नई दिल्ली: देशभर में डिजिटल अरेस्ट के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. हर रोज कोई न कोई ठगी का शिकार हो रहा है और लोगों को अपने मेहनत की कमाई गंवानी पड़ रही है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहना बेहद जरूरी है, ताकि वह स्कैमर्स के चुंगल में न फंस सकें.
इस बीच डिजिटल अरेस्ट को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आगे आया है. आरबीआई भी लोगों को ऐसे स्कैम को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ यूजर्स को इससे बचने के टिप्स भी दे रहा है.
स्कैम से सुरक्षित में मददगार हैं टिप्स
ऐसे में अगर आप भी डिजिटल अरेस्ट जैसे स्कैम से खुद को महफूज रखना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप भी इन टिप्स को फॉलो करें. ये टिप्स आपको इस तरह के स्कैम से सुरक्षित रखने के लिए काफी मददगार हैं.
RBI ने डिजिटल अरेस्ट को लेकर अपनी वेबसाइट पर वीडियो जारी किए हैं. इसके अलावा वेबसाइट कुछ पोस्ट भी डाली गई है. इनमें RBI ने लोगों से किसी भी लेनदेन को फोन पर नहीं करने के लिए कहा है. यानी कभी भी कोई लेनदेन डर की वजह से नहीं करना चाहिए.
रिजर्व बैंक ने अपनी पोस्ट में कहा है कि 'डिजिटल अर्रेस्ट' धोखे से पैसे ऐंठने का तरीका है. ऐसी कॉल से सावधान रहें! इस 90वीं वर्षगांठ पर, RBI कहता है...जानकार बनिए, सतर्क रहिए. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जनहित में जारी.
RBI की ओर से जारी टिप्स
घबराएं नहीं – डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं होती. कभी भी किसी के साथ अपनी पर्सनल या वित्तीय जानकारी का खुलासा न करें और न ही किसी को पेमेंट करें. अगर किसी के पास इस तरह की कॉल तुरंत cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें या मदद के लिए 1930 पर कॉल करें.
गौरतलब है कि आप साइबर हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. यहां पर आपको फोन की डिटेल्स शेयर करने के लिए कहा जा सकता है. यानी आप नंबर देकर भी बच सकते हैं. इससे आपको आगे होने वाले स्कैम से भी बचाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Google Pay के जरिए क्रेडिट कार्ड से कैसे करें पैमेंट और क्या हैं इसके फायदे? जानें