रोहतक: शनिवार सुबह महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में मिला था. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है. कांग्रेस लगातार इसमें उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रही है. पुलिस की माने तो पहली नजर में लग रहा है कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में सांपला बस स्टैंड के पास रोहतक दिल्ली रोड के किनारे पाया गया. हिमानी नरवाल हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल रही थी. मृतका की मां ने पार्टी को हत्या का दोषी बताया है. परिवारवालों की मांग के बाद हरियाणा पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.
#WATCH | Rohtak, Haryana: Visuals from outside the residence of Himani Narwal, a Congress worker whose body was found inside a suitcase near a highway in Rohtak on 1st March. Congress leaders have a high-level investigation of the murder. pic.twitter.com/cdW6Xb7P34
— ANI (@ANI) March 2, 2025
महिला कार्यकर्ता की मां ने पार्टी पर लगाया बड़ा आरोप: मृतका हिमानी नरवाल की मां सविता ने अपनी बेटी की हत्या का जिम्मेदार पार्टी और चुनाव को ठहराया है. उन्होंने कहा, "चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली. इस वजह से उसने कुछ दुश्मन बना लिए थे. ये (अपराधी) पार्टी से भी हो सकते हैं, उसके दोस्त भी हो सकते हैं. 28 फरवरी को वह घर पर थी.हमें पुलिस स्टेशन से (घटना के बारे में) फोन आया. मेरी बेटी भूपिंदर सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के बहुत करीब थी, जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता, मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी.
#WATCH | Body of a woman Congress worker found in a suitcase | Rohtak, Haryana: Savita, mother of deceased Himani Narwal says, " ...election and party claimed my daughter's life. she made some enemies due to that. these (perpetrators) could be even from the party, they could be… pic.twitter.com/cozG3xD4gB
— ANI (@ANI) March 2, 2025
"हां, हमारे यहां पारिवारिक विवाद था, हम थोड़े डर में रहते थे. मैं अपने बेटे को यहां से बीएसएफ कैंप ले गई. मेरे बड़े बेटे की 2011 में हत्या कर दी गई. हमें कभी न्याय नहीं मिला. इसलिए मैं दूसरे बेटे की जान बचाने के लिए बीएसएफ कैंप ले गई. मेरी बेटी चुनाव के बाद पार्टी से थोड़ा निराश हो गई थी. उसने कहा कि उसे नौकरी चाहिए और वह पार्टी के लिए ज्यादा काम नहीं करना चाहती. वह पिछले 10 सालों से कांग्रेस से जुड़ी हुई थी. वह शादी करने के लिए भी राजी हो गई थी. वह शादी करने के लिए राजी हो गई थी. मैंने सुबह आशा हुड्डा को फोन किया था, लेकिन मेरा फोन रिसीव नहीं हुआ." -सविता, हिमानी नरवाल की मां
#WATCH | Body of a woman Congress worker found in a suitcase | Rohtak, Haryana: Mother of deceased Himani Narwal, Savita says, " administration is here. what will they do? they will do everything that they can. we feel that it (perpetrator) could be someone associated with… pic.twitter.com/gl6MQ2dTyo
— ANI (@ANI) March 2, 2025
कांग्रेस कार्यकर्ता हो सकता है अपराधी: हिमानी नरवाल की मां सविता ने आगे कहा, "प्रशासन यहां है. वे क्या करेंगे? वे जो कर सकते हैं, करेंगे. हमें लगता है कि अपराधी कांग्रेस पार्टी से जुड़ा कोई व्यक्ति हो सकता है. राहुल गांधी की पदयात्रा के ठीक बाद से ही वह कुछ लोगों के लिए एक दुखती रग बन गई थी. कुछ लोगों को आश्चर्य हुआ कि वह इतनी कम उम्र में इतनी जल्दी कैसे आगे बढ़ गई. यह बात आशा हुड्डा जानती थीं, बत्रा साहब और हुड्डा साहब भी जानते थे. यह बात सभी जानते थे. चुनाव के दौरान वह रात 2 बजे तक काम करती थी.आज एक बार भी वे हमारे पास नहीं आए.मैंने आशा हुड्डा को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया...मैं 27 फरवरी को शाम 4 बजे तक उनके साथ थी. उन्होंने मुझे बताया कि वे शाम 4 बजे दिल्ली के लिए निकलीं और दिल्ली बाईपास से बस पकड़ी. मैंने उस रात फिर उनसे बात की. उन्होंने मुझे बताया कि अगले दिन हुड्डा साहब का कार्यक्रम है.वे बात नहीं कर पाएंगी. उन्होंने कहा कि वे मुझे एक बार फोन करेंगी.वह फ्री है. मैंने पूरा दिन इंतजार किया लेकिन जब मैंने उसे रात में फोन किया, तो उसका नंबर बंद था. जब मैंने अगली सुबह उसे फोन किया, तो यह दो बार चालू हुआ और फिर बंद हो गया. फिर मुझे दोपहर 3 बजे पीएस से फोन आया."
#WATCH | Body of a woman Congress worker found in a suitcase | Rohtak, Haryana: Brother of deceased Himani Narwal, Jatin says, " ...there are several cctvs in our colony...the suitcase (in which the body was found) is from our own home...it (perpetrator) could be someone from the… pic.twitter.com/X232kQKuie
— ANI (@ANI) March 2, 2025
भाई ने लगाया बड़ा आरोप: हिमानी नरवाल के भाई जतिन ने कहा, "हमारी कॉलोनी में कई सीसीटीवी लगे हैं. जिस सूटकेस में शव मिला है, वो सूटकेस हमारे ही घर का है.हो सकता है कि अपराधी कांग्रेस पार्टी का कोई व्यक्ति हो. शायद किसी को उससे इतनी जल्दी ऊपर चढ़ने पर ईर्ष्या हो. मैं भी कुछ दिनों के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा था. मुझे लगता है कि प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है, अगर वे सहयोग करते तो अब तक अपराधी पकड़े जा चुके होते.कांग्रेस से अभी तक कोई भी व्यक्ति हमसे नहीं मिला है.कांग्रेस से केवल दो महिलाएं हमसे मिलने आईं.हमने आशा हुड्डा को फोन किया, लेकिन उन्होंने हमारा फोन रिसीव नहीं किया. मेरी बहन पिछले 10 सालों से पार्टी से जुड़ी थीं.वे रोहतक में अकेली रहती थीं.मैंने उनसे आखिरी बार 24 फरवरी को बात की थी.मैं सभी से अपनी बहन के लिए न्याय की गुहार लगाता हूं. मैंने अपने पिता, भाई और बहन को खो दिया है. अब केवल मैं और मेरी मां ही बची हैं.मैं हाथ जोड़कर न्याय की मांग करता हूं."
#WATCH | Body of a woman Congress worker found in a suitcase | Rohtak, Haryana: A woman who was at spot when the body was found, says, " i had come from rajasthan when i saw a crowd here. it must be a 20-22-year-old girl. her body was wrapped in a blanket and kept in the… pic.twitter.com/xoF85MFW0w
— ANI (@ANI) March 2, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आंखों-देखी: इस पूरे मामले में प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया, "मैं राजस्थान से आई थी, तभी मैंने यहां भीड़ देखी. यह 20-22 साल की लड़की होगी. उसका शव कंबल में लपेटकर सूटकेस में रखा गया था. उसकी चुन्नी मौके पर पड़ी थी." वहीं, शव मिलने वाली जगह पर मौजूद एक रेहड़ी-पटरी वाले ने कहा, "मैं 15 दिन से अपनी दुकान बंद करके अपने गांव गया हुआ था.मैं अभी-अभी वहां से लौटा था. सुबह करीब 11 बजे मैंने एक सूटकेस में लड़की की लाश देखी. यहां भीड़ जमा हो गई थी. पुलिस भी यहां आई थी. उन्होंने लाश को बाहर निकाला, उसे कंबल में लपेटा हुआ था.पुलिस वालों ने मुझे यहां रहने नहीं दिया. इसलिए मैं चला गया."
#WATCH | Body of a woman Congress worker found in a suitcase | In Rohatak, investigating officer SI Narender says, " fsl team was called once the body was found, and they collected all the needed evidence from the site. the body was identified, and the postmortem will be done. the… pic.twitter.com/kheRJQqCH4
— ANI (@ANI) March 2, 2025
एसआईटी गठन की मांग: इस मामले में रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि युवती की हत्या की जांच के लिए पुलिस स्पेशल एसआईटी का गठन करें. जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करें. हिमानी नरवाल कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी. इसके अलावा हिमानी नरवाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय रही है.
कांग्रेस ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग: वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की हत्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 11 बजे सांपला बाईपास नेशनल हाईवे नंबर 9 पर बस स्टैंड के साथ लगती दीवार के पास काले रंग के नए सूटकेस में शव मिला है. इस घटना के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही है.
"शव मिलने के बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया और उन्होंने मौके से सभी जरूरी सबूत एकत्र किए. शव की पहचान हो गई है. पोस्टमार्टम किया जाएगा. हमारे पास जो सबूत हैं और जो रिपोर्ट आएगी.दोनों तथ्यों की पुष्टि के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे. हमने प्रथम दृष्टया जो देखा उसके आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतका के परिवार के सदस्यों ने हमें बताया है कि वह कांग्रेस कार्यकर्ता थी और कानून की पढ़ाई कर रही थी. हम मामले को कई कोणों से देख रहे हैं, लेकिन हम सबूतों और रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई करेंगे." -नरेंद्र, जांच अधिकारी एसआई, रोहतक
पुलिस ने बनाई 5 टीमें: कांग्रेस महिला कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं. हिमानी के घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके. इसके साथ ही साइबर टीम उनके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन पड़ताल कर रही है, जिससे किसी संदिग्ध संपर्क या हालिया गतिविधियों का पता चल सके. हालांकि, जहां पर सूटकेस में उनका शव बरामद हुआ, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. इस कारण जांच टीम को थोड़ी परेशानी हो रही है. हालांकि मामले की जांच को लेकर टीम लगातार एक्टिव है.

जानिए कौन हैं हिमानी नरवाल: दरअसल हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थीं. वो भूपेन्द्र हुड्डा परिवार की करीबी थीं. खासकर भूपेन्द्र हुड्डा की पत्नी से उसके अच्छे संपर्क थे. पार्टी के हर बड़े कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी रहती थी. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से भी वह जुड़ी हुई थीं.