ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों से की मुलाकात - RAHUL GANDHI POONCH VISIT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित लोगों से मिलकर उनके बारे में हालचाल जाना.

RAHUL GANDHI POONCH VISIT
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2025 at 10:54 AM IST

Updated : May 24, 2025 at 11:41 AM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच वह प्रभावित लोगों से मिले और उनका हालचाल जाना. लोगों ने अपनी समस्याओं को उनके माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का आग्रह किया.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ के अपने दौरे पर राहुल गांधी ने कहा, 'यह एक बड़ी त्रासदी थी और कई लोगों की जान चली गई. बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. मैंने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की. उन्होंने मुझसे इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का अनुरोध किया है और मैं ऐसा करूंगा.'

कांग्रेस के बड़े नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी 24 मई को पुंछ का दौरा करेंगे. वह पिछले दिनों पाकिस्तानी गोलाबारी के दौरान प्रभावित हुए परिवारों से मिलेंगे. इससे पहले उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने के लिए 25 अप्रैल को श्रीनगर का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को राहुल गांधी के दौरे की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा, 'हां, वह पुंछ जाएंगे. मैं इसकी पहल करने के लिए टीएमसी का शुक्रगुजार हूं. उनके पांच सदस्य यहां सड़क मार्ग से आए. उन्होंने पुंछ का दौरा किया और अब वे राजौरी में हैं. इसके बाद जम्मू जाएंगे. यह अच्छी बात है कि वे यहां आए और लोगों की बात सुन रहे हैं. ऐसे मुश्किल घड़ी में कुछ लोग हमारे साथ हैं.

जम्मू-कश्मीर के सीएम ने जनता से जुड़ने और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लोगों की बात सुनने और उनके मुद्दों पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, 'एक निर्वाचित सरकार या लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों का यह कर्तव्य है कि वे जितना संभव हो सके लोगों तक पहुंचें, उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुनें और उन्हें हल करने का प्रयास करें.

हमने कभी नहीं कहा कि सभी मुद्दों का एक साथ समाधान हो जाएगा. लेकिन हमने यह जरूर कहा है कि हम जितना संभव हो सके सभी की बात सुनेंगे और उस पर काम करने की कोशिश करेंगे. मैं बिल्कुल वैसा ही कर रहा हूं.'

जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले हाल ही में पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान प्रभावित हुए हैं. पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से बिना उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसके कारण स्थानीय लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा और उनकी आजीविका के साधन खत्म हो गए.

ये भी पढ़ें- राहुल 24 मई को पुंछ जाएंगे, पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच वह प्रभावित लोगों से मिले और उनका हालचाल जाना. लोगों ने अपनी समस्याओं को उनके माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का आग्रह किया.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ के अपने दौरे पर राहुल गांधी ने कहा, 'यह एक बड़ी त्रासदी थी और कई लोगों की जान चली गई. बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. मैंने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की. उन्होंने मुझसे इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का अनुरोध किया है और मैं ऐसा करूंगा.'

कांग्रेस के बड़े नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी 24 मई को पुंछ का दौरा करेंगे. वह पिछले दिनों पाकिस्तानी गोलाबारी के दौरान प्रभावित हुए परिवारों से मिलेंगे. इससे पहले उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने के लिए 25 अप्रैल को श्रीनगर का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को राहुल गांधी के दौरे की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा, 'हां, वह पुंछ जाएंगे. मैं इसकी पहल करने के लिए टीएमसी का शुक्रगुजार हूं. उनके पांच सदस्य यहां सड़क मार्ग से आए. उन्होंने पुंछ का दौरा किया और अब वे राजौरी में हैं. इसके बाद जम्मू जाएंगे. यह अच्छी बात है कि वे यहां आए और लोगों की बात सुन रहे हैं. ऐसे मुश्किल घड़ी में कुछ लोग हमारे साथ हैं.

जम्मू-कश्मीर के सीएम ने जनता से जुड़ने और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लोगों की बात सुनने और उनके मुद्दों पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, 'एक निर्वाचित सरकार या लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों का यह कर्तव्य है कि वे जितना संभव हो सके लोगों तक पहुंचें, उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुनें और उन्हें हल करने का प्रयास करें.

हमने कभी नहीं कहा कि सभी मुद्दों का एक साथ समाधान हो जाएगा. लेकिन हमने यह जरूर कहा है कि हम जितना संभव हो सके सभी की बात सुनेंगे और उस पर काम करने की कोशिश करेंगे. मैं बिल्कुल वैसा ही कर रहा हूं.'

जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले हाल ही में पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान प्रभावित हुए हैं. पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से बिना उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसके कारण स्थानीय लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा और उनकी आजीविका के साधन खत्म हो गए.

ये भी पढ़ें- राहुल 24 मई को पुंछ जाएंगे, पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे
Last Updated : May 24, 2025 at 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.