संभल/जालौन: जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. रोडवेज और प्राइवेट बस में आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई. इससे दोनों ही बसों का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में अहमदाबाद, बदायूं और दिल्ली के 30 यात्रियों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दुर्घटना में घायल 3 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना पर एसडीएम, सीओ समेत कई आला अधिकारी पहुंचे. वहीं, जालौन में हुए एक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि हेल्पर घायल हो गया.
सड़क हादसा रविवार को नखासा थाना इलाके के संभल हसनपुर मार्ग स्थित सिंहपुर गांव के पास हुआ. यहां सवारियों से भरी रोडवेज बस और निजी बस में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद घायल यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी रेस्क्यू पर जुट गए.
3 घायलों की हालत गंभीरः सूचना पर SDM संभल डॉ वंदना मिश्रा, CO असमोली कुलदीप सिंह, नखासा थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. घायलों को एम्बुलेंस एवं निजी संसाधनों से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. उधर सूचना मिलते ही CMO डॉ तरुण पाठक भी अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान अस्पताल में भी अफरा तफरी का माहौल रहा. SDM डॉ वंदना मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में 30 से 35 लोग घायल हुए हैं. इनमें 3 लोगों को स्थिति गंभीर है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद के अस्पताल भेजा गया है. इन तीनों के नाम तौसीफ (35), बदायूं, नीरज (32) संभल और उमर निवासी बदायूं है.
इन घायलों का संभल में चल रहा इलाजः अशफाक, रेहान, अयान, आमना (सभी निवासी पसुंखा मिलक), आशिक, समीर, रानी (सभी निवासी सीलमपुर, दिल्ली), निशांत शर्मा बहजोई, रेशमा दिल्ली, शाहना बदायूं, शमीम जहां मिलक खबरी बिलारी, गुड्डू बदायूं, शारदा देवी बदायूं, मुनव्वरी दिल्ली, अलीशा दिल्ली, सूफिया सरायतरीन, अरमान कबुलपुरा बदायूं, प्रमोद पनोटा कुंवर बदायूं, मदन नजफगढ़ दिल्ली, रोडवेज चालक जावेद हापुड़, शाइस्ता अहमदाबाद, उज़मा अहमदाबाद, निशार दिल्ली, जहारा पत्नी, सुहैल, राजकुमार भारतल सिरसी, प्राइवेट बस चालक अकरम.
जालौन में भीषण सड़क हादसा, एक की मौतः जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र में स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. गिट्टी से भरा एक ट्रक यमुना पुल के डिवाइडर से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक झांसी के रक्सा गांव निवासी फूल सिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि हेल्पर विपिन कुशवाहा, निवासी दतिया (मध्य प्रदेश) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों उरई से गिट्टी लोडकर इटावा की ओर जा रहे थे तभी सड़क हादसा हो गया. थाना प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि चालक के परिजनों को सूचना दे दी है, हेल्पर का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः सौरभ हत्याकांड; प्रेग्नेंसी के चलते जेल में बंद मुस्कान को अलग बैरक में किया गया शिफ्ट