ETV Bharat / bharat

रेप व हत्या मामले के आरोपी का जेल के शौचालय में मिला शव, क्या है पूरा मामला? - TALOJA JAIL MAHARASHTRA

महाराष्ट्र के कल्याण में 12 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के आरोपी ने तलोजा जेल में आत्महत्या कर ली.

killed himself in Maharashtra jail
सांकेतिक तस्वीर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : April 13, 2025 at 2:49 PM IST

Updated : April 13, 2025 at 2:58 PM IST

2 Min Read

नवी मुंबई: महाराष्ट्र के कल्याण में 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में जेल में बंद विशाल गवली ने आत्महत्या कर ली. पुलिस उपायुक्त अतुल जेंडे ने जानकारी दी कि रविवार सुबह तलोजा जेल के शौचालय में आत्महत्या की. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जे.जे. अस्पताल भेज दिया गया है. विशाल करीब चार महीने से जेल में बंद था.

नाबालिग की हत्या का क्या था मामला: दिसंबर 2024 में कल्याण पूर्व इलाके के चक्की नाका इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की अपने घर से निकली थी. विशाल गवली की नज़र उस पर पड़ी. वह उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले आया. वहां उसने कथित रूप से दुष्कर्म किया. उसके बाद हत्या कर दी, ताकि घटना का पता न चले. हत्या करने के बाद लड़की के शव को एक बैग में भरकर रख दिया.

शव को ठिकाने लगायाः विशाल की पत्नी बैंक में काम करती थी. शाम को वह घर आई. विशाल ने उसे घटना के बारे में बताई. विशाल ने अपनी पत्नी की मदद से रात में घर पर ही शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. शव को एक बैग में भरकर रख दिया. इसके बाद विशाल ने अपने रिक्शा चालक दोस्त को घर बुलाया. शव वाला बैग रिक्शा में रखा और बापगांव कब्रिस्तान इलाके के जंगल में फेंक दिया.

कैसे हुआ था गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसका पता लगाया और गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में कहा गया कि विशाल और उसकी पत्नी को कड़ी सजा दी जाए. इस घटना से पहले भी विशाल पर कुल आठ गंभीर मामले दर्ज थे. इनमें अभद्रता, अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न, चोरी, हत्या का प्रयास, निर्वासन आदेश का उल्लंघन आदि शामिल हैं. नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या से पहले वह जमानत पर बाहर आया था.

महिलाओं ने निकाला था मार्च: हत्या की घटना के बाद महिला संगठनों और सामाजिक संगठनों ने विशाल गवली को फांसी देने की मांग को लेकर कल्याण और डोंबिवली शहरी इलाकों में मार्च निकाला था. सामाजिक संगठनों ने चेतावनी दी थी कि जब तक विशाल गवली को फांसी नहीं दी जाती, तब तक ये विरोध मार्च जारी रहेंगे.

इसे भी पढ़ेंः

नवी मुंबई: महाराष्ट्र के कल्याण में 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में जेल में बंद विशाल गवली ने आत्महत्या कर ली. पुलिस उपायुक्त अतुल जेंडे ने जानकारी दी कि रविवार सुबह तलोजा जेल के शौचालय में आत्महत्या की. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जे.जे. अस्पताल भेज दिया गया है. विशाल करीब चार महीने से जेल में बंद था.

नाबालिग की हत्या का क्या था मामला: दिसंबर 2024 में कल्याण पूर्व इलाके के चक्की नाका इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की अपने घर से निकली थी. विशाल गवली की नज़र उस पर पड़ी. वह उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले आया. वहां उसने कथित रूप से दुष्कर्म किया. उसके बाद हत्या कर दी, ताकि घटना का पता न चले. हत्या करने के बाद लड़की के शव को एक बैग में भरकर रख दिया.

शव को ठिकाने लगायाः विशाल की पत्नी बैंक में काम करती थी. शाम को वह घर आई. विशाल ने उसे घटना के बारे में बताई. विशाल ने अपनी पत्नी की मदद से रात में घर पर ही शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. शव को एक बैग में भरकर रख दिया. इसके बाद विशाल ने अपने रिक्शा चालक दोस्त को घर बुलाया. शव वाला बैग रिक्शा में रखा और बापगांव कब्रिस्तान इलाके के जंगल में फेंक दिया.

कैसे हुआ था गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसका पता लगाया और गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में कहा गया कि विशाल और उसकी पत्नी को कड़ी सजा दी जाए. इस घटना से पहले भी विशाल पर कुल आठ गंभीर मामले दर्ज थे. इनमें अभद्रता, अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न, चोरी, हत्या का प्रयास, निर्वासन आदेश का उल्लंघन आदि शामिल हैं. नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या से पहले वह जमानत पर बाहर आया था.

महिलाओं ने निकाला था मार्च: हत्या की घटना के बाद महिला संगठनों और सामाजिक संगठनों ने विशाल गवली को फांसी देने की मांग को लेकर कल्याण और डोंबिवली शहरी इलाकों में मार्च निकाला था. सामाजिक संगठनों ने चेतावनी दी थी कि जब तक विशाल गवली को फांसी नहीं दी जाती, तब तक ये विरोध मार्च जारी रहेंगे.

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : April 13, 2025 at 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.