कटरा (जम्मू कश्मीर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और भारत की इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है. उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से आज वादी-ए-कश्मीर, भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है.
पीएम ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर वार किया. उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने टूरिस्ट पर हमला किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया.
PM Shri @narendramodi launches development projects in Katra, Jammu and Kashmir. #ViksitJandK https://t.co/xITIcBuzuZ
— BJP (@BJP4India) June 6, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन परियोजना सिर्फ एक नाम नहीं है, यह जम्मू-कश्मीर की नई शक्ति की पहचान है. यह भारत की नई शक्ति का उद्घोष है. थोड़ी देर पहले मुझे चिनाब और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करने का अवसर मिला. आज जम्मू-कश्मीर को दो नई वंदे भारत ट्रेनें मिलीं... 46 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को गति देंगी..."
ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि इस प्रोजेक्ट ने हमारे कार्यकाल में गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया. रास्ते में आने जाने की मुश्किलें, मौसम की परेशानी, लगातार पहाड़ों से गिरते पत्थर... ये प्रोजेक्ट पूरा करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारी सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone, inaugurates and dedicates to the nation multiple development projects worth over Rs 46,000 crore at Katra. #KashmirOnTrack
— ANI (@ANI) June 6, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/11hWy4ydLK
पीएम मोदी ने कहा कि चिनाब ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है. ये ब्रिज, एफिल टॉपर से भी उंचा है. अब लोग चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, साथ ही ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा.
चिनाब ब्रिज हो या फिर अंजी ब्रिज... ये जम्मू-कश्मीर की समृद्धि का जरिया बनेंगे. इससे टूरिज्म तो बढ़ेगा ही इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स को भी लाभ होगा. पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी दोनों क्षेत्रों के कारोबारियों के लिए नए अवसर बनाएगी. इससे यहां की इंडस्ट्री को गति मिलेगी.
#WATCH | Katra, J&K | PM Narendra Modi says, " ... while walking on the chenab and anji bridges today, i lived the lofty aspirations of india and the skill and courage of our engineers and workers." pic.twitter.com/tHvECGDotm
— ANI (@ANI) June 6, 2025
पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, मां भारती का मुकुट है. ये मुकुट एक से बढ़कर एक खूबसूरत रत्नों से जड़ा हुआ है.ये अलगअलग रत्न, जम्मू कश्मीर का सामर्थ्य हैं. यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, यहां की आध्यात्मिक चेतना, प्राकृति का सौंदर्य, यहां की जड़ी बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं का कौशल... मुकुट मणि की तरह चमकता है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से हर थाली में भरपेट अनाज सुनिश्चित हुआ है. जनधन योजना से पहली बार 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के लिए बैंक की दरवाजा खुला है. सौभाग्य योजना से अंधेरे में जी रहे 2.5 करोड़ परिवारों में बिजली की रोशनी पहुंची है.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने 12 करोड़ शौचालयों में खुले में शौच की मजबूरी से मुक्ति दिलाई है. पीएम सम्मान निधि से 10 करोड़ किसानों को सीधे आर्थिक सहायता मिली है.
पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया।
— BJP (@BJP4India) June 6, 2025
उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने tourists पर हमला किया।
- पीएम @narendramodi #ViksitJandK pic.twitter.com/ZaRgFRgspy
केंद्र में भाजपा-एनडीए की सरकार को 11 साल हो रहे हैं. ये 11 साल गरीब कल्याण के नाम समर्पित रहे है. पीएम आवास योजना से 4 करोड़ गरीबों के पक्के घर का सपना पूरा हुआ है. उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ रसोइयों से धुएं का अंत हुआ है. आयुष्मान भारत योजना से 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिला है.
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज की तारीख 6 जून हमें उस ऐतिहासिक रात की याद दिलाती है जब भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की थी. उन्होंने कहा, 'याद कीजिए, 6 मई की रात क्या हुआ था. अब जब भी पाकिस्तान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम सुनेगा, उसे भारत की ताकत याद हमेशा आएगी. उसने कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि भारत उसके घर में घुसकर आतंक के अड्डों को तबाह कर देगा.'
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज और अंजी पुल का किया उद्घाटन, वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी