दंतेवाड़ा: बस्तर के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां ग्रामीणों को लेकर आ रही पिकअप हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अरनपुर में हुआ हादसा: यह दुर्घटना अरनपुर थाना इलाके में हुई है. दुर्घटना में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई. 12 लोगों जो घायल हैं उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. पिकअप में कुल 24 लोग सवार थे. दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की तरफ से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है. उसके मुताबिक सभी ग्रामीण गोंडेरास के रहने वाले हैं. ये सभी ताड़मेटला गए थे. वहां से लौट रहे थे उस दौरान यह हादसा हुआ है.
सीआरपीएफ के डॉक्टरों ने पहुंचाई मदद: अरनपुर में जैसे ही पिकअप कोंडासांवली और कमल पोस्ट के बीच पहुंची. यह हादसा हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले सीआरपीएफ की टीम पहुंची. सीआरपीएफ के डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया. 24 में से 2 लोगों की मौत हो गई. 12 लोगों को गंभीर चोटें आई है. जबकि 10 लोग इस हादसे में मामूली रूप से घायल हुए हैं. जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.