शिलांग: मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा किया है. जिसके मुताबिक, मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी राज कुशवाह ने हत्या की साजिश रची थी. ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सियम ने गुरुवार को राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या को पूर्व नियोजित साजिश करार दिया.
पत्रकारों से बात करते हुए एसपी सियम ने कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के पहलू को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "राजा की हत्या के पीछे राज ही मास्टरमाइंड है. उसने साजिश रची और राजा की पत्नी सोनम ने पूरे मामले में उसका साथ दिया."
मेघालय पुलिस के अनुसार, राज ने इसी साल फरवरी में सोनम को गायब करने की योजना बनाई थी. पहली योजना उसे नदी में डुबोने की थी. दूसरी योजना में एक महिला की लाश को सोनम की स्कूटी के साथ जलाना था, ताकि सभी को लगे कि सोनम मर चुकी है. हालांकि, वह इसमें कामयाब नहीं हुआ और 11 मई को सोनम ने राजा रघुवंशी से शादी कर ली.
#WATCH | Raja Raghuvanshi Murder case | " now that meghalaya's name has been cleared and our police's efficiency has been proven, more tourists are flocking to meghalaya... we have a police force that could solve such a sensational murder case in 7 days," says meghalaya tourism… pic.twitter.com/7BeogA9q1V
— ANI (@ANI) June 13, 2025
पुलिस के अनुसार, शादी के कुछ दिनों बाद दंपती ने असम के गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर का दौरा किया. इस बीच, राज के तीन दोस्त - विशाल, आनंद और आकाश, जिनमें से एक राज का चचेरा भाई है - 19 मई को ही गुवाहाटी पहुंच गए थे. तीनों ने पहले गुवाहाटी में राजा को मारने की साजिश रची थी, लेकिन सफल नहीं हुए. इसके बाद सोनम ने खुद राजा की हत्या की साजिश को सोहरा (चेरापूंजी) में अंजाम देने का सुझाव दिया. इसके बाद आरोपी फिर से वहां पहुंचे.
एसपी सियम के अनुसार, 23 मई को सभी आरोपी सोहरा में एक पार्किंग स्थल पर मिले. वहां तीनों ने राजा की हत्या कर दी और उसकी लाश खाई में फेंक दी. इस अपराध के दौरान सोनम भी मौजूद थी. हत्या करने के बाद दोपहर करीब 2:18 बजे सभी आरोपी घटनास्थल से भाग गए. सोनम ने अपनी रेनकोट आकाश को थमा दी ताकि वह उसकी शर्ट पर लगे खून के धब्बों को छिपा सके. इसके बाद सोनम घटनास्थल से स्कूटी लेकर निकल गई और बाद में एवी पॉइंट पर रेनकोट उतार दिया.
एसपी के मुताबिक, इसके बाद आकाश ने सोनम को पीछे बैठाकर स्कूटी चलाना शुरू कर दिया. इस स्कूटी को राजा ने किराए पर बुक की थी. बाद में आनंद ने स्कूटी को सोहरा बॉर्डर के पास फेंक दिया. पुलिस जांच में पता चला कि आकाश की शर्ट पर खून के धब्बे पाए गए थे. रेनकोट उतारने के बाद सोनम ने स्थानीय स्टैंड से टैक्सी ली. उसने बुर्का पहना था जिसे विशाल ने राज के जरिये मंगवाया था.
कई राज्यों से होते हुए भागे आरोपी
मेघालय पुलिस के मुताबिक, आरोपी बस के जरिये गुवाहाटी से सिलीगुड़ी पहुंचे. फिर पटना, आरा और लखनऊ से होते हुए इंदौर आ गए. जब आरोपियों को एहसास हुआ कि पुलिस ने उन्हें पहचान लिया है, तो राज ने कथित तौर पर सोनम को इंदौर छोड़ने के लिए कहा. एसपी सियम ने कहा कि राज ने घबराहट में सोनम को फोन किया और उसे अपने परिवार से संपर्क करने और झूठा दावा करने को कहा कि वह अपहरणकर्ताओं से बच गई है.
एसपी सियम ने कहा कि सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है.
इस बीच, पूर्वी रेंज के डीआईजी डेविस एनआर मारक ने पुष्टि की कि सोनम ने साजिश में अपनी भूमिका कबूल कर ली है. हालांकि, साजिश किसने रची, इसका सवाल अभी भी अनसुलझा है.
मारक ने कहा, "सोनम ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है, लेकिन वह राज कुशवाह को मास्टरमाइंड बता रही है. राज ने बदले में आरोप से इनकार किया और सोनम की ओर इशारा किया. हमारी जांच मुख्य संदिग्ध के रूप में उन दोनों पर ही केंद्रित है."
यह भी पढ़ें- मेघालय हनीमून कांड- शादी के बाद भी क्यों नहीं संंबंध बनाना चाहती थी सोनम, मेघालय पुलिस ने कमाख्या मंदिर वाला खोला राज