ETV Bharat / bharat

रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की सीएम, समर्थकों में जश्न का माहौल, नेताओं ने दी बधाई - DELHI CHIEF MINISTER

दिल्ली में सीएम पद के लिए रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लग गई है. इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने उन्हें बधाई दी.

Rekha Gupta
रेखा गुप्ता (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2025, 8:33 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय बोर्ड की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है. राष्ट्रीय राजधानी में सीएम पद लिए पार्टी ने रेखा गुप्ता को चुना है. इस अवसर पर बीजेपी विधायकों और पार्टी नेताओं ने रेखा गुप्ता को बधाई दी. वहीं, उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं.

वहीं, सीएम पद के लिए चुने जाने पर रेखा गुप्ता पीएम मोदी का बधाई दी. उन्होंने कहा, "मैं इस जिम्मेदारी के लिए हमारे केंद्रीय नेतृत्व, पीएम मोदी और सभी विधायकों को धन्यवाद देती हूं."

रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई सीएम नियुक्त किए जाने पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "मैं विधायक दल की नेता नियुक्त किए जाने पर रेखा गुप्ता को बधाई देना चाहती हूं. मुझे पता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वह दिल्ली में विकास का एक नया अध्याय लिखेंगी."

रेखा गुप्ता की मां ने दी प्रतिक्रिया
रेखा गुप्ता की मां ने कहा, "काम करती रहो और आशीर्वाद लेती रहो... परिवार में सब खुश हैं, भगवान करे वह इसी तरह आगे बढ़ती रहें." वहीं, भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, "विधायक दल ने दिल्ली विधानसभा में रेखा गुप्ता को नेता चुना है. मैं रेखा गुप्ता को बधाई देता हूं..." दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त होने पर बीजेपी पर्यवेक्षक ओम प्रकाश धनखड़ और रविशंकर प्रसाद ने रेखा गुप्ता को दी बधाई.

AAP नेता आतिशी ने बधाई दी
दिल्ली की कार्यवाहक सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी ने कहा, "मैं रेखा गुप्ता को सीएम बनने पर बधाई देती हूं...मुझे उम्मीद है कि भाजपा दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी...मैं आप की तरफ से कहना चाहती हूं कि हमारी पार्टी यहां के विकास कार्यों के लिए भाजपा को अपना समर्थन देने के लिए हमेशा तैयार है...वह दिल्ली की चौथी सीएम होंगी और यह बहुत अच्छी बात है कि महिलाएं राजनीति में बड़े उत्साह के साथ आगे आ रही हैं..."

रेखा गुप्ता के दिल्ली के मुख्यमंत्री चुने जाने पर भाजपा विधायक कपिल मिश्रा ने कहा, "यह ऐतिहासिक फैसला है. विधायकों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है. हम सभी अब एलजी से मिलने जा रहे हैं..." वहीं, भाजपा विधायक खुराना ने कहा, "... यह बहुत गर्व की बात है. यह दिल्ली की 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए गर्व की बात है, जिन्होंने भाजपा को वोट दिया. यह भाजपा के लिए गर्व की बात है... निश्चित रूप से कल से भाजपा सरकार दिल्ली में विकास लाएगी."

कैलाश गहलोत का बयान
इस अवसर पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह ऐतिहासिक जनादेश और ऐतिहासिक फैसला था. भाजपा विधायक कैलाश गहलोत ने कहा, "उन्हें और दिल्ली की जनता को हार्दिक बधाई. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में वह अद्भुत काम करेंगी...मुझे नहीं लगता कि उपमुख्यमंत्री को लेकर कोई चर्चा हुई है. कल मुख्यमंत्री और मंत्री शपथ लेंगे."

राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं
रेखा गुप्ता के दिल्ली की सीएम चुने जाने पररक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "दिल्ली में भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और उनके प्रयासों से दिल्ली विकसित भारत की विकसित राजधानी बनेगी."

अरविंद केजरीवाल ने भी बधाई दी
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई. मुझे उम्मीद है कि वे दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगी. हम दिल्ली की जनता के विकास और कल्याण के लिए उनके हर काम में उनका साथ देंगे."

तरविंदर सिंह मारवा का बयान (ETV Bharat)

भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर कहा, "...पहली बार विधायक बनने पर एक महिला को मुख्यमंत्री बनाया है क्योंकि उनमें वह योग्यता है... हम पीएम मोदी की गारंटी को घर-घर पहुंचाएंगे और लोगों की सेवा करेंगे..."

रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पीएम मोदी ने दिल्ली में महिला को मुख्यमंत्री बनाया है. पीएम मोदी महिलाओं की भागीदारी की जो बात करते थे, वह उन्होंने पूरी करके दिखाई और अब दिल्ली में विकास होगा.

रविंद्र सिंह नेगी का बयान (ETV Bharat)

दिल्ली की चौथी महिला सीएम
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. उनसे पहले शीला दिक्षित, सुषमा स्वराज और आतिशी दिल्ली की सीएम रही हैं. इससे पहले बुधवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री के संभावित नामों पर चर्चा की गई.

कल होगा शपथ ग्रहण समारोह
बता दें कि दिल्ली के नए सीएम की 'ताजपोशी' के लिए रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. गुरुवार दोपहर 12:35 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना नए मुख्यमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे और इस मौके पर वह दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के प्रधानों से मिलेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:29 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे. समारोह में दिल्ली की करीब 250 झुग्गी बस्तियों के प्रधानों को बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें- मृतक छात्रा के मामले में सीएम मोहन माझी ने नेपाल के काउंसलर्स से चर्चा की, न्याय दिलाने का किया वादा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय बोर्ड की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है. राष्ट्रीय राजधानी में सीएम पद लिए पार्टी ने रेखा गुप्ता को चुना है. इस अवसर पर बीजेपी विधायकों और पार्टी नेताओं ने रेखा गुप्ता को बधाई दी. वहीं, उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं.

वहीं, सीएम पद के लिए चुने जाने पर रेखा गुप्ता पीएम मोदी का बधाई दी. उन्होंने कहा, "मैं इस जिम्मेदारी के लिए हमारे केंद्रीय नेतृत्व, पीएम मोदी और सभी विधायकों को धन्यवाद देती हूं."

रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई सीएम नियुक्त किए जाने पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "मैं विधायक दल की नेता नियुक्त किए जाने पर रेखा गुप्ता को बधाई देना चाहती हूं. मुझे पता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वह दिल्ली में विकास का एक नया अध्याय लिखेंगी."

रेखा गुप्ता की मां ने दी प्रतिक्रिया
रेखा गुप्ता की मां ने कहा, "काम करती रहो और आशीर्वाद लेती रहो... परिवार में सब खुश हैं, भगवान करे वह इसी तरह आगे बढ़ती रहें." वहीं, भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, "विधायक दल ने दिल्ली विधानसभा में रेखा गुप्ता को नेता चुना है. मैं रेखा गुप्ता को बधाई देता हूं..." दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त होने पर बीजेपी पर्यवेक्षक ओम प्रकाश धनखड़ और रविशंकर प्रसाद ने रेखा गुप्ता को दी बधाई.

AAP नेता आतिशी ने बधाई दी
दिल्ली की कार्यवाहक सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी ने कहा, "मैं रेखा गुप्ता को सीएम बनने पर बधाई देती हूं...मुझे उम्मीद है कि भाजपा दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी...मैं आप की तरफ से कहना चाहती हूं कि हमारी पार्टी यहां के विकास कार्यों के लिए भाजपा को अपना समर्थन देने के लिए हमेशा तैयार है...वह दिल्ली की चौथी सीएम होंगी और यह बहुत अच्छी बात है कि महिलाएं राजनीति में बड़े उत्साह के साथ आगे आ रही हैं..."

रेखा गुप्ता के दिल्ली के मुख्यमंत्री चुने जाने पर भाजपा विधायक कपिल मिश्रा ने कहा, "यह ऐतिहासिक फैसला है. विधायकों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है. हम सभी अब एलजी से मिलने जा रहे हैं..." वहीं, भाजपा विधायक खुराना ने कहा, "... यह बहुत गर्व की बात है. यह दिल्ली की 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए गर्व की बात है, जिन्होंने भाजपा को वोट दिया. यह भाजपा के लिए गर्व की बात है... निश्चित रूप से कल से भाजपा सरकार दिल्ली में विकास लाएगी."

कैलाश गहलोत का बयान
इस अवसर पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह ऐतिहासिक जनादेश और ऐतिहासिक फैसला था. भाजपा विधायक कैलाश गहलोत ने कहा, "उन्हें और दिल्ली की जनता को हार्दिक बधाई. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में वह अद्भुत काम करेंगी...मुझे नहीं लगता कि उपमुख्यमंत्री को लेकर कोई चर्चा हुई है. कल मुख्यमंत्री और मंत्री शपथ लेंगे."

राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं
रेखा गुप्ता के दिल्ली की सीएम चुने जाने पररक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "दिल्ली में भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और उनके प्रयासों से दिल्ली विकसित भारत की विकसित राजधानी बनेगी."

अरविंद केजरीवाल ने भी बधाई दी
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई. मुझे उम्मीद है कि वे दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगी. हम दिल्ली की जनता के विकास और कल्याण के लिए उनके हर काम में उनका साथ देंगे."

तरविंदर सिंह मारवा का बयान (ETV Bharat)

भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर कहा, "...पहली बार विधायक बनने पर एक महिला को मुख्यमंत्री बनाया है क्योंकि उनमें वह योग्यता है... हम पीएम मोदी की गारंटी को घर-घर पहुंचाएंगे और लोगों की सेवा करेंगे..."

रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पीएम मोदी ने दिल्ली में महिला को मुख्यमंत्री बनाया है. पीएम मोदी महिलाओं की भागीदारी की जो बात करते थे, वह उन्होंने पूरी करके दिखाई और अब दिल्ली में विकास होगा.

रविंद्र सिंह नेगी का बयान (ETV Bharat)

दिल्ली की चौथी महिला सीएम
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. उनसे पहले शीला दिक्षित, सुषमा स्वराज और आतिशी दिल्ली की सीएम रही हैं. इससे पहले बुधवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री के संभावित नामों पर चर्चा की गई.

कल होगा शपथ ग्रहण समारोह
बता दें कि दिल्ली के नए सीएम की 'ताजपोशी' के लिए रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. गुरुवार दोपहर 12:35 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना नए मुख्यमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे और इस मौके पर वह दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के प्रधानों से मिलेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:29 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे. समारोह में दिल्ली की करीब 250 झुग्गी बस्तियों के प्रधानों को बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें- मृतक छात्रा के मामले में सीएम मोहन माझी ने नेपाल के काउंसलर्स से चर्चा की, न्याय दिलाने का किया वादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.