ETV Bharat / bharat

नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटी से दो की मौत, 12 लोग घायल - ROAD ACCIDENT IN DANTEWADA

दंतेवाड़ा में ग्रामीणों को लेकर आ रही पिकअप हादसे का शिकार हो गई.

ACCIDENT IN DANTEWADA
दंतेवाड़ा में पिकअप पलटी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 12, 2025 at 5:10 PM IST

2 Min Read

दंतेवाड़ा: बस्तर के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां ग्रामीणों को लेकर आ रही पिकअप हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अरनपुर में हुआ हादसा: यह दुर्घटना अरनपुर थाना इलाके में हुई है. दुर्घटना में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई. 12 लोगों जो घायल हैं उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. पिकअप में कुल 24 लोग सवार थे. दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की तरफ से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है. उसके मुताबिक सभी ग्रामीण गोंडेरास के रहने वाले हैं. ये सभी ताड़मेटला गए थे. वहां से लौट रहे थे उस दौरान यह हादसा हुआ है.

सीआरपीएफ के डॉक्टरों ने पहुंचाई मदद: अरनपुर में जैसे ही पिकअप कोंडासांवली और कमल पोस्ट के बीच पहुंची. यह हादसा हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले सीआरपीएफ की टीम पहुंची. सीआरपीएफ के डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया. 24 में से 2 लोगों की मौत हो गई. 12 लोगों को गंभीर चोटें आई है. जबकि 10 लोग इस हादसे में मामूली रूप से घायल हुए हैं. जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.

भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में हनुमान जयंती, रूद्र हनुमान से लेकर नहरिया बाबा की महिमा जानिए

सरकारी कर्मचारियों को लोन देकर 3 करोड़ से ज्यादा की ठगी, कई बड़े बैंक और फाइनेंस कंपनियों पर आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के लिए विधेयकों पर निर्णय लेने की समय सीमा तय की

दंतेवाड़ा: बस्तर के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां ग्रामीणों को लेकर आ रही पिकअप हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अरनपुर में हुआ हादसा: यह दुर्घटना अरनपुर थाना इलाके में हुई है. दुर्घटना में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई. 12 लोगों जो घायल हैं उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. पिकअप में कुल 24 लोग सवार थे. दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की तरफ से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है. उसके मुताबिक सभी ग्रामीण गोंडेरास के रहने वाले हैं. ये सभी ताड़मेटला गए थे. वहां से लौट रहे थे उस दौरान यह हादसा हुआ है.

सीआरपीएफ के डॉक्टरों ने पहुंचाई मदद: अरनपुर में जैसे ही पिकअप कोंडासांवली और कमल पोस्ट के बीच पहुंची. यह हादसा हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले सीआरपीएफ की टीम पहुंची. सीआरपीएफ के डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया. 24 में से 2 लोगों की मौत हो गई. 12 लोगों को गंभीर चोटें आई है. जबकि 10 लोग इस हादसे में मामूली रूप से घायल हुए हैं. जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.

भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में हनुमान जयंती, रूद्र हनुमान से लेकर नहरिया बाबा की महिमा जानिए

सरकारी कर्मचारियों को लोन देकर 3 करोड़ से ज्यादा की ठगी, कई बड़े बैंक और फाइनेंस कंपनियों पर आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के लिए विधेयकों पर निर्णय लेने की समय सीमा तय की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.