ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में सीबीआई की रेड, पूर्व सीएम बघेल के घर छापा, कई अफसरों पर एक्शन, सियासी पारा हाई - POLITICAL UPROAR IN CG

छत्तीसगढ़ में बुधवार को सीबीआई की रेड से हड़कंप मच गया. करीब 12 घंटे से ज्यादा तक सीबीआई की कार्रवाई हुई.

POLITICAL UPROAR IN CG
छत्तीसगढ़ में रेड से हड़कंप (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : March 26, 2025 at 7:53 PM IST

Updated : March 27, 2025 at 8:58 AM IST

8 Min Read

रायपुर/दुर्ग/बिलासपुर/बस्तर/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में बुधवार को सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की. रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में सीबीआई की दबिश से हड़कंप मच गया. ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में सीबीआई ने यह कार्रवाई की है. दुर्ग जिले के भिलाई शहर में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, बघेल के पूर्व राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के साथ ही आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा के घर एक्शन हुआ. इसके अलावा अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख और प्रशांत अग्रवाल, राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी संजय ध्रुव सहित अन्य के परिसरों पर भी छापेमारी की गई.

भूपेश बघेल का मोदी सरकार पर अटैक: भूपेश बघेल ने सीबीआई दबिश को लेकर कहा कि कांग्रेस की बैठक के लिए नई दिल्ली जाने से पहले सीबीआई ने उनके आवासों पर छापेमारी की. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया, "आज सुबह से ही सीबीआई हमारे दोनों नेताओं के घरों पर डेरा डाले हुए है, यह सरकार की हताशा के अलावा और कुछ नहीं है.

रेड एक्शन के बाद भूपेश बघेल का बयान (ETV BHARAT)

एक बात याद रखिए, न तो कांग्रेस झुकेगी, न ही कांग्रेस रुकेगी. यह लड़ाई सिर्फ नेताओं की नहीं है, बल्कि हर उस सच की है, जिसे सत्ता के द्वारा कुचलने की कोशिश की जा रही है. भाजपा को याद रखना चाहिए, सच झुकता नहीं है, और अन्याय का अंत निश्चित है.- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

सीबीआई रेड पर उबली छत्तीसगढ़ की सियासत (ETV BHARAT)

टीएस सिंहदेव ने बताया बदले की कार्रवाई: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कार्रवाई की निंदा की और दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियां ​​बघेल को परेशान करने की कोशिश कर रही हैं.सिंहदेव ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, "यह भूपेश जी की छवि खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है. राज्य की भाजपा सरकार सरकार चलाने में असमर्थ है, इसलिए वह जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के प्रयास कर रही है."

"जांच एजेंसी बीजेपी की बी टीम": सिंहदेव ने एक्स पोस्ट पर यह दावा भी किया कि पहले ईडी, फिर सीबीआई, जांच एजेंसियां ​भाजपा की 'बी' टीम के रूप में काम कर रही है. सिंहदेव ने कहा, "यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्रीय एजेंसी केवल विपक्षी नेताओं को धमकाने और परेशान करने का हथियार बन गई हैं. भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का उल्लंघन है."

CBI Raid At Baghel House
बघेल के घर सीबीआई की रेड (ETV BHARAT)

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवासों पर सीबीआई की तलाशी राजनीति से प्रेरित है और इस तरह की कार्रवाई से कांग्रेस डरने वाली नहीं है. प्रदेश कांग्रेस संचार विंग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने दावा किया कि भाजपा बघेल से डरी हुई है.

सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि "जब से बघेल पंजाब के पार्टी प्रभारी बने हैं, भाजपा डरी हुई है. पहले उनके आवास पर ईडी को भेजा गया और अब सीबीआई भेजी गई है. यह भाजपा के डर को दर्शाता है. जब भाजपा राजनीतिक रूप से लड़ने में विफल हो जाती है, तो वह अपने विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है."

पीसीसी चीफ दीपक बैज का वार: CBI अधिकारियों की दबिश को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सीबीआई और ईडी की जांच सिर्फ कुछ मामलों को लेकर ही है. भारतमाला प्रोजेक्ट पर सीबीआई जांच क्यों नहीं हो रही है. सिर्फ एक ही पार्टी को निशाना बनाकर कार्रवाई क्यों की जा रही है.

सरकार भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के मुद्दे की जांच सीबीआई से क्यों नहीं करवा रही है. इसकी जांच भी सीबीआई को देनी चाहिए. सिर्फ छोटी मछलियों को पकड़ने का काम जांच एजेंसी कर रही है- दीपक बैज, पीसीसी चीफ

कांग्रेस का बीजेपी पर गंभीर आरोप: धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भूपेश बघेल ने सदन में जब गरीबों के लिए पीएम आवास योजना की बात की तो उसके दूसरे दिन उनके घर ईडी पहुंच गई. कल भूपेश बघेल ने जशपुर जिले में गरीबों को 3 महीने से राशन नहीं मिलने की बात उठाई तो आज उनके घर सीबीआई आ गई. सीबीआई और ईडी ऐसी हो गई है जैसे यहां चौक चौराहे पर यातायात पुलिस खड़ी रहती है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री अजय साहू ने इस रेड की कार्रवाई को बघेल की छवि बिगाड़ने की साजिश बताया है.

कांग्रेस पार्टी का अधिवेशन होना है, इस अधिवेशन के लिए भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इससे केंद्र की मोदी सरकार घबरा गई है. इसलिए यह कार्रवाई हुई है- अजय साहू, संयुक्त महामंत्री, छत्तीसगढ़ कांग्रेस

"जांच के आधार पर हो रही कार्रवाई": बीजेपी ने इसे जांच के आधार पर होने वाली कार्रवाई बताया है. गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा के अंदर इस सारे केस में खुद ही सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि कुछ विषयों पर सीबीआई जांच चाहिए. उन्होंने इस मामले में यह भी बात दोहराई थी कि अगर सीबीआई जांच नहीं होती है तो हम पीएम से इस मुद्दे पर मिलेंगे.

हमने ऑनलाइन बेटिंग घोटाले से जुड़े मामले को सीबीआई को दे दिया. अब सीबीआई को कोई फाइंडिंग मिली होगी तो वह जांच चल रही है.- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम अरुण साव ने क्या कहा ?: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस को अपने नेता भूपेश बघेल और अन्य लोगों के परिसरों पर सीबीआई की तलाशी को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए और जांच में सहयोग करना चाहिए.अरुण साव ने कहा कि राज्य में पिछली बघेल सरकार के दौरान "कई बड़े घोटाले" हुए थे, जिनकी जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही है. जांच की इस कड़ी में सीबीआई ने बुधवार को राजनेताओं, आईपीएस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के ठिकानों सहित लगभग 50 ठिकानों पर छापे मारे,

सीबीआई की कार्रवाई जांच की सतत प्रक्रिया का हिस्सा है. यह जांच किसी एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द केंद्रित नहीं है, क्योंकि इसके तहत अधिकारी भी शामिल हैं. कार्रवाई को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं है. कांग्रेस हमेशा ऐसी कार्रवाइयों को राजनीति से जोड़ती है. जब ये घोटाले हुए, तब सीएम कौन था?- अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

अरुण साव ने कहा कि "यह कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हुआ. उन्हें जांच एजेंसियों के साथ जांच में सहयोग करना चाहिए और डरने की कोई जरूरत नहीं है. ये स्वतंत्र एजेंसियां हैं और वे राजनीति के आधार पर काम नहीं करती हैं."

जांच से डरने की जरूरत नहीं: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने सीबीआई की रेड पर कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या पार्टी साफ है तो डरने की जरूरत नहीं है. अगर किसी ने गलत नहीं किया है तो छापे की कार्रवाई से डरने की बात नहीं होनी चाहिए. आपने कुछ गलत नहीं किया है तो आपको इस तरह की जांच से डरने की कोई जरूरत नहीं है.

सीबीआई ने रेड पर क्या कहा?: सीबीआई ने एक प्रारंभिक प्रेस रिलीज जारी की है. सीबीआई ने इसमें कहा कि महादेव ऑनलाइन बेटिंग केस में यह कार्रवाई हुई है. बुधवार को रायपुर सहित देश के कई स्थानों पर छापे मारे गए. इसमें भोपाल, कोलकाता और दिल्ली के 60 स्थानों पर रेड हुई है. सबीआई की टीम ने करीब 10 घंटे से ज्यादा तक रेड की कार्रवाई की. शाम 7 बजकर 6 मिनट पर टीम भूपेश बघेल के घर से रवाना हुई.

दुर्ग से भी गई सीबीआई टीम: दुर्ग में भूपेश बघेल के ठिकानों पर हुई छापेमार कार्रवाई खत्म हो गई है. यहां से भी करीब रात 9.50 पर सीबीआई की टीम गई.

दुर्ग में भूपेश बघेल ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार: छत्तीसगढ़ में लगभग 50 जगह सीबीआई का छापा पड़ा. कल रात में ही जब मैं परिवार के साथ बैठा तब इस बात को लेकर पता चला. हमारे सभी कार्यकर्ता डटे रहे. सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का मैं आभार जताता हूं. आप लोगों का मैं फिर से आभार जताता हूं कि आप सब 15 दिन बाद दोबारा मेरे आवास पर आए.

बघेल के बंगले के अंदर सीबीआई, एक युवक बैग के साथ बंगले में घुसा, कांग्रेसियों ने किया हंगामा, बीजेपी का पलटवार

सरकारी जॉब का मौका जल्दी करें अप्लाई, मिशन शक्ति और सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए वैकेंसी

मजदूरों ने मांगा पैसा तो मिली गाली, ठेकेदार पर मजदूरी नहीं देने का आरोप,कलेक्टर से लगाई गुहार

रायपुर/दुर्ग/बिलासपुर/बस्तर/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में बुधवार को सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की. रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में सीबीआई की दबिश से हड़कंप मच गया. ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में सीबीआई ने यह कार्रवाई की है. दुर्ग जिले के भिलाई शहर में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, बघेल के पूर्व राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के साथ ही आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा के घर एक्शन हुआ. इसके अलावा अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख और प्रशांत अग्रवाल, राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी संजय ध्रुव सहित अन्य के परिसरों पर भी छापेमारी की गई.

भूपेश बघेल का मोदी सरकार पर अटैक: भूपेश बघेल ने सीबीआई दबिश को लेकर कहा कि कांग्रेस की बैठक के लिए नई दिल्ली जाने से पहले सीबीआई ने उनके आवासों पर छापेमारी की. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया, "आज सुबह से ही सीबीआई हमारे दोनों नेताओं के घरों पर डेरा डाले हुए है, यह सरकार की हताशा के अलावा और कुछ नहीं है.

रेड एक्शन के बाद भूपेश बघेल का बयान (ETV BHARAT)

एक बात याद रखिए, न तो कांग्रेस झुकेगी, न ही कांग्रेस रुकेगी. यह लड़ाई सिर्फ नेताओं की नहीं है, बल्कि हर उस सच की है, जिसे सत्ता के द्वारा कुचलने की कोशिश की जा रही है. भाजपा को याद रखना चाहिए, सच झुकता नहीं है, और अन्याय का अंत निश्चित है.- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

सीबीआई रेड पर उबली छत्तीसगढ़ की सियासत (ETV BHARAT)

टीएस सिंहदेव ने बताया बदले की कार्रवाई: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कार्रवाई की निंदा की और दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियां ​​बघेल को परेशान करने की कोशिश कर रही हैं.सिंहदेव ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, "यह भूपेश जी की छवि खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है. राज्य की भाजपा सरकार सरकार चलाने में असमर्थ है, इसलिए वह जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के प्रयास कर रही है."

"जांच एजेंसी बीजेपी की बी टीम": सिंहदेव ने एक्स पोस्ट पर यह दावा भी किया कि पहले ईडी, फिर सीबीआई, जांच एजेंसियां ​भाजपा की 'बी' टीम के रूप में काम कर रही है. सिंहदेव ने कहा, "यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्रीय एजेंसी केवल विपक्षी नेताओं को धमकाने और परेशान करने का हथियार बन गई हैं. भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का उल्लंघन है."

CBI Raid At Baghel House
बघेल के घर सीबीआई की रेड (ETV BHARAT)

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवासों पर सीबीआई की तलाशी राजनीति से प्रेरित है और इस तरह की कार्रवाई से कांग्रेस डरने वाली नहीं है. प्रदेश कांग्रेस संचार विंग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने दावा किया कि भाजपा बघेल से डरी हुई है.

सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि "जब से बघेल पंजाब के पार्टी प्रभारी बने हैं, भाजपा डरी हुई है. पहले उनके आवास पर ईडी को भेजा गया और अब सीबीआई भेजी गई है. यह भाजपा के डर को दर्शाता है. जब भाजपा राजनीतिक रूप से लड़ने में विफल हो जाती है, तो वह अपने विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है."

पीसीसी चीफ दीपक बैज का वार: CBI अधिकारियों की दबिश को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सीबीआई और ईडी की जांच सिर्फ कुछ मामलों को लेकर ही है. भारतमाला प्रोजेक्ट पर सीबीआई जांच क्यों नहीं हो रही है. सिर्फ एक ही पार्टी को निशाना बनाकर कार्रवाई क्यों की जा रही है.

सरकार भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के मुद्दे की जांच सीबीआई से क्यों नहीं करवा रही है. इसकी जांच भी सीबीआई को देनी चाहिए. सिर्फ छोटी मछलियों को पकड़ने का काम जांच एजेंसी कर रही है- दीपक बैज, पीसीसी चीफ

कांग्रेस का बीजेपी पर गंभीर आरोप: धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भूपेश बघेल ने सदन में जब गरीबों के लिए पीएम आवास योजना की बात की तो उसके दूसरे दिन उनके घर ईडी पहुंच गई. कल भूपेश बघेल ने जशपुर जिले में गरीबों को 3 महीने से राशन नहीं मिलने की बात उठाई तो आज उनके घर सीबीआई आ गई. सीबीआई और ईडी ऐसी हो गई है जैसे यहां चौक चौराहे पर यातायात पुलिस खड़ी रहती है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री अजय साहू ने इस रेड की कार्रवाई को बघेल की छवि बिगाड़ने की साजिश बताया है.

कांग्रेस पार्टी का अधिवेशन होना है, इस अधिवेशन के लिए भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इससे केंद्र की मोदी सरकार घबरा गई है. इसलिए यह कार्रवाई हुई है- अजय साहू, संयुक्त महामंत्री, छत्तीसगढ़ कांग्रेस

"जांच के आधार पर हो रही कार्रवाई": बीजेपी ने इसे जांच के आधार पर होने वाली कार्रवाई बताया है. गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा के अंदर इस सारे केस में खुद ही सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि कुछ विषयों पर सीबीआई जांच चाहिए. उन्होंने इस मामले में यह भी बात दोहराई थी कि अगर सीबीआई जांच नहीं होती है तो हम पीएम से इस मुद्दे पर मिलेंगे.

हमने ऑनलाइन बेटिंग घोटाले से जुड़े मामले को सीबीआई को दे दिया. अब सीबीआई को कोई फाइंडिंग मिली होगी तो वह जांच चल रही है.- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम अरुण साव ने क्या कहा ?: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस को अपने नेता भूपेश बघेल और अन्य लोगों के परिसरों पर सीबीआई की तलाशी को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए और जांच में सहयोग करना चाहिए.अरुण साव ने कहा कि राज्य में पिछली बघेल सरकार के दौरान "कई बड़े घोटाले" हुए थे, जिनकी जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही है. जांच की इस कड़ी में सीबीआई ने बुधवार को राजनेताओं, आईपीएस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के ठिकानों सहित लगभग 50 ठिकानों पर छापे मारे,

सीबीआई की कार्रवाई जांच की सतत प्रक्रिया का हिस्सा है. यह जांच किसी एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द केंद्रित नहीं है, क्योंकि इसके तहत अधिकारी भी शामिल हैं. कार्रवाई को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं है. कांग्रेस हमेशा ऐसी कार्रवाइयों को राजनीति से जोड़ती है. जब ये घोटाले हुए, तब सीएम कौन था?- अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

अरुण साव ने कहा कि "यह कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हुआ. उन्हें जांच एजेंसियों के साथ जांच में सहयोग करना चाहिए और डरने की कोई जरूरत नहीं है. ये स्वतंत्र एजेंसियां हैं और वे राजनीति के आधार पर काम नहीं करती हैं."

जांच से डरने की जरूरत नहीं: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने सीबीआई की रेड पर कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या पार्टी साफ है तो डरने की जरूरत नहीं है. अगर किसी ने गलत नहीं किया है तो छापे की कार्रवाई से डरने की बात नहीं होनी चाहिए. आपने कुछ गलत नहीं किया है तो आपको इस तरह की जांच से डरने की कोई जरूरत नहीं है.

सीबीआई ने रेड पर क्या कहा?: सीबीआई ने एक प्रारंभिक प्रेस रिलीज जारी की है. सीबीआई ने इसमें कहा कि महादेव ऑनलाइन बेटिंग केस में यह कार्रवाई हुई है. बुधवार को रायपुर सहित देश के कई स्थानों पर छापे मारे गए. इसमें भोपाल, कोलकाता और दिल्ली के 60 स्थानों पर रेड हुई है. सबीआई की टीम ने करीब 10 घंटे से ज्यादा तक रेड की कार्रवाई की. शाम 7 बजकर 6 मिनट पर टीम भूपेश बघेल के घर से रवाना हुई.

दुर्ग से भी गई सीबीआई टीम: दुर्ग में भूपेश बघेल के ठिकानों पर हुई छापेमार कार्रवाई खत्म हो गई है. यहां से भी करीब रात 9.50 पर सीबीआई की टीम गई.

दुर्ग में भूपेश बघेल ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार: छत्तीसगढ़ में लगभग 50 जगह सीबीआई का छापा पड़ा. कल रात में ही जब मैं परिवार के साथ बैठा तब इस बात को लेकर पता चला. हमारे सभी कार्यकर्ता डटे रहे. सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का मैं आभार जताता हूं. आप लोगों का मैं फिर से आभार जताता हूं कि आप सब 15 दिन बाद दोबारा मेरे आवास पर आए.

बघेल के बंगले के अंदर सीबीआई, एक युवक बैग के साथ बंगले में घुसा, कांग्रेसियों ने किया हंगामा, बीजेपी का पलटवार

सरकारी जॉब का मौका जल्दी करें अप्लाई, मिशन शक्ति और सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए वैकेंसी

मजदूरों ने मांगा पैसा तो मिली गाली, ठेकेदार पर मजदूरी नहीं देने का आरोप,कलेक्टर से लगाई गुहार

Last Updated : March 27, 2025 at 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.