ETV Bharat / bharat

लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं राहुल गांधी: शाहनवाज हुसैन - SHAHNAWAZ HUSSAIN

राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता अनामिका रत्ना ने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन से बातचीत की.

hussain
ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2025 at 8:19 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को बिहार के दौरे पर हैं, जहां वह गया में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. विशेष रूप से बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में केवल लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार ने उनकी मांग पर जातीय जनगणना के लिए सहमति जताई है, लेकिन यह महज उनका राजनीतिक हथकंडा है. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी बिहार में अपनी सियासी जमीन तलाशने आए हैं, लेकिन कांग्रेस का बिहार में कोई आधार नहीं बचा है. बिहार की जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी."

कांग्रेस का लालू यादव के 'जंगल राज' को समर्थन
हुसैन ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने बिहार में लालू यादव के 'जंगल राज' को समर्थन दिया था, जिसके कारण राज्य की जनता को भारी नुकसान हुआ था. बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी दरभंगा जाकर छात्रों के मामले में राजनीति कर रहे हैं और सरकार पर आरोप लगा रहे की उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा, लेकिन वो गए और छात्रों से भी मिले.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन (ETV Bharat)

'बिहार तरक्की कर रहा है'
साथ ही राहुल गांधी के इस आरोप पर कि सरकार जातीय जनगणना ठीक से करवाए और बिहार में सामाजिक न्याय की कमी है इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सरकार को समर्थन दे रही थी तब बिहार में क्या सामाजिक न्याय था , क्या हालत थी बिहार कि यह सभी जानते हैं आज एनडीए की सरकार में बिहार तरक्की कर रहा है.

बीजेपी नेताओं का मानना है कि राहुल गांधी का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने की कोशिश है. बीजेपी ने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी के पिछले बिहार दौरे का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा और कांग्रेस का वोट बैंक लगातार सिकुड़ रहा है.

'सफेद टी-शर्ट आंदोलन'
पार्टी ने राहुल के इस दौरे को 'सफेद टी-शर्ट आंदोलन' का हिस्सा बताकर मजाक उड़ाया और कहा कि इससे बिहार की जनता का कोई भला नहीं होगा. राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं.

सूबे में कांग्रेस और आरजेडी के बीच गठबंधन को लेकर खींचतान बनी हुई है और गठबंधन बिहार चुनाव में हो पाएगा की नहीं इसपर भी संशय बरकरार है.

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को बिहार के दौरे पर हैं, जहां वह गया में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. विशेष रूप से बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में केवल लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार ने उनकी मांग पर जातीय जनगणना के लिए सहमति जताई है, लेकिन यह महज उनका राजनीतिक हथकंडा है. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी बिहार में अपनी सियासी जमीन तलाशने आए हैं, लेकिन कांग्रेस का बिहार में कोई आधार नहीं बचा है. बिहार की जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी."

कांग्रेस का लालू यादव के 'जंगल राज' को समर्थन
हुसैन ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने बिहार में लालू यादव के 'जंगल राज' को समर्थन दिया था, जिसके कारण राज्य की जनता को भारी नुकसान हुआ था. बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी दरभंगा जाकर छात्रों के मामले में राजनीति कर रहे हैं और सरकार पर आरोप लगा रहे की उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा, लेकिन वो गए और छात्रों से भी मिले.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन (ETV Bharat)

'बिहार तरक्की कर रहा है'
साथ ही राहुल गांधी के इस आरोप पर कि सरकार जातीय जनगणना ठीक से करवाए और बिहार में सामाजिक न्याय की कमी है इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सरकार को समर्थन दे रही थी तब बिहार में क्या सामाजिक न्याय था , क्या हालत थी बिहार कि यह सभी जानते हैं आज एनडीए की सरकार में बिहार तरक्की कर रहा है.

बीजेपी नेताओं का मानना है कि राहुल गांधी का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने की कोशिश है. बीजेपी ने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी के पिछले बिहार दौरे का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा और कांग्रेस का वोट बैंक लगातार सिकुड़ रहा है.

'सफेद टी-शर्ट आंदोलन'
पार्टी ने राहुल के इस दौरे को 'सफेद टी-शर्ट आंदोलन' का हिस्सा बताकर मजाक उड़ाया और कहा कि इससे बिहार की जनता का कोई भला नहीं होगा. राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं.

सूबे में कांग्रेस और आरजेडी के बीच गठबंधन को लेकर खींचतान बनी हुई है और गठबंधन बिहार चुनाव में हो पाएगा की नहीं इसपर भी संशय बरकरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.