ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में कुमार विश्वास ने परिवार संग की गंगा आरती, वक्फ कानून बोले- अल्पसंख्यक लोगों के लिए होगा मंगलमय - KUMAR VISHWAS IN HARIDWAR

हरिद्वार में कुमार विश्वास बोले- अल्पसंख्यक लोगों के लिए मंगलमय होगा वक्फ संशोधन एक्ट, तहव्वुर राणा को भारत लाने पर दी प्रतिक्रिया

HARIDWAR KUMAR VISHWAS
हरकी पैड़ी पर परिवार संग मां गंगा की पूजा करते कुमार विश्वास (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 11, 2025 at 9:29 PM IST

2 Min Read

हरिद्वार (उत्तराखंड): मशहूर कवि कुमार विश्वास सपरिवार उत्तराखंड दौरे पर हैं. जिसके तहत आज उन्होंने हरिद्वार के हरकी पैड़ी में गंगा आरती में भाग लिया और मां गंगा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटी की विवाह से पहले और बाद में गंगा स्नान करना चाहिए. विवाह संपन्न होने के बाद मां गंगा की आरती में शामिल होने का मौका मिला है, इसलिए वो पूरे परिवार के साथ हरिद्वार आए हैं.

अल्पसंख्यक लोगों के लिए मंगलमय होगा वक्फ संशोधन एक्ट: मशहूर कवि कुमार विश्वास ने वक्फ (संशोधन) एक्ट 2025 पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'यह जो कानून है, वो भारत के लिए मंगलमय होगा. खासकर अल्पसंख्यक लोगों के लिए यह एक्ट मंगलमय होगा.'

कवि कुमार विश्वास ने परिवार संग की गंगा आरती (वीडियो सोर्स- ANI)

बता दें कि 2 अप्रैल की देर रात लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित हुआ. उसके बाद 3 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास हुआ. फिर राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू ने बिल पर मंजूरी दी.

कुमार विश्वास का बयान (वीडियो सोर्स- ANI)

26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाने पर भी कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि-

"यह नए भारत का संकल्प है, कोई ऐसा नहीं कर सकता कि भारत की तरफ आंख उठा कर देख सके. दुनिया के किसी भी हिस्से में भारत को हानि पहुंचाने वाला छिपा होगा या सात समंदर पार छुपा होगा, उसे भारत खोज कर न्याय करेगा."- कुमार विश्वास, मशहूर कवि

बता दें कि इससे पहले भी कई बार कुमार विश्वास हरिद्वार की गंगा आरती में शामिल हो चुके हैं. इससे पहले कुमार विश्वास हरिद्वार में प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर हनी सिंह को गंगा आरती में लेकर आए थे.

जहां उन्होंने सुबह पहले हरिद्वार के नीलेश्वर महादेव में उनकी पूजा-अर्चना कराई. फिर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश आनंद गिरि से मुलाकात कराई. जिसके बाद वो उन्हें गंगा आरती में लेकर आए थे.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार (उत्तराखंड): मशहूर कवि कुमार विश्वास सपरिवार उत्तराखंड दौरे पर हैं. जिसके तहत आज उन्होंने हरिद्वार के हरकी पैड़ी में गंगा आरती में भाग लिया और मां गंगा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटी की विवाह से पहले और बाद में गंगा स्नान करना चाहिए. विवाह संपन्न होने के बाद मां गंगा की आरती में शामिल होने का मौका मिला है, इसलिए वो पूरे परिवार के साथ हरिद्वार आए हैं.

अल्पसंख्यक लोगों के लिए मंगलमय होगा वक्फ संशोधन एक्ट: मशहूर कवि कुमार विश्वास ने वक्फ (संशोधन) एक्ट 2025 पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'यह जो कानून है, वो भारत के लिए मंगलमय होगा. खासकर अल्पसंख्यक लोगों के लिए यह एक्ट मंगलमय होगा.'

कवि कुमार विश्वास ने परिवार संग की गंगा आरती (वीडियो सोर्स- ANI)

बता दें कि 2 अप्रैल की देर रात लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित हुआ. उसके बाद 3 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास हुआ. फिर राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू ने बिल पर मंजूरी दी.

कुमार विश्वास का बयान (वीडियो सोर्स- ANI)

26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाने पर भी कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि-

"यह नए भारत का संकल्प है, कोई ऐसा नहीं कर सकता कि भारत की तरफ आंख उठा कर देख सके. दुनिया के किसी भी हिस्से में भारत को हानि पहुंचाने वाला छिपा होगा या सात समंदर पार छुपा होगा, उसे भारत खोज कर न्याय करेगा."- कुमार विश्वास, मशहूर कवि

बता दें कि इससे पहले भी कई बार कुमार विश्वास हरिद्वार की गंगा आरती में शामिल हो चुके हैं. इससे पहले कुमार विश्वास हरिद्वार में प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर हनी सिंह को गंगा आरती में लेकर आए थे.

जहां उन्होंने सुबह पहले हरिद्वार के नीलेश्वर महादेव में उनकी पूजा-अर्चना कराई. फिर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश आनंद गिरि से मुलाकात कराई. जिसके बाद वो उन्हें गंगा आरती में लेकर आए थे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.