नई दिल्ली: भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को समर्पित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में पूरे देश भर में रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उत्सव देखने को मिल रहा है. भारतीय रेल द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कश्मीर से कन्याकुमारी व गुजरात से असम तक के रेलवे स्टेशनों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है, जो वीर सैनिकों के सम्मान में देश की एकजुटता का प्रतीक बना है.
रेलवे परिसर इन दिनों देशभक्ति के गीतों व सजीव रंगों से सराबोर नजर आए. स्टेशनों पर लगी बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े दृश्य व राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत संदेश चलाए गए, जिससे यात्रियों के मन में सेना व देश के प्रति सम्मान की भावना और अधिक गहराई से घर कर गई है.

भारतीय रेलवे ने न केवल सजावट व प्रदर्शन के जरिए इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाया, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा यात्रा का भी भव्य आयोजन किया. इन यात्राओं ने देशवासियों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. साथ ही यह दिखाया कि भारतवासी अपने वीर सैनिकों के सम्मान में हर कदम पर साथ हैं.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया गया, जिनमें कलाकारों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की कहानी को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया. इन प्रस्तुतियों ने आम जनता को न सिर्फ जानकारी दी, बल्कि सेना के बलिदान के प्रति भावनात्मक जुड़ाव भी मजबूत किया.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ उस न्यायिक संकल्प की परिणति है, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने लिया. यह अभियान केवल सैन्य कार्रवाई ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक गाथा बन चुका है, जो आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति व कर्तव्यपरायणता का पाठ पढ़ाएगा. भारतीय रेल की यह पहल दर्शाती है कि राष्ट्र की सुरक्षा व गौरव के प्रतीक सैनिकों के लिए देश का हर नागरिक सम्मान और गर्व से भर उठा है. ये आयोजन इस बात का प्रमाण है कि भारत न केवल युद्धभूमि में बल्कि जनमानस भी अपने सैनिकों के साथ खड़ा है.
यह भी पढ़ें-
- ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय वायु सेना ने मात्र 23 मिनट में पूरा किया मिशन, पाकिस्तान की चीनी वायु रक्षा प्रणाली को किया जाम
- '4000 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए...', हर्ष गोयनका की भारतीय नागरिकों से तुर्की-अजरबैजान की यात्रा बायकॉट करने की अपील
- तुर्की के सेब नहीं खरीदेंगे, पाकिस्तान का साथ देने से नाराज साहिबाबाद मंडी के व्यापारियों का ऐलान