ETV Bharat / bharat

भारत-पाक टेंशन के बीच भगवंत मान ने दिया राजस्थान को पानी सप्लाई का आदेश - PUNJAB ORDERS SUPPLY WATER HARYANA

भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सेना की जरूरतों के लिए राजस्थान को पानी की आपूर्ति करने का कहा है.

Punjab Chief Minister Bhagwant Mann ((X@BhagwantMann)).
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ((X@BhagwantMann)). (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2025 at 11:37 AM IST

2 Min Read

चंडीगढ़: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राजस्थान को अतिरिक्त पानी देने के आदेश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री मान ने शनिवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह जानकारी साझा की. सीएम मान ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पंजाब के कोटे से अतिरिक्त पानी मांगा है. आप नेता और सीएम मान ने कहा कि अगर देश के हित की बात आती है तो पंजाब हमेशा इसके साथ खड़ा रहेगा.

'देश की सेना के लिए सिर्फ पानी ही नहीं, खून भी उपलब्ध है'

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर लिखा कि राजस्थान सरकार को पंजाब के कोटे से अतिरिक्त पानी की जरूरत है, ताकि वे सेना की जरूरतों को पूरा कर सकें. हालांकि, पंजाब सरकार ने यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच लिया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल साइट X पर लिखा, 'आज राजस्थान सरकार ने पंजाब के कोटे से अधिक पानी की मांग की है. राजस्थान की सीमा पर तैनात सेना को देश की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है. जब भी देश के हित की बात आती है, पंजाब कभी पीछे नहीं हटता. पंजाब का पानी देश की वीर सेना के लिए उपलब्ध है, और हमारा खून भी. सेना के जवानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मैंने राजस्थान को तत्काल अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.'

गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा ने पंजाब से 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की मांग भी की थी, लेकिन पंजाब ने कहा कि हरियाणा अपना कोटा पानी ले चुका है. पंजाब हरियाणा को एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं देगा. विवाद इतना बढ़ गया कि भाखड़ा नांगल में पंजाब पुलिस को तैनात करना पड़ा. यह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तक भी पहुंच चुका है. इस मौके पर आरोप लगाया गया कि बीबीएमबी ने पंजाब की सहमति के बिना हरियाणा को पानी छोड़ने की कोशिश की. इससे पहले 8 मई को नांगल डैम पर काफी हंगामा हुआ था.

ये भी पढ़ें- पंजाब से पानी पर लगा ब्रेक, जल मंत्री प्रवेश वर्मा बोले- चुनाव हार का बदला लेने की साजिश

चंडीगढ़: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राजस्थान को अतिरिक्त पानी देने के आदेश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री मान ने शनिवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह जानकारी साझा की. सीएम मान ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पंजाब के कोटे से अतिरिक्त पानी मांगा है. आप नेता और सीएम मान ने कहा कि अगर देश के हित की बात आती है तो पंजाब हमेशा इसके साथ खड़ा रहेगा.

'देश की सेना के लिए सिर्फ पानी ही नहीं, खून भी उपलब्ध है'

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर लिखा कि राजस्थान सरकार को पंजाब के कोटे से अतिरिक्त पानी की जरूरत है, ताकि वे सेना की जरूरतों को पूरा कर सकें. हालांकि, पंजाब सरकार ने यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच लिया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल साइट X पर लिखा, 'आज राजस्थान सरकार ने पंजाब के कोटे से अधिक पानी की मांग की है. राजस्थान की सीमा पर तैनात सेना को देश की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है. जब भी देश के हित की बात आती है, पंजाब कभी पीछे नहीं हटता. पंजाब का पानी देश की वीर सेना के लिए उपलब्ध है, और हमारा खून भी. सेना के जवानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मैंने राजस्थान को तत्काल अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.'

गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा ने पंजाब से 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की मांग भी की थी, लेकिन पंजाब ने कहा कि हरियाणा अपना कोटा पानी ले चुका है. पंजाब हरियाणा को एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं देगा. विवाद इतना बढ़ गया कि भाखड़ा नांगल में पंजाब पुलिस को तैनात करना पड़ा. यह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तक भी पहुंच चुका है. इस मौके पर आरोप लगाया गया कि बीबीएमबी ने पंजाब की सहमति के बिना हरियाणा को पानी छोड़ने की कोशिश की. इससे पहले 8 मई को नांगल डैम पर काफी हंगामा हुआ था.

ये भी पढ़ें- पंजाब से पानी पर लगा ब्रेक, जल मंत्री प्रवेश वर्मा बोले- चुनाव हार का बदला लेने की साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.