागढ़ मार्ग पर दिल्ली बैंड के पास रात को फंसे करीब 400 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया.

पिथौरागढ़ में 7 घंटे मार्ग पर फंसे रहे यात्री (Video- ETV Bharat)

एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू: दरअसल, एसडीआरएफ के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि घाट-पिथौरागढ़ मार्ग पर दिल्ली बैंड के पास देर शाम से कई यात्री फंसे हुए हैं. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक राम सिंह बोरा की अगुवाई में तत्काल मौके लिए रवाना हुई. टीम ने मार्ग पर भूस्खलन के चलते फंसे करीब 400 से ज्यादा लोगों को देर रात तक सकुशल रेस्क्यू किया.

मार्ग पर भूस्खलन से फंसे रहे यात्री: टीम ने तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान, एक बीमार व्यक्ति को बाधित मार्ग से स्ट्रेचर की मदद से निकालकर दूसरे वाहन से अस्पताल भेजा गया. वहीं, यात्री करीब 7 घंटे तक मार्ग पर फंसे रहे. वहीं, मुख्य मार्ग पर फिर से मलबा आ जाने के कारण यातायात बाधित हो गया था. जिसे जेसीबी की मदद से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है.

भारी बारिश से संपर्क मार्ग हो रहे बाधित: उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में भी कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से मार्ग बंद पड़े हैं. केदारनाथ यात्रा में भी यात्रियों को रोका जा रहा है. इसी तरह से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई जगहों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. वहीं कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में नदी नाले उफान पर बह रहे हैं और लोग चेतावनी के बाद जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. जबकि, भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग भूस्खलन से लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने घाट पिथौरागढ़ मार्ग पर दिल्ली बैंड के पास रात को फंसे करीब 400 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया.

पिथौरागढ़ में 7 घंटे मार्ग पर फंसे रहे यात्री (Video- ETV Bharat)

एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू: दरअसल, एसडीआरएफ के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि घाट-पिथौरागढ़ मार्ग पर दिल्ली बैंड के पास देर शाम से कई यात्री फंसे हुए हैं. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक राम सिंह बोरा की अगुवाई में तत्काल मौके लिए रवाना हुई. टीम ने मार्ग पर भूस्खलन के चलते फंसे करीब 400 से ज्यादा लोगों को देर रात तक सकुशल रेस्क्यू किया.

मार्ग पर भूस्खलन से फंसे रहे यात्री: टीम ने तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान, एक बीमार व्यक्ति को बाधित मार्ग से स्ट्रेचर की मदद से निकालकर दूसरे वाहन से अस्पताल भेजा गया. वहीं, यात्री करीब 7 घंटे तक मार्ग पर फंसे रहे. वहीं, मुख्य मार्ग पर फिर से मलबा आ जाने के कारण यातायात बाधित हो गया था. जिसे जेसीबी की मदद से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है.

भारी बारिश से संपर्क मार्ग हो रहे बाधित: उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में भी कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से मार्ग बंद पड़े हैं. केदारनाथ यात्रा में भी यात्रियों को रोका जा रहा है. इसी तरह से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई जगहों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. वहीं कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में नदी नाले उफान पर बह रहे हैं और लोग चेतावनी के बाद जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.