ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी का मैसेज क्लियर है!, हरियाणा के नेताओं से बोले - गुटबाज़ी नहीं चलेगी, ईमानदारी से करो काम - RAHUL GANDHI MEETING IN CHANDIGARH

राहुल गांधी ने संगठन को लेकर आज चंडीगढ़ पहुंचकर हरियाणा कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की और कांग्रेस नेताओं को साफ शब्दों में संदेश दिया.

Rahul Gandhi Meeting with Haryana Congress Leaders in Chandigarh Showed strictness regarding factionalism
राहुल गांधी का हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को डायरेक्ट संदेश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 4, 2025 at 4:58 PM IST

6 Min Read

चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज चंडीगढ़ पहुंचकर हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पूरे संगठन को लेकर चर्चा की और गुटबाज़ी को लेकर सख्ती दिखाई. उन्होंने हरियाणा के सीनियर कांग्रेस नेताओं को संदेश देते हुए कहा कि सबका साथ जरूरी है, ऐसे में गुटबाज़ी और मनमुटाव से दूर रहें.

राहुल गांधी ने की बैठक : राहुल गांधी ने करीब 3 घंटे तक चंडीगढ़ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में 'संगठन सृजन कार्यक्रम' के तहत राज्य के नेताओं और ऑब्जर्वरों की मीटिंग ली. बैठक में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, बीरेंद्र सिंह, सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, अजय सिंह यादव, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और अशोक तंवर भी मौजूद थे. बैठक के दौरान राहुल गांधी ने सभी वरिष्ठ नेताओं से संगठन को लेकर फीडबैक लिया.

Rahul Gandhi Meeting with Haryana Congress Leaders in Chandigarh Showed strictness regarding factionalism
कांग्रेस नेताओं से बात करते राहुल गांधी (AICC)

गुजरात में संगठन चयन के अनुभवों को साझा किया : राहुल गांधी ने बाद में एआईसीसी और पीसीसी ऑब्जर्वरों के साथ भी बैठक की है. कांग्रेस ने जिला कांग्रेस अध्यक्षों को बनाने के लिए ऑब्जर्वर तैनात किए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि सभी ऑब्जर्वर पूरी ईमानदारी के साथ जिला कार्यकारिणी का चयन करें. राहुल गांधी ने गुजरात में संगठन चयन के अनुभवों को साझा किया.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2025/24308850_rahul-gandhi-meeting-with-haryana-congress-leaders-in-chandigarh-showed-strictness-regarding-factionalism_4.jpg
कांग्रेस नेताओं से लिया फीडबैक (AICC)

राहुल गांधी का डायरेक्ट संदेश : हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने राहुल गांधी की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान माना कि हरियाणा में कांग्रेस को गुटबाज़ी का खामियाजा उठाना पड़ा है जिसके चलते पिछले 11 सालों से हरियाणा में कांग्रेस का संगठन नहीं है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने साफ संदेश दिया है कि राज्य में गुटबाज़ी नहीं होनी चाहिए और ऑब्जर्वरों को भी पूरी ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी सीनियर नेताओं का साथ जरूरी है, ऐसे में सभी मनमुटाव से दूर रहें.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2025/24308850_rahul-gandhi-meeting-with-haryana-congress-leaders-in-chandigarh-showed-strictness-regarding-factionalism_4.jpg
कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते राहुल गांधी (AICC)

30 जून तक जिलाध्यक्षों के नाम भेजे जाएंगे : बीके हरिप्रसाद ने आगे बताया कि 30 जून तक आब्जर्वर जिला अध्यक्षों के लिए उम्मीदवारों के नाम हाईकमान को भेज देंगे. दस जून से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हर जिले में 6 लोगों का पैनल बनेगा। 35 से 55 साल के लोग जिला अध्यक्ष बन सकते हैं. कांग्रेस पार्टी राज्य में महिलाओं पर फोकस करते हुए जिला अध्यक्ष बनाने में महिलाओं को तवज्जो देगी.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2025/24308850_rahul-gandhi-meeting-with-haryana-congress-leaders-in-chandigarh-showed-strictness-regarding-factionalism_4.jpg
राहुल गांधी से मिलते दीपेंद्र हुड्डा (AICC)

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बनने के मानदंड

  • जिलाध्यक्ष बनने के लिए उम्र 35 से 55 वर्ष होनी चाहिए.
  • 5 साल लगातार संगठन में काम करने का अनुभव होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की साफ छवि होनी चाहिए.
  • किसी भी तरह की गुटबाजी से दूर रहने वालों को तरजीह दी जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष के नाम पर साधी चुप्पी : उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साफ निर्देश है कि जो भी आब्जर्वर जिले में जाए, उसी जिले से संबंधित नेताओं से बात करें, किसी अन्य जिले के नेता से बात नहीं करे. संगठन ना होने का खामियाजा पार्टी को विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ा है. वहीं जब बीके हरिप्रसाद से हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2025/24308850_rahul-gandhi-meeting-with-haryana-congress-leaders-in-chandigarh-showed-strictness-regarding-factionalism_4.jpg
बैठक में राहुल गांधी (AICC)

बैठक पर उदयभान ने क्या कहा ? : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदय भान ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी ने आज कई बैठकें की है. आज गौरवपूर्ण दिवस था. राहुल गांधी ने टाइट शेड्यूल होने के बावजूद हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को पूरा समय दिया. राहुल गांधी का आना ये दिखाता है की कांग्रेस संगठन को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. ये साल कांग्रेस के संगठन बनाने का साल है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2025/24308850_rahul-gandhi-meeting-with-haryana-congress-leaders-in-chandigarh-showed-strictness-regarding-factionalism_4.jpg
संगठन सृजन अभियान (AICC)

कुमारी शैलजा ने क्या कहा ? : सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी ने संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए हैं. संगठन निर्माण को लेकर हुई देरी पर उन्होंने कहा कि ये जगजाहिर बात है कि इसमें देरी हुई है. हम भी बार-बार ये बात उठाते रहे हैं, लेकिन देर आए दुरुस्त आए. अब राहुल गांधी आए हैं तो हमारा संगठन बन जाएगा. वहीं बीरेंद्र सिंह ने बोलते हुए कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस का संगठन खड़ा हो जाएगा तो राज्य में पार्टी मजबूत स्थिति में आ जाएगी.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2025/24308850_rahul-gandhi-meeting-with-haryana-congress-leaders-in-chandigarh-showed-strictness-regarding-factionalism_4.jpg
राहुल गांधी ने सभी को दिया मैसेज (AICC)

हरियाणा में पिछले 11 सालों से संगठन नहीं : हरियाणा में पिछले 11 सालों से कांग्रेस का कोई संगठन नहीं है और उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी के दौरे के बाद हरियाणा राज्य में संगठन बनकर तैयार हो पाएगा. संगठन ना बन पाने की सबसे बड़ी वजह गुटबाज़ी है. सीनियर नेताओं की गुटबाज़ी का खामियाज़ा पार्टी को पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भी उठाना पड़ा और बीजेपी तीसरी बार सत्ता पर काबिज़ होने में कामयाब रही.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2025/24308850_rahul-gandhi-meeting-with-haryana-congress-leaders-in-chandigarh-showed-strictness-regarding-factionalism_4.jpg
भूपेंद्र हुड्डा ने किया स्वागत (AICC)

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प : वहीं राहुल गांधी के आज पहुंचने से पहले ही कांग्रेस दफ्तर के पास एंट्री को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उन्हें धक्का मारा है जिसके बाद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहसबाज़ी देखने को मिली है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद की "ऑटो गर्ल" सोनाली तानों से नहीं डरी, पिता की मौत के बाद चला रही ऑटो, वकील बनने का है ख्वाब

ये भी पढ़ें : रबड़ की तरह यहां हिलते हैं पत्थर, "डांसिंग स्टोन ऑफ हरियाणा" को देख आप भी रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी की बेटी इशिता सांगवान उड़ाएंगी फाइटर प्लेन, ट्रेनिंग लेने जाएंगी हैदराबाद, परिवार ने बांटी मिठाई

चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज चंडीगढ़ पहुंचकर हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पूरे संगठन को लेकर चर्चा की और गुटबाज़ी को लेकर सख्ती दिखाई. उन्होंने हरियाणा के सीनियर कांग्रेस नेताओं को संदेश देते हुए कहा कि सबका साथ जरूरी है, ऐसे में गुटबाज़ी और मनमुटाव से दूर रहें.

राहुल गांधी ने की बैठक : राहुल गांधी ने करीब 3 घंटे तक चंडीगढ़ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में 'संगठन सृजन कार्यक्रम' के तहत राज्य के नेताओं और ऑब्जर्वरों की मीटिंग ली. बैठक में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, बीरेंद्र सिंह, सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, अजय सिंह यादव, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और अशोक तंवर भी मौजूद थे. बैठक के दौरान राहुल गांधी ने सभी वरिष्ठ नेताओं से संगठन को लेकर फीडबैक लिया.

Rahul Gandhi Meeting with Haryana Congress Leaders in Chandigarh Showed strictness regarding factionalism
कांग्रेस नेताओं से बात करते राहुल गांधी (AICC)

गुजरात में संगठन चयन के अनुभवों को साझा किया : राहुल गांधी ने बाद में एआईसीसी और पीसीसी ऑब्जर्वरों के साथ भी बैठक की है. कांग्रेस ने जिला कांग्रेस अध्यक्षों को बनाने के लिए ऑब्जर्वर तैनात किए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि सभी ऑब्जर्वर पूरी ईमानदारी के साथ जिला कार्यकारिणी का चयन करें. राहुल गांधी ने गुजरात में संगठन चयन के अनुभवों को साझा किया.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2025/24308850_rahul-gandhi-meeting-with-haryana-congress-leaders-in-chandigarh-showed-strictness-regarding-factionalism_4.jpg
कांग्रेस नेताओं से लिया फीडबैक (AICC)

राहुल गांधी का डायरेक्ट संदेश : हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने राहुल गांधी की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान माना कि हरियाणा में कांग्रेस को गुटबाज़ी का खामियाजा उठाना पड़ा है जिसके चलते पिछले 11 सालों से हरियाणा में कांग्रेस का संगठन नहीं है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने साफ संदेश दिया है कि राज्य में गुटबाज़ी नहीं होनी चाहिए और ऑब्जर्वरों को भी पूरी ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी सीनियर नेताओं का साथ जरूरी है, ऐसे में सभी मनमुटाव से दूर रहें.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2025/24308850_rahul-gandhi-meeting-with-haryana-congress-leaders-in-chandigarh-showed-strictness-regarding-factionalism_4.jpg
कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते राहुल गांधी (AICC)

30 जून तक जिलाध्यक्षों के नाम भेजे जाएंगे : बीके हरिप्रसाद ने आगे बताया कि 30 जून तक आब्जर्वर जिला अध्यक्षों के लिए उम्मीदवारों के नाम हाईकमान को भेज देंगे. दस जून से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हर जिले में 6 लोगों का पैनल बनेगा। 35 से 55 साल के लोग जिला अध्यक्ष बन सकते हैं. कांग्रेस पार्टी राज्य में महिलाओं पर फोकस करते हुए जिला अध्यक्ष बनाने में महिलाओं को तवज्जो देगी.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2025/24308850_rahul-gandhi-meeting-with-haryana-congress-leaders-in-chandigarh-showed-strictness-regarding-factionalism_4.jpg
राहुल गांधी से मिलते दीपेंद्र हुड्डा (AICC)

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बनने के मानदंड

  • जिलाध्यक्ष बनने के लिए उम्र 35 से 55 वर्ष होनी चाहिए.
  • 5 साल लगातार संगठन में काम करने का अनुभव होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की साफ छवि होनी चाहिए.
  • किसी भी तरह की गुटबाजी से दूर रहने वालों को तरजीह दी जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष के नाम पर साधी चुप्पी : उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साफ निर्देश है कि जो भी आब्जर्वर जिले में जाए, उसी जिले से संबंधित नेताओं से बात करें, किसी अन्य जिले के नेता से बात नहीं करे. संगठन ना होने का खामियाजा पार्टी को विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ा है. वहीं जब बीके हरिप्रसाद से हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2025/24308850_rahul-gandhi-meeting-with-haryana-congress-leaders-in-chandigarh-showed-strictness-regarding-factionalism_4.jpg
बैठक में राहुल गांधी (AICC)

बैठक पर उदयभान ने क्या कहा ? : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदय भान ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी ने आज कई बैठकें की है. आज गौरवपूर्ण दिवस था. राहुल गांधी ने टाइट शेड्यूल होने के बावजूद हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को पूरा समय दिया. राहुल गांधी का आना ये दिखाता है की कांग्रेस संगठन को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. ये साल कांग्रेस के संगठन बनाने का साल है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2025/24308850_rahul-gandhi-meeting-with-haryana-congress-leaders-in-chandigarh-showed-strictness-regarding-factionalism_4.jpg
संगठन सृजन अभियान (AICC)

कुमारी शैलजा ने क्या कहा ? : सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी ने संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए हैं. संगठन निर्माण को लेकर हुई देरी पर उन्होंने कहा कि ये जगजाहिर बात है कि इसमें देरी हुई है. हम भी बार-बार ये बात उठाते रहे हैं, लेकिन देर आए दुरुस्त आए. अब राहुल गांधी आए हैं तो हमारा संगठन बन जाएगा. वहीं बीरेंद्र सिंह ने बोलते हुए कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस का संगठन खड़ा हो जाएगा तो राज्य में पार्टी मजबूत स्थिति में आ जाएगी.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2025/24308850_rahul-gandhi-meeting-with-haryana-congress-leaders-in-chandigarh-showed-strictness-regarding-factionalism_4.jpg
राहुल गांधी ने सभी को दिया मैसेज (AICC)

हरियाणा में पिछले 11 सालों से संगठन नहीं : हरियाणा में पिछले 11 सालों से कांग्रेस का कोई संगठन नहीं है और उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी के दौरे के बाद हरियाणा राज्य में संगठन बनकर तैयार हो पाएगा. संगठन ना बन पाने की सबसे बड़ी वजह गुटबाज़ी है. सीनियर नेताओं की गुटबाज़ी का खामियाज़ा पार्टी को पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भी उठाना पड़ा और बीजेपी तीसरी बार सत्ता पर काबिज़ होने में कामयाब रही.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2025/24308850_rahul-gandhi-meeting-with-haryana-congress-leaders-in-chandigarh-showed-strictness-regarding-factionalism_4.jpg
भूपेंद्र हुड्डा ने किया स्वागत (AICC)

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प : वहीं राहुल गांधी के आज पहुंचने से पहले ही कांग्रेस दफ्तर के पास एंट्री को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उन्हें धक्का मारा है जिसके बाद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहसबाज़ी देखने को मिली है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद की "ऑटो गर्ल" सोनाली तानों से नहीं डरी, पिता की मौत के बाद चला रही ऑटो, वकील बनने का है ख्वाब

ये भी पढ़ें : रबड़ की तरह यहां हिलते हैं पत्थर, "डांसिंग स्टोन ऑफ हरियाणा" को देख आप भी रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी की बेटी इशिता सांगवान उड़ाएंगी फाइटर प्लेन, ट्रेनिंग लेने जाएंगी हैदराबाद, परिवार ने बांटी मिठाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.