ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में आतंकी मददगारों, ड्रग तस्करों पर पुलिस का एक्शन! कई घरों पर पड़े छापे - JAMMU KASHMIR BANNED ORGANIZATIONS

जम्मू कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग और कुलगाम में ड्रग तस्कर और प्रतिबंधित संगठनों पर बड़ी कार्रवाई की है.

जम्मू कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : March 26, 2025 at 7:36 PM IST

4 Min Read

अनंतनाग/कुलगाम: जम्मू कश्मीर पुलिस आतंक से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने और गैरकानूनी गतिविधियों पर नकेल कस रही है. इसी क्रम में अनंतनाग और कुलगाम जिलों में पुलिस ने कई मामलों में शामिल एक ड्रग तस्कर और प्रतिबंधित संगठनों पर बड़ी कार्रवाई की है.

प्रतिबंधित संगठनों पर एक बड़ी कार्रवाई में, अनंतनाग पुलिस ने आतंक से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने और गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चल रही जांच के हिस्से के रूप में पूरे जिले में छापेमारी की. इस तलाशी अभियान में प्रतिबंधित संगठनों से संबंध रखने के संदेह में व्यक्तियों के आवास, दुकानें और परिसरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई.

जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

कश्मीर में अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, एक और संगठन ने हुर्रियत से नाता तोड़ा
दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों पर कार्रवाई तेज कर दी है, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की चल रही जांच में कश्मीर में टॉप हुर्रियत नेताओं और कार्यकर्ताओं के आवासों पर छापेमारी की है.

जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

यह ताजा कार्रवाई दो अलगाववादी संगठनों जेएंडके डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट और जेएंडके पीपल्स मूवमेंट द्वारा हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़ने की घोषणा के बाद की गई है। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस दो दर्जन से अधिक संगठनों का समूह है, जिनमें से कई अब प्रतिबंधित हैं.

जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

उनके दर्जनों नेता और कार्यकर्ता आतंकवादियों को धन मुहैया कराने सहित गंभीर आरोपों में जेल में बंद हैं, जिससे अलगाववादी का प्रभाव क्षेत्र में काफी कम हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को गुलाम नबी सोफी के नेतृत्व वाले एक अन्य अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-इस्तिकलाल ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़ लिया.

जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

पुलिस ने जिले के कुछ प्रमुख ठिकानों पर छापेमारी की
बता दें कि, पुलिस ने अनंतनाग के निवासी तहरीक ए हुरियत से संबंध रखने वाले अशाक हुसैन के नारचोर मट्टन चौक स्थित निवास पर छापेमारी की. पुलिस ने तहरीक ए हुरियत के फैयाज अहमद दास के घर पर रेड डाली है. दूसरी तरफ पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए तहरीक ए हुरियत के मोहम्मद रफीक डार के श्रीगुफवारा निवास पर छापेमारी की.

जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

अनंतनाग पुलिस ने बिजबेहारा शहर में प्रतिबंधित संगठन मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के गुलाम नबी सुमजी के निवास पर छापेमारी की. वहीं, अनंतनाग में मंजूर अहमद मिस्गर का निवास मुस्लिम कॉन्फ्रेंस का बताया जा रहा है, जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मलकनाग, कादीपोरा, अनंतनाग में मुक्तार अहमद सोफी और मुक्तार अहमद वाजा का निवास जम्मू कश्मीर पीपुल्स लीग का बताया जा रहा है, जहां पुलिस की रेड पड़ी है. दूसरी तरफ मोहम्मद शफी खान (हुर्रियत) के निवास स्थान पर पुलिस ने छापेमारी की है.

जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन सक्रिय अभियानों का उद्देश्य जिले में शांति और स्थिरता को खतरा पहुंचाने वाले नेटवर्क को बेअसर करना है. अनंतनाग पुलिस कानून और व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. पुलिस का कहना है कि, गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों और समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

जम्मू कश्मीर पुलिस की छापेमारी
जम्मू कश्मीर पुलिस की छापेमारी (ETV Bharat)

दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में ड्रग तस्कर की 1.5 करोड़ की संपत्ति जब्त
वहीं, दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के नुस्सू बदरागुंड इलाके में कई मामलों में शामिल ड्रग तस्कर की संपत्ति जब्त की. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुलगाम पुलिस ने ड्रग तस्कर रेयाज अहमद गनी के काजीगुंड में दो दो मंजिला आवासीय मकानों में से एक संपत्ति जब्त की है. ड्रग तस्कर रेयाज फिलहाल पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत बलवाल जम्मू स्थित केंद्रीय जेल कोट में बंद है.

जम्मू कश्मीर पुलिस की छापेमारी
जम्मू कश्मीर पुलिस की छापेमारी (ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, जांच और पूछताछ के दौरान प्रॉपर्टी की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की गई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि ड्रग तस्करी में लिप्त पाए जाने वाले आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर सरकार ने 5 कर्मचारियों को किया बर्खास्त, मादक पदार्थों की कथित तस्करी का आरोप

अनंतनाग/कुलगाम: जम्मू कश्मीर पुलिस आतंक से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने और गैरकानूनी गतिविधियों पर नकेल कस रही है. इसी क्रम में अनंतनाग और कुलगाम जिलों में पुलिस ने कई मामलों में शामिल एक ड्रग तस्कर और प्रतिबंधित संगठनों पर बड़ी कार्रवाई की है.

प्रतिबंधित संगठनों पर एक बड़ी कार्रवाई में, अनंतनाग पुलिस ने आतंक से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने और गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चल रही जांच के हिस्से के रूप में पूरे जिले में छापेमारी की. इस तलाशी अभियान में प्रतिबंधित संगठनों से संबंध रखने के संदेह में व्यक्तियों के आवास, दुकानें और परिसरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई.

जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

कश्मीर में अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, एक और संगठन ने हुर्रियत से नाता तोड़ा
दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों पर कार्रवाई तेज कर दी है, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की चल रही जांच में कश्मीर में टॉप हुर्रियत नेताओं और कार्यकर्ताओं के आवासों पर छापेमारी की है.

जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

यह ताजा कार्रवाई दो अलगाववादी संगठनों जेएंडके डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट और जेएंडके पीपल्स मूवमेंट द्वारा हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़ने की घोषणा के बाद की गई है। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस दो दर्जन से अधिक संगठनों का समूह है, जिनमें से कई अब प्रतिबंधित हैं.

जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

उनके दर्जनों नेता और कार्यकर्ता आतंकवादियों को धन मुहैया कराने सहित गंभीर आरोपों में जेल में बंद हैं, जिससे अलगाववादी का प्रभाव क्षेत्र में काफी कम हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को गुलाम नबी सोफी के नेतृत्व वाले एक अन्य अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-इस्तिकलाल ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़ लिया.

जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

पुलिस ने जिले के कुछ प्रमुख ठिकानों पर छापेमारी की
बता दें कि, पुलिस ने अनंतनाग के निवासी तहरीक ए हुरियत से संबंध रखने वाले अशाक हुसैन के नारचोर मट्टन चौक स्थित निवास पर छापेमारी की. पुलिस ने तहरीक ए हुरियत के फैयाज अहमद दास के घर पर रेड डाली है. दूसरी तरफ पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए तहरीक ए हुरियत के मोहम्मद रफीक डार के श्रीगुफवारा निवास पर छापेमारी की.

जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

अनंतनाग पुलिस ने बिजबेहारा शहर में प्रतिबंधित संगठन मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के गुलाम नबी सुमजी के निवास पर छापेमारी की. वहीं, अनंतनाग में मंजूर अहमद मिस्गर का निवास मुस्लिम कॉन्फ्रेंस का बताया जा रहा है, जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मलकनाग, कादीपोरा, अनंतनाग में मुक्तार अहमद सोफी और मुक्तार अहमद वाजा का निवास जम्मू कश्मीर पीपुल्स लीग का बताया जा रहा है, जहां पुलिस की रेड पड़ी है. दूसरी तरफ मोहम्मद शफी खान (हुर्रियत) के निवास स्थान पर पुलिस ने छापेमारी की है.

जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन सक्रिय अभियानों का उद्देश्य जिले में शांति और स्थिरता को खतरा पहुंचाने वाले नेटवर्क को बेअसर करना है. अनंतनाग पुलिस कानून और व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. पुलिस का कहना है कि, गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों और समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

जम्मू कश्मीर पुलिस की छापेमारी
जम्मू कश्मीर पुलिस की छापेमारी (ETV Bharat)

दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में ड्रग तस्कर की 1.5 करोड़ की संपत्ति जब्त
वहीं, दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के नुस्सू बदरागुंड इलाके में कई मामलों में शामिल ड्रग तस्कर की संपत्ति जब्त की. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुलगाम पुलिस ने ड्रग तस्कर रेयाज अहमद गनी के काजीगुंड में दो दो मंजिला आवासीय मकानों में से एक संपत्ति जब्त की है. ड्रग तस्कर रेयाज फिलहाल पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत बलवाल जम्मू स्थित केंद्रीय जेल कोट में बंद है.

जम्मू कश्मीर पुलिस की छापेमारी
जम्मू कश्मीर पुलिस की छापेमारी (ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, जांच और पूछताछ के दौरान प्रॉपर्टी की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की गई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि ड्रग तस्करी में लिप्त पाए जाने वाले आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर सरकार ने 5 कर्मचारियों को किया बर्खास्त, मादक पदार्थों की कथित तस्करी का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.