रेलवे का दीवाली गिफ्ट: अब घर बैठे कंफर्म टिकट की तारीख बदल सकेंगे, नहीं देना होगा कोई शुल्क, मिनटों में होगा काम
रेलवे नए-नए प्रयोग करते रहता है. उसकी मंशा है कि यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक हो और पैसे भी ज्यादा खर्च ना हो.

Published : October 8, 2025 at 8:43 AM IST
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने जब से सत्ता संभाली है, तभी से भारतीय रेलवे में अमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जहां देश की जनता को अब नई ट्रेनों की सौगात मिल रही है, वहीं, ऐसी जगह भी रेल पहुंच रही है, जहां नामुमकिन माना जाता था. अभी हाल ही में मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों को भी ट्रेन की सुविधा दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लेने जा रहा है.
ट्रेनों में बहुत भीड़ रहती है. ऐसा लगता है मानों सारा देश की यात्रा पर निकल पड़ा है. ऐसे में ऐन वक्त पर कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है. यात्री चाहकर भी टिकट नहीं लेते. वहीं, कुछ लोग भाग्य के भरोसे टिकट लेते हैं और सोचते हैं उनकी टिकट कंफर्म हो जाएगी. इसमें बहुत सारा पैसा टिकट लेने में चला जाता है.
कंफर्म टिकट को लेकर होगा बड़ा फैसला
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रेलवे अब यात्रियों की कंफर्म टिकट की तारीख को लेकर बड़ा फैसला करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अब कंफर्म टिकट की तारीख को भी बदलने का मौका मिलेगा. सबसे अच्छी यह है कि इसके लिए अलग से कोई पैसा भी नहीं देना पड़ेगा.
ऐसे समझिए कि आपको अगले महीने नवंबर की 10 तारीख को हैदराबाद से लखनऊ जाना है और आपके पास कंफर्म टिकट भी है. अचानक से आपको कोई जरूरी काम आ जाता है और आपको अपनी यात्रा को आगे बढ़ाना पड़ता है. इसके लिए आपको टिकट कैंसिल कराने और नया टिकट लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसी कंफर्म टिकट पर आप उस तारीख को यात्रा कर सकते हैं, जब आपको जाना है. यह सब काम ऑनलाइन होगा.
अभी यह है नियम
भारतीय रेलवे के मुताबिक अभी तक आप पहले यह टिकट कैंसिल करवाइये और उसके बाद नई तारीख का टिकट लीजिए. यानि कि सारा प्रॉसेस दोबारा करना होगा. आपके पैसे भी कटेंगे और दिक्कतों का सामना अलग से करना होगा. यह भी टेंशन रहती है कि कंफर्म टिकट मिलेगी भी या नहीं.
रेलवे रि-शेड्यूलिंग का बना रहा प्लान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एनडीटीवी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे कंफर्म टिकट की रि-शेड्यूलिंग को लेकर एक प्लान बना रहा है. जो यात्रियों को काफी राहत देने वाला होगा. रेल मंत्री ने कहा कि सारा प्रॉसेस ऑनलाइन होगा और इसके लिए अलग से कोई चार्ज भी नहीं देना होगा. अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
नए साल से मिलेगी सौगात
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अभी यह सुविधा फौरन तो नहीं मिलेगी. इस पर काम शुरू होगा. अभी टिकट कैंसिल कराकर नई डेट का टिकट लेना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अगले साल 2026 में यह सुविधा लागू की जाएगी. इससे यात्रियों का पैसा भी बचेगा और मनचाही तारीख पर यात्रा भी कर सकेंगे.
उपलब्धता के आधार पर मिलेगा टिकट
अश्विनी वैष्णव ने इस बात को भी साफ कर दिया कि कंफर्म टिकट के बदले यह जरूरी नहीं कि यात्रियों को नया टिकट कंफर्म ही मिले. यह सब उपलब्धता के आधार पर ही निर्भर करेगा. वहीं, किराए में जो अंतर आएगा वह भी भरना होगा.
कंफर्म टिकट की महत्वपूर्ण बातें भी जानिए
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अगर कोई शख्स AC फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट कैंसिल करवाता है तो उसे करीब 240 रुपये + जीएसटी समेत पेमेंट करना होता है. वहीं, एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास का टिकट कैंसिल कराने पर 200 रुपये + जीएसटी समेत भुगतान करना होता है. एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 एकॉनमी क्लास का टिकट रद्द कराने पर 180 रुपये + जीएसटी समेत चार्ज देना होगा. बात स्लीपर क्लास की करें तो टिकट कैंसिल कराने पर 120 रुपये + जीएसटी समेत पेमेंट करना पड़ता है.
पढ़ें: IRCTC अकाउंट को आधार से कार्ड से करें लिंक, वरना जनरल टिकट मिलना भी हो जाएगा मुश्किल
नई दिल्ली-पटना और साबरमती-गुड़गांव रूट पर दो वंदे भारत ट्रेनें शुरू, जानें टाइम टेबल
अब आपके 'सुझावों' पर ट्रेनों में बढ़ायी जाएगी सुविधाएं! रेलवे का 'अमृत संवाद' अभियान

