ETV Bharat / bharat

'कांग्रेस ने बनाई ED, अब वही परेशान, इसे खत्म कर देना चाहिए', भुवनेश्वर में अखिलेश यादव बोले- इसकी जरूरत क्या है? - AKHILESH YADAV COMMENT ON ED

ओडिशा के भुवनेश्वर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर रखी अपनी बात.

अखिलेश यादव ने ईडी को खत्म करने की मांग की.
अखिलेश यादव ने ईडी को खत्म करने की मांग की. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 5:27 PM IST

2 Min Read

भुवनेश्वर/लखनऊ : ओडिशा के भुवनेश्वर में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेशनल हेराल्ड केस समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि ईडी जैसी एजेंसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. इस कानून को कांग्रेस ने ही बनाया था.अब वही परेशान है. उस दौरान बहुत से दलों ने इसका विरोध किया था. लोगों ने कहा था कि हो सकता है इसमें कांग्रेस खुद फंस जाए.

अखिलेश यादव ने किए जगन्नाथ पुरी के दर्शन. (Video Credit; ETV Bharat)

सपा मुखिया पत्नी डिंपल यादव के साथ ओडिशा पहुंचे. उन्होंने वहां विभिन्न पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद पत्नी समेत जगन्नाथ पुरी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे. इसके बाद वह पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान सपा मुखिया ने कहा कि आर्थिक अपराध को देखने के लिए कई संस्थाएं हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट है. ईडी की जरूरत क्या है?. इसे समाप्त कर देना चाहिए. पहले भी हम वक्फ कानून के विरोध में थे, आगे भी रहेंगे. महाराष्ट्र का कोई भी नेता जो भाजपा के खिलाफ था, वह सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स से बच नहीं पाया. नेशनल हेराल्ड का जो मुद्दा है, मुझे लगता है कि ईडी जैसा विभाग खत्म कर देना चाहिए.

भुवनेश्वर पहुंचे अखिलेश यादव. (Video Credit; ETV Bharat)

अखिलेश यादव ने कहा कि आप इन विभागों पर भरोसा नहीं कर रहे हैं. यूपी में नोटबंदी के बाद काफी रुपया निकला था. हमारे यहां तो IAS भी गायब हैं. सुनने में आया है कि वे मुख्यमंत्री के यहां रह रहे हैं. डी लिमिटेशन के बाद हम जाति जनगणना की मांग करेंगे. महिला आरक्षण भी होना है. हम इसमें तमिलनाडु के साथ हैं. वहीं सपा मुखिया ने ओडिशा में भी पार्टी को आगे बढ़ाने की बात कही.

दक्षिण भारत के मुख्यमंत्री जो इसमें कंसर्न दिखा रहे हैं. हम उनके साथ हैं. हम लोगों के खिलाफ डि लिमिटेशन हो रही है. अगर बीजीपी यूपी में डि लिमिटेशन करेगी तो वे ऐसा फार्मूला लाएंगे जो हमें और आप को भी नहीं पता होगा. हमारे यहां पहले इंजन टकराते थे, अब डिब्बे भी टकराने लगे हैं.

यह भी पढ़ें : 'शर्मनाक! मुख्यमंत्री आवास में एक भ्रष्ट IAS अधिकारी छुपा', अखिलेश यादव का CM योगी पर निशाना

भुवनेश्वर/लखनऊ : ओडिशा के भुवनेश्वर में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेशनल हेराल्ड केस समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि ईडी जैसी एजेंसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. इस कानून को कांग्रेस ने ही बनाया था.अब वही परेशान है. उस दौरान बहुत से दलों ने इसका विरोध किया था. लोगों ने कहा था कि हो सकता है इसमें कांग्रेस खुद फंस जाए.

अखिलेश यादव ने किए जगन्नाथ पुरी के दर्शन. (Video Credit; ETV Bharat)

सपा मुखिया पत्नी डिंपल यादव के साथ ओडिशा पहुंचे. उन्होंने वहां विभिन्न पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद पत्नी समेत जगन्नाथ पुरी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे. इसके बाद वह पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान सपा मुखिया ने कहा कि आर्थिक अपराध को देखने के लिए कई संस्थाएं हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट है. ईडी की जरूरत क्या है?. इसे समाप्त कर देना चाहिए. पहले भी हम वक्फ कानून के विरोध में थे, आगे भी रहेंगे. महाराष्ट्र का कोई भी नेता जो भाजपा के खिलाफ था, वह सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स से बच नहीं पाया. नेशनल हेराल्ड का जो मुद्दा है, मुझे लगता है कि ईडी जैसा विभाग खत्म कर देना चाहिए.

भुवनेश्वर पहुंचे अखिलेश यादव. (Video Credit; ETV Bharat)

अखिलेश यादव ने कहा कि आप इन विभागों पर भरोसा नहीं कर रहे हैं. यूपी में नोटबंदी के बाद काफी रुपया निकला था. हमारे यहां तो IAS भी गायब हैं. सुनने में आया है कि वे मुख्यमंत्री के यहां रह रहे हैं. डी लिमिटेशन के बाद हम जाति जनगणना की मांग करेंगे. महिला आरक्षण भी होना है. हम इसमें तमिलनाडु के साथ हैं. वहीं सपा मुखिया ने ओडिशा में भी पार्टी को आगे बढ़ाने की बात कही.

दक्षिण भारत के मुख्यमंत्री जो इसमें कंसर्न दिखा रहे हैं. हम उनके साथ हैं. हम लोगों के खिलाफ डि लिमिटेशन हो रही है. अगर बीजीपी यूपी में डि लिमिटेशन करेगी तो वे ऐसा फार्मूला लाएंगे जो हमें और आप को भी नहीं पता होगा. हमारे यहां पहले इंजन टकराते थे, अब डिब्बे भी टकराने लगे हैं.

यह भी पढ़ें : 'शर्मनाक! मुख्यमंत्री आवास में एक भ्रष्ट IAS अधिकारी छुपा', अखिलेश यादव का CM योगी पर निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.