मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में गरमाहट एक बार फिर तेज हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुंबई में आयोजित एक समारोह के दौरान उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मुंबई की दशकों की उपेक्षा उन्हीं लोगों की देन है जो सत्ता में रहे, लेकिन विकास के नाम पर ज़मीन पर कुछ नहीं उतार सके. अमित शाह महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर (MACCIA) के नए मुख्यालय के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे.
असली शिवसेना की पहचान शिंदे गुट से: शाह
अमित शाह ने कहा कि आज यह साफ हो चुका है कि असली शिवसेना कौन है, एकनाथ शिंदे ने यह सिद्ध कर दिया है कि असली शिवसेना कौन है. उन्होंने बालासाहेब के विचारों को आगे बढ़ाया है. यह राजनीतिक सत्य अब जनता ने भी स्वीकार कर लिया है.
#WATCH | Mumbai | Union Home Minister Amit Shah says, " ...we didn't use to make our own decisions; we depended on the laws made in the parliament of a different country. today, we are the fourth largest economy, and when we came to the fifth rank from the sixth, we left behind a… pic.twitter.com/K1gYQdbtqt
— ANI (@ANI) June 20, 2025
हाल ही में उद्धव ठाकरे द्वारा भाजपा और अमित शाह पर की गई तीखी टिप्पणी का जवाब देते हुए शाह ने पलटवार किया और कहा कि जिन लोगों ने सालों तक मुंबई और महाराष्ट्र पर राज किया, उन्होंने राज्य के लिए किया ही क्या?
“सत्ता का आनंद लिया, लेकिन ज़िम्मेदारी नहीं निभाई”
शाह ने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया कि वे वर्षों सत्ता में रहकर भी जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे. कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने केवल सत्ता का लाभ लिया, लेकिन विकास की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया."
उन्होंने पूछा, आप इतने साल सरकार में थे, आपने मुंबई के लिए क्या किया? धारावी जैसे क्षेत्रों में सुधार क्यों नहीं हुआ? ट्रैफिक, झुग्गी-झोपड़ी, बुनियादी ढांचे के लिए आपने क्या किया?
डबल इंजन सरकार से बदली तस्वीर
अमित शाह ने दावा किया कि मौजूदा महायुति सरकार, जिसमें एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और भाजपा की भूमिका है, राज्य को विकास के पथ पर ले जा रही है. उन्होंने कहा, अटल सेतु, कोस्टल रोड, मेट्रो, वर्ली सी लिंक जैसी परियोजनाएं जो आज जमीन पर दिख रही हैं, ये महायुति सरकार की देन हैं. विपक्ष आज इनका विरोध कर रहा है, लेकिन ये वही काम हैं जो वो खुद सत्ता में रहकर नहीं कर सके.
मुंबई को बताया भारत की आर्थिक धड़कन
अमित शाह ने कहा कि मुंबई न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश की आर्थिक राजधानी है. उन्होंने कहा, मुंबई में RBI, BSE, SEBI, बड़े कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर्स मौजूद हैं. केंद्र सरकार को सबसे ज्यादा कर राजस्व यहीं से मिलता है. ऐसे में अगर किसी ने मुंबई की अनदेखी की, तो यह एक बड़ा अपराध है.
औद्योगिक माहौल की सराहना
उन्होंने महाराष्ट्र में औद्योगिक माहौल को बेहतर बताते हुए कहा कि आज देश के सबसे बड़े उद्योग महाराष्ट्र में निवेश करना चाहते हैं. यहां निवेशकों को स्थिर सरकार, बेहतर कानून-व्यवस्था और विकास की गारंटी मिल रही है. यही वजह है कि महाराष्ट्र देश के औद्योगिक मानचित्र पर अग्रणी बना हुआ है.
विपक्ष पर सटीक प्रहार
शाह ने कहा कि जिन लोगों को आज विकास योजनाओं से दिक्कत है, वे खुद जब सत्ता में थे तब कोई पहल क्यों नहीं कर पाए? जब आपके पास अवसर था, तब आपने क्यों नहीं किया? आज जब काम हो रहा है, तो उसमें बाधा क्यों डाल रहे हैं?
यह भी पढ़ें- ओडिशा में भाजपा सरकार के एक साल पूरे, पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं की दी सौगात