ETV Bharat / bharat

जयपुर में कार-ट्रेलर की टक्कर में 5 की मौत, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे सभी - ROAD ACCIDENT IN JAIPUR

जयपुर में मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे पर कार और ट्रेलर की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई.

जयपुर में 5 लोगों की मौत
जयपुर में 5 लोगों की मौत (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 13, 2025 at 10:00 AM IST

Updated : April 13, 2025 at 11:05 AM IST

2 Min Read

जमवारामगढ़ (जयपुर) : जमवारामगढ़ इलाके में रविवार सुबह मनोहरपुर दोसा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. कार और ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर होने से कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी घायल हुए हैं. मृतकों में एक साल का बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं. सभी मृतक एक की परिवार के बताए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ का पूरा परिवार खाटू श्याम मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहा था. इस दौरान रायसर थाना इलाके में नेकावाला टोल प्लाजा के पास हादसा हो गया. मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ के मुताबिक रविवार सुबह मनोहरपुर दोसा हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची. हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर पलटता हुआ रोड के नीचे उतर गया. साथ ही कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में बच्चे और महिला समेत पांच लोग सवार थे. शवों को बाहर निकालने के लिए काफी देर तक पुलिस और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पढे़ें. पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, गंभीर घायल को किया उदयपुर रेफर

हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी भी घायल हुए हैं, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को साइड में हटवाया और यातायात को सुचारू करवाया. वपुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

जमवारामगढ़ (जयपुर) : जमवारामगढ़ इलाके में रविवार सुबह मनोहरपुर दोसा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. कार और ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर होने से कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी घायल हुए हैं. मृतकों में एक साल का बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं. सभी मृतक एक की परिवार के बताए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ का पूरा परिवार खाटू श्याम मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहा था. इस दौरान रायसर थाना इलाके में नेकावाला टोल प्लाजा के पास हादसा हो गया. मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ के मुताबिक रविवार सुबह मनोहरपुर दोसा हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची. हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर पलटता हुआ रोड के नीचे उतर गया. साथ ही कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में बच्चे और महिला समेत पांच लोग सवार थे. शवों को बाहर निकालने के लिए काफी देर तक पुलिस और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पढे़ें. पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, गंभीर घायल को किया उदयपुर रेफर

हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी भी घायल हुए हैं, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को साइड में हटवाया और यातायात को सुचारू करवाया. वपुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : April 13, 2025 at 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.