ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी कनाडा समेत 3 देशों की यात्रा पर रवाना, G-7 समिट में लेंगे हिस्सा - PM MODI THREE NATION TOUR

पीएम मोदी कनाडा, साइप्रस और क्रोएशिया के लिए पांच दिवसीय यात्रा पर आज रवाना हो गए. वह इन देशों साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे.

Prime Minister Narendra Modi's visit
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो) (social media)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 15, 2025 at 10:23 AM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. प्रधानमंत्री का सबसे पहले साइप्रस जाने का कार्यक्रम है. अपनी यात्रा के दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे में सबसे अहम कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होना है.

पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि कनाडा में आयोजित होने वाला जी-7 शिखर सम्मेलन महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों और ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए मंच प्रदान करेंगे.

तीन देशों की अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह कनानसकीस में शिखर सम्मेलन के दौरान साझेदार देशों के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं. इसमें वह कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर भाग ले रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा के दौरान वह आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन देने वाले देशों को धन्यवाद देंगे. इसके साथ ही आतंकवाद को खत्म करने को लेकर आपसी समझ को बढ़ावा देने को लेकर प्रयास करेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर 15-16 जून को साइप्रस की यात्रा करेंगे. साइप्रस भूमध्यसागरीय क्षेत्र और यूरोपीय संघ का एक करीबी मित्र और महत्वपूर्ण साझेदार है. साइप्रस के दौरे के बीच वह दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ करने का प्रयास करेंगे. व्यापार, सुरक्षा, निवेश, टेक्नोलॉजी समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

पीएम मोदी मोदी ने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद वह क्रोएशिया जाएंगे और राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच तथा प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री ने भारत और क्रोएशिया के बीच संबंध पुराने और घनिष्ट हैं. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा आपसी हितों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खोलेगी.

ये भी पढ़ें- दुनिया में ऑपरेशन सिंदूर का संदेश पहुंचाने वाले प्रतिनिधिमंडल से आज मिलेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. प्रधानमंत्री का सबसे पहले साइप्रस जाने का कार्यक्रम है. अपनी यात्रा के दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे में सबसे अहम कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होना है.

पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि कनाडा में आयोजित होने वाला जी-7 शिखर सम्मेलन महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों और ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए मंच प्रदान करेंगे.

तीन देशों की अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह कनानसकीस में शिखर सम्मेलन के दौरान साझेदार देशों के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं. इसमें वह कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर भाग ले रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा के दौरान वह आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन देने वाले देशों को धन्यवाद देंगे. इसके साथ ही आतंकवाद को खत्म करने को लेकर आपसी समझ को बढ़ावा देने को लेकर प्रयास करेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर 15-16 जून को साइप्रस की यात्रा करेंगे. साइप्रस भूमध्यसागरीय क्षेत्र और यूरोपीय संघ का एक करीबी मित्र और महत्वपूर्ण साझेदार है. साइप्रस के दौरे के बीच वह दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ करने का प्रयास करेंगे. व्यापार, सुरक्षा, निवेश, टेक्नोलॉजी समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

पीएम मोदी मोदी ने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद वह क्रोएशिया जाएंगे और राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच तथा प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री ने भारत और क्रोएशिया के बीच संबंध पुराने और घनिष्ट हैं. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा आपसी हितों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खोलेगी.

ये भी पढ़ें- दुनिया में ऑपरेशन सिंदूर का संदेश पहुंचाने वाले प्रतिनिधिमंडल से आज मिलेंगे पीएम मोदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.