ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की बिहार की धरती से हुंकार- 'आतंक का फन अगर फिर उठा, तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचल देगा' - PM MODI BIHAR VISIT

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार की धरती से एक बार फिर से पाकिस्तान को चेतावनी दी. कहा ये नया भारत है. पढ़ें पूरी खबर.

PM MODI BIHAR VISIT
पीएम मोदी की चेतावनी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2025 at 3:42 PM IST

4 Min Read

रोहतास : ''प्रभु श्रीराम की रीति अब नए भारत की नीति बन गई है, 'प्राण जाए पर वचन न जाई.' पहलगाम के जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था. बिहार की धरती से मैंने कहा था कि उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. आज जब मैं बिहार आया हूं, तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं.'' कुछ इसी अंदाज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोहतास से हुंकार भरी.

'अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं' : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए पीएम मोदी ने कहा कि, ''बिहार की धरती से आंख में आंख मिलाकर हमने कहा दिया था कि आतंक और आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. आज जब मैं बिहार आया हूं, तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं.''

पीएम मोदी की चेतावनी (ETV Bharat)

''जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया. आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी ही, न थमी है. आतंक का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा.''- नरेन्द्र नोदी, प्रधानमंत्री

'ये नए भारत की ताकत है' : पीएम मोदी ने कहा कि, पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए. ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है. भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है. ये पाकिस्तान ने भी देखी और दुनिया ने भी देखी!

''जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे. हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया. जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया.''- नरेन्द्र नोदी, प्रधानमंत्री

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री ने हुंकार भरते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, हमारे कितने निर्दोष नागरिक मारे गए. इस जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था. उस वचन को पूरा करने के बाद ही बिहार आया हूं.

''हमारी लड़ाई देश के हर दुश्मन से है, फिर वो चाहे सीमा पार हो या देश के भीतर हो. बीते वर्षों में हमने हिंसा और अशांति फैलाने वालों का कैसे खात्मा किया है, बिहार के लोग इसके साक्षी हैं.''- नरेन्द्र नोदी, प्रधानमंत्री

शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि : पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने हमारी BSF का भी अभूतपूर्व पराक्रम और अदम्य साहस देखा है. हमारी सीमाओं पर तैनात BSF के जाबांज सुरक्षा की अभेद चट्टान हैं. मातृभूमि की सेवा का पवित्र कर्तव्य निभाते हुए 10 मई को सीमा पर BSF सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज शहीद हो गए थे. मैं बिहार के इस वीर बेटे को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं.

''कुछ समय पहले यहां मुंह पर नकाब लगाए, हाथों में बंदूक थामें नक्सली कब कहां सड़कों पर निकल आएं, हर किसी को ये खौफ रहता था. 2014 के बाद हमने इस दिशा में और तेजी से काम किया, हमने माओवादियों को उनके किए की सजा देनी शुरू की. 2014 से पहले देश में 125 से ज्यादा जिले नक्सल प्रभावित थे, अब सिर्फ 18 जिले नक्सल प्रभावित बचे हैं. वो दिन दूर नहीं, जब माओवादी हिंसा का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा.''- नरेन्द्र नोदी, प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें :-

बिहार की धरती से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेताया, कहा-ऑपरेशन सिंदूर तरकस का एक ही तीर

'देश के भीतर वाले दुश्मन से भी लड़ेंगे', शाहाबाद में राजद-कांग्रेस के खिलाफ PM की हुंकार

पटना एयरपोर्ट से BJP कार्यालय तक PM मोदी का भव्य रोड शो, हुई फूलों की बारिश

रोहतास : ''प्रभु श्रीराम की रीति अब नए भारत की नीति बन गई है, 'प्राण जाए पर वचन न जाई.' पहलगाम के जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था. बिहार की धरती से मैंने कहा था कि उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. आज जब मैं बिहार आया हूं, तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं.'' कुछ इसी अंदाज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोहतास से हुंकार भरी.

'अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं' : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए पीएम मोदी ने कहा कि, ''बिहार की धरती से आंख में आंख मिलाकर हमने कहा दिया था कि आतंक और आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. आज जब मैं बिहार आया हूं, तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं.''

पीएम मोदी की चेतावनी (ETV Bharat)

''जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया. आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी ही, न थमी है. आतंक का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा.''- नरेन्द्र नोदी, प्रधानमंत्री

'ये नए भारत की ताकत है' : पीएम मोदी ने कहा कि, पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए. ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है. भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है. ये पाकिस्तान ने भी देखी और दुनिया ने भी देखी!

''जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे. हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया. जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया.''- नरेन्द्र नोदी, प्रधानमंत्री

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री ने हुंकार भरते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, हमारे कितने निर्दोष नागरिक मारे गए. इस जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था. उस वचन को पूरा करने के बाद ही बिहार आया हूं.

''हमारी लड़ाई देश के हर दुश्मन से है, फिर वो चाहे सीमा पार हो या देश के भीतर हो. बीते वर्षों में हमने हिंसा और अशांति फैलाने वालों का कैसे खात्मा किया है, बिहार के लोग इसके साक्षी हैं.''- नरेन्द्र नोदी, प्रधानमंत्री

शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि : पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने हमारी BSF का भी अभूतपूर्व पराक्रम और अदम्य साहस देखा है. हमारी सीमाओं पर तैनात BSF के जाबांज सुरक्षा की अभेद चट्टान हैं. मातृभूमि की सेवा का पवित्र कर्तव्य निभाते हुए 10 मई को सीमा पर BSF सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज शहीद हो गए थे. मैं बिहार के इस वीर बेटे को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं.

''कुछ समय पहले यहां मुंह पर नकाब लगाए, हाथों में बंदूक थामें नक्सली कब कहां सड़कों पर निकल आएं, हर किसी को ये खौफ रहता था. 2014 के बाद हमने इस दिशा में और तेजी से काम किया, हमने माओवादियों को उनके किए की सजा देनी शुरू की. 2014 से पहले देश में 125 से ज्यादा जिले नक्सल प्रभावित थे, अब सिर्फ 18 जिले नक्सल प्रभावित बचे हैं. वो दिन दूर नहीं, जब माओवादी हिंसा का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा.''- नरेन्द्र नोदी, प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें :-

बिहार की धरती से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेताया, कहा-ऑपरेशन सिंदूर तरकस का एक ही तीर

'देश के भीतर वाले दुश्मन से भी लड़ेंगे', शाहाबाद में राजद-कांग्रेस के खिलाफ PM की हुंकार

पटना एयरपोर्ट से BJP कार्यालय तक PM मोदी का भव्य रोड शो, हुई फूलों की बारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.