नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच वह प्रभावित लोगों से मिले और उनका हालचाल जाना. लोगों ने अपनी समस्याओं को उनके माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का आग्रह किया.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ के अपने दौरे पर राहुल गांधी ने कहा, 'यह एक बड़ी त्रासदी थी और कई लोगों की जान चली गई. बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. मैंने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की. उन्होंने मुझसे इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का अनुरोध किया है और मैं ऐसा करूंगा.'
#WATCH | J&K | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi visits a school in Poonch and interacts with the students affected by Pakistan's cross-border shelling.
— ANI (@ANI) May 24, 2025
He says " now, you have seen danger and a little bit of a frightening situation, but don't worry, everything will come… pic.twitter.com/Brax5BWDVt
कांग्रेस के बड़े नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी 24 मई को पुंछ का दौरा करेंगे. वह पिछले दिनों पाकिस्तानी गोलाबारी के दौरान प्रभावित हुए परिवारों से मिलेंगे. इससे पहले उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने के लिए 25 अप्रैल को श्रीनगर का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi visits Poonch and meets the people affected by Pakistan's cross-border shelling. pic.twitter.com/dtOfoeNX7C
— ANI (@ANI) May 24, 2025
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को राहुल गांधी के दौरे की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा, 'हां, वह पुंछ जाएंगे. मैं इसकी पहल करने के लिए टीएमसी का शुक्रगुजार हूं. उनके पांच सदस्य यहां सड़क मार्ग से आए. उन्होंने पुंछ का दौरा किया और अब वे राजौरी में हैं. इसके बाद जम्मू जाएंगे. यह अच्छी बात है कि वे यहां आए और लोगों की बात सुन रहे हैं. ऐसे मुश्किल घड़ी में कुछ लोग हमारे साथ हैं.
#WATCH | J&K | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi visits the civilian areas that were affected by cross-border shelling by Pakistan in Poonch pic.twitter.com/VhKcJkPyRs
— ANI (@ANI) May 24, 2025
जम्मू-कश्मीर के सीएम ने जनता से जुड़ने और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लोगों की बात सुनने और उनके मुद्दों पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, 'एक निर्वाचित सरकार या लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों का यह कर्तव्य है कि वे जितना संभव हो सके लोगों तक पहुंचें, उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुनें और उन्हें हल करने का प्रयास करें.
हमने कभी नहीं कहा कि सभी मुद्दों का एक साथ समाधान हो जाएगा. लेकिन हमने यह जरूर कहा है कि हम जितना संभव हो सके सभी की बात सुनेंगे और उस पर काम करने की कोशिश करेंगे. मैं बिल्कुल वैसा ही कर रहा हूं.'
#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi visited Gurdwara Sri Guru Singh Sabha in Poonch, which was hit by Pakistani shelling.
— ANI (@ANI) May 24, 2025
(Source: Gurdwara Sri Guru Singh Sabha, Poonch) pic.twitter.com/dLDBfuhOnh
जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले हाल ही में पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान प्रभावित हुए हैं. पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से बिना उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसके कारण स्थानीय लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा और उनकी आजीविका के साधन खत्म हो गए.