चंडीगढ़: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राजस्थान को अतिरिक्त पानी देने के आदेश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री मान ने शनिवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह जानकारी साझा की. सीएम मान ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पंजाब के कोटे से अतिरिक्त पानी मांगा है. आप नेता और सीएम मान ने कहा कि अगर देश के हित की बात आती है तो पंजाब हमेशा इसके साथ खड़ा रहेगा.
'देश की सेना के लिए सिर्फ पानी ही नहीं, खून भी उपलब्ध है'
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर लिखा कि राजस्थान सरकार को पंजाब के कोटे से अतिरिक्त पानी की जरूरत है, ताकि वे सेना की जरूरतों को पूरा कर सकें. हालांकि, पंजाब सरकार ने यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच लिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल साइट X पर लिखा, 'आज राजस्थान सरकार ने पंजाब के कोटे से अधिक पानी की मांग की है. राजस्थान की सीमा पर तैनात सेना को देश की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है. जब भी देश के हित की बात आती है, पंजाब कभी पीछे नहीं हटता. पंजाब का पानी देश की वीर सेना के लिए उपलब्ध है, और हमारा खून भी. सेना के जवानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मैंने राजस्थान को तत्काल अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.'
#Punjab decides to release additional water to Rajasthan to cater to the military needs of the state.
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 11, 2025
CM #BhagwantMann says Rajasthan government had sought more water from Punjab's quota, as the military deployed at #Rajasthan border needed additional water, which has been… pic.twitter.com/0VLOciXEgo
गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा ने पंजाब से 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की मांग भी की थी, लेकिन पंजाब ने कहा कि हरियाणा अपना कोटा पानी ले चुका है. पंजाब हरियाणा को एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं देगा. विवाद इतना बढ़ गया कि भाखड़ा नांगल में पंजाब पुलिस को तैनात करना पड़ा. यह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तक भी पहुंच चुका है. इस मौके पर आरोप लगाया गया कि बीबीएमबी ने पंजाब की सहमति के बिना हरियाणा को पानी छोड़ने की कोशिश की. इससे पहले 8 मई को नांगल डैम पर काफी हंगामा हुआ था.
ये भी पढ़ें- पंजाब से पानी पर लगा ब्रेक, जल मंत्री प्रवेश वर्मा बोले- चुनाव हार का बदला लेने की साजिश