मुंबई: "सरकारें आती-जाती रहती हैं. यह सरकार भी कल चली जाएगी. इस सरकार ने भारत को, जो स्वर्ग के समान है, नर्क बना दिया है. अगर हम इसे फिर से स्वर्ग बनाना चाहते हैं, तो हमें इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. हमें एक नई पीढ़ी तैयार करनी होगी जो इसके लिए लड़ेगी." ये बातें शिवसेना यूबीटी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहीं. वे संजय राउत की पुस्तक 'नरकतला स्वर्ग' ('हेवन इन हेल') पुस्तक प्रकाशन कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उद्धव ठाकरे ने कहा, "संजय राउत हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखते हैं. जब महाराष्ट्र में कुछ लोग गलत कर रहे थे, तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, उन्होंने देश के कुछ प्रमुख नेताओं से उनके बारे में सवाल पूछे. इसलिए बदले की भावना से संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की गई. राउत की किताब पढ़ने के बाद लोगों के मन में ईडी और जेल का डर खत्म हो जाएगा. लोगों को इस किताब से लड़ने की प्रेरणा मिलेगी."
इस मौके पर एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार भी पहुंचे थे. उन्होंने भी पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, संजय राउत की किताब 'नरकतला स्वर्ग' नई पीढ़ी को प्रेरित कर रही है. इस किताब से प्रेरणा लेकर एक पीढ़ी उठ खड़ी होगी और अन्याय के खिलाफ लड़ेगी.
शरद पवार ने कहा, "संजय राउत की जेल में बिताए गए अनुभव और यादें, मुलाकातें किताब में व्यक्त की गई हैं. पिछले दो दिनों से इस किताब की काफी आलोचना हो रही है. मुझे नहीं पता कि सत्ता में बैठे लोगों को इस किताब को पढ़े बिना कैसे पता चला कि इसमें क्या है."
पवार ने कहा, "वर्तमान में विपक्ष के खिलाफ अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. जनता को किताब पढ़ने के बाद यह याद रखना चाहिए कि ईडी को अब आम आदमी के अधिकारों को नष्ट करने का अधिकार दिया गया है. जनता को अब यह सोचना चाहिए कि इसका दुरुपयोग रोका जाना चाहिए. न्यायपालिका ही एकमात्र आदर्श होनी चाहिए. सत्ता का बहुत दुरुपयोग हो रहा है. लोगों को यह महसूस करना चाहिए कि हमने शासकों को जो अवसर दिया है, उसे छीना जा सकता है."
बता दें कि शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत की किताब 'हेवन इन हेल' का शनिवार को विमोचन हुआ. संजय राउत की यह किताब जेल में उनके बिताय गये दिनों के अनुभवों पर आधारित है. ईडी ने फरवरी 2022 में कथित पात्रा चॉल घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. नवंबर में रिहा कर दिये गये थे. पुस्तक का विमोचन समारोह रवींद्र नाट्य मंदिर में हुआ. इस किताब में गृह मंत्री अमित शाह के बारे में कई दावे किए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः 'हेवन इन हेल' विवाद: किताब में अमित शाह को लेकर दावे पर संजय राउत अडिग