ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी 109 उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल फसलों की किस्में करेंगे जारी - Climate Friendly Crop to Release

author img

By PTI

Published : Aug 10, 2024, 3:47 PM IST

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी फसलों की 109 उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त किस्में जारी करने वाले हैं. एक बयान में अधिकारियों द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे.

Prime Minister Modi
प्रधानमंत्री मोदी (फोटो - ANI Photo)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसलों की 109 उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त किस्में जारी करेंगे. इस बात की जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई. बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे.

बयान में कहा गया है कि जारी की जाने वाली 61 फसलों की 109 किस्मों में 34 खेत की फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि खेत की फसलों में बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, फाइबर और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाज के बीज जारी किए जाएंगे.

बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, बागानों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की जाएंगी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा टिकाऊ खेती और जलवायु अनुकूल पद्धतियों को अपनाने को प्रोत्साहित किया है. उन्होंने भारत को कुपोषण से मुक्त बनाने के लिए मध्याह्न भोजन और आंगनवाड़ी जैसे कई सरकारी कार्यक्रमों के साथ जोड़कर फसलों की जैव-सशक्त किस्मों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया है.

इसमें आगे कहा गया है कि "प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा है कि इन कदमों से किसानों की अच्छी आय सुनिश्चित होगी और उनके लिए उद्यमिता के नए रास्ते खुलेंगे. 109 उच्च उपज वाली किस्मों को जारी करने का यह कदम इस दिशा में एक और कदम है."

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसलों की 109 उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त किस्में जारी करेंगे. इस बात की जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई. बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे.

बयान में कहा गया है कि जारी की जाने वाली 61 फसलों की 109 किस्मों में 34 खेत की फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि खेत की फसलों में बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, फाइबर और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाज के बीज जारी किए जाएंगे.

बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, बागानों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की जाएंगी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा टिकाऊ खेती और जलवायु अनुकूल पद्धतियों को अपनाने को प्रोत्साहित किया है. उन्होंने भारत को कुपोषण से मुक्त बनाने के लिए मध्याह्न भोजन और आंगनवाड़ी जैसे कई सरकारी कार्यक्रमों के साथ जोड़कर फसलों की जैव-सशक्त किस्मों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया है.

इसमें आगे कहा गया है कि "प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा है कि इन कदमों से किसानों की अच्छी आय सुनिश्चित होगी और उनके लिए उद्यमिता के नए रास्ते खुलेंगे. 109 उच्च उपज वाली किस्मों को जारी करने का यह कदम इस दिशा में एक और कदम है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.