ETV Bharat / bharat

देश में लागू होगा UCC? पीएम मोदी ने दिए संकेत, कहा- उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता डंके की चोट पर लागू - PM MODI MENTION UTTARAKHAND UCC

हरियाणा में रैली के दौरान पीएम मोदी ने किया यूसीसी का जिक्र, कहा- उत्तराखंड में डंके की चोट पर लागू हुई समान नागरिक संहिता

PM Modi Mention Uttarakhand UCC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- PIB)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 14, 2025 at 8:52 PM IST

Updated : April 15, 2025 at 6:38 AM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड में यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता लागू हो चुकी है. जिसके चलते देश में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है. खुद पीएम मोदी कई बार यूसीसी का जिक्र कर चुके हैं. इस बार भी उन्होंने हरियाणा में रैली के दौरान यूसीसी का जिक्र करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता डंके की चोट पर लागू की है.

पीएम मोदी ने कहा- उत्तराखंड में डंके की चोट पर लागू हुई समान नागरिक संहिता: दरअसल, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता का जिक्र किया. खासकर उत्तराखंड में लागू यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता की तारीफ की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 'संविधान की भावना है कि सबके लिए एक जैसा ही नागरिक संहिता हो, जिसे मैं कहता हूं सेक्युलर सिविल कोड, लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया. उत्तराखंड में बीजेपी सरकार आने के बाद सेक्युलर सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता डंके की चोट पर लागू हुई.'

उत्तराखंड में 27 जनवरी 2025 से लागू हो चुकी यूसीसी: गौर हो कि उत्तराखंड में बीती 27 जनवरी 2025 से यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता प्रभावी हो गया है. जिसके तहत शादी यान लिव इन रिलेशनशिप आदि के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता की बात करें तो इसका मतलब नाम से ही जाहिर होता है. जिसमें सभी धर्म, जाति या संप्रदाय के लिए पूरे देशभर में एक तरह की व्यवस्था होना है. यानी सभी लोगों को एक ही नियम-कानून मानना पड़ेगा. जिसमें तलाक, विवाह, बच्चों को गोद लेना, संपत्ति बंटवारा आदि शामिल हैं.

पीएम मोदी ने यूसीसी का जिक्र कर दिया ये संकेत: वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ा वीडियो साझा किया है. पीएम मोदी के यूसीसी के जिक्र के बाद माना जा रहा है कि अब देश में इसे लागू किया जा सकता है. इसे एक संकेत के तौर पर माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता लागू हो चुकी है. जिसके चलते देश में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है. खुद पीएम मोदी कई बार यूसीसी का जिक्र कर चुके हैं. इस बार भी उन्होंने हरियाणा में रैली के दौरान यूसीसी का जिक्र करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता डंके की चोट पर लागू की है.

पीएम मोदी ने कहा- उत्तराखंड में डंके की चोट पर लागू हुई समान नागरिक संहिता: दरअसल, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता का जिक्र किया. खासकर उत्तराखंड में लागू यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता की तारीफ की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 'संविधान की भावना है कि सबके लिए एक जैसा ही नागरिक संहिता हो, जिसे मैं कहता हूं सेक्युलर सिविल कोड, लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया. उत्तराखंड में बीजेपी सरकार आने के बाद सेक्युलर सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता डंके की चोट पर लागू हुई.'

उत्तराखंड में 27 जनवरी 2025 से लागू हो चुकी यूसीसी: गौर हो कि उत्तराखंड में बीती 27 जनवरी 2025 से यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता प्रभावी हो गया है. जिसके तहत शादी यान लिव इन रिलेशनशिप आदि के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता की बात करें तो इसका मतलब नाम से ही जाहिर होता है. जिसमें सभी धर्म, जाति या संप्रदाय के लिए पूरे देशभर में एक तरह की व्यवस्था होना है. यानी सभी लोगों को एक ही नियम-कानून मानना पड़ेगा. जिसमें तलाक, विवाह, बच्चों को गोद लेना, संपत्ति बंटवारा आदि शामिल हैं.

पीएम मोदी ने यूसीसी का जिक्र कर दिया ये संकेत: वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ा वीडियो साझा किया है. पीएम मोदी के यूसीसी के जिक्र के बाद माना जा रहा है कि अब देश में इसे लागू किया जा सकता है. इसे एक संकेत के तौर पर माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : April 15, 2025 at 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.