ETV Bharat / bharat

पटना का डबल डेकर फ्लाईओवर, अशोक राजपथ पर जाम से निजात के साथ नया लैंड मार्क, एक क्लिक में पूरी कहानी - PATNA DOUBLE DECKER FLYOVER

आज चर्चा में पटना का डबल डेकर फ्लाईओवर है. क्या आपको पता है इसकी पूरी खासियत क्या है. पढ़ें यह रिपोर्ट.

PATNA DOUBLE DECKER FLYOVER
पटना डबल डेकर फ्लाईओवर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 11, 2025 at 2:50 PM IST

4 Min Read

पटना : अब पटना के लोग महानगरों की तरह है डबल डेकर फ्लाईओवर पर अपनी गाड़ियों से फराटे भरेंगे. बिहार को डबल डेकर फ्लाईओवर की सौगात मिल गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के अशोक राजपथ पर बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है.

डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन : इस उद्घाटन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण भी किया. घूम-घूमकर पुल के चारों तरफ के नजारों को भी देखा.

patna double decker flyover
उद्घाटन करते हुए सीएम नीतीश कुमार. साथ में हैं सम्राट चौधरी, विजय चौधरी, नितिन नवीन. (ETV Bharat)

जाम से मिलेगी निजात : पटना से सबसे पॉश इलाकों में से एक अशोक राजपथ के लोगों के लिए ये फ्लाईओवर किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है. इसके निर्माण हो जाने से गांधी मैदान, एनआईटी, कृष्णा घाट, बीएन कॉलेज, सिविल कोर्ट, पीरबहोर, पटना मार्केट, गोविंद मित्रा रोड, मखनियां कुआं रोड, खजांची रोड, महेंद्रू, गोकलपुर, भिखना पहाड़ी, रमना रोड, एनआईटी, पटना विश्वविद्यालय और गुलबी घाट आने जाने वालों को काफी सहूलियत हो गई है.

डबल डेकर फ्लाईओवर से ग्राउंड रिपोर्ट. (ETV Bharat)

साढ़े तीन साल पहले शिलान्यास : बता दें कि तीन साल पहले सितंबर 2021 में इस डबल डेकर का शिलान्यास किया गया था. डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 18 सितंबर 2020 को कैबिनेट की बैठक में मुहर लगी थी. 2025 मार्च में इसके उद्घाटन का तय समय था, हालांकि तीन महीने की देरी से इसका उद्घाटन हुआ है. तीन साल पहले इसका शिलान्यास किया गया था.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

क्या है खासियत ? : 2.2 किलोमीटर लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया गया है. इस पथ को दो स्तर में बनाया गया है. इसका पहला स्तर 1.5 किमी लंबा होगा, जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक का होगा. जबकि दूसरा स्तर 2.2 किमी लंबा होगा, जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक जाएगा. दोनों स्तरों पर 8.5 मीटर चौड़ी कैरिजवे होगी, जो एकतरफा यातायात के लिए डिजाइन की गई है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

नया लैंड मार्क : डबल डेकर पुल बन जाने के बाद से अब अशोक राजपथ में जगह का नया पता भी हो जाएगा, जिस तरीके से डबल डेकर के पिलर बनाया गया है वहां अब वह लैंडमार्क हो जाएगा. जैसे पिलर नंबर तीन पर बीएन कॉलेज है. सेंट जोसेफ स्कूल पिलर नंबर 11, पटना व्यवहार न्यायालय पिलर नंबर 17, सब्जी बाग पिलर नंबर 19, बांकीपुर प्रधान डाकघर पिलर नंबर 20, पटना डेंटल कॉलेज पिलर नंबर 21, पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट पिलर नंबर 24, अंजुमन इस्लामिया हाल पिलर नंबर 27, मखनिया कुआं पिलर नंबर 39, PMCH का वर्तमान एंट्री गेट पिलर नंबर 40, खुदा बख्श लाइब्रेरी पिलर नंबर 45, राजकीय उर्दू पुस्तकालय पिलर नंबर 46, कालीघाट दरभंगा हाउस पिलर नंबर 49, पटना कॉलेज पिलर नंबर 55, पटना विश्वविद्यालय पिलर नंबर 58, कृष्ण घाट पिलर नंबर 64 है. इस तरीके अब अशोक राजपथ नया लैंडमार्क भी तैयार हो गया है.

patna double decker flyover
डबल डेकर फ्लाईओवर (ETV Bharat)

हार्न की आवाज कम होगी : इस फ्लाईओवर में काफी खासियत हैं. चूंकि अशोक राजपथ में फ्लाई ओवर के दोनों ओर कॉलेज, अस्पताल, घर, कार्यालय हैं, इसलिए वाहनों से निकलने वाली आवाज और हॉर्न की आवाज कम करने के लिए पुल के दोनों और नॉयज बैरियर लगाया गया है. इससे लगभग 70 प्रतिशत तक वाहनों की आवाज को कम किया जा सकेगा.

''आने वाले समय में फ्लाईओवर के पास एक मेट्रो स्टेशन बनेगा. यह मेट्रो स्टेशन फ्लाईओवर से जुड़ा होगा. इससे मेट्रो स्टेशन तक जाने वाले लोगों को सुविधा होगी.''- नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री, बिहार

'मुख्यमंत्री की इच्छाशक्ति से निर्माण' : इस फ्लाईओवर के बन जाने से आम लोग तो खासे उत्साहित हैं, नेताओं का उत्साह भी चरम पर है. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महामंत्री अरविंद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 18 सालों में बिहार का खूब विकास किया है.

''अब आप देख लीजिए किस तरह से डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन हुआ है. तय समय पर इसका उद्घाटन हो गया. इसके अलावा सीएम ने पटना में ही कई ऐसे रास्ते बनाए हैं जिसमें अटल पथ, जेपी गंगा सेतु पुल, अब डबल डेकर की सौगात लोगों को मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा शक्ति से ही यह सभी निर्माण हो पिलर है.''- अरविंद सिंह, प्रदेश महामंत्री, जेडीयू

ये भी पढ़ें :-

बिहार को मिला पहला डबल डेकर फ्लाईओवर, CM नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

आज पटना को मिलेगा बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर, जानें कितनी है इसकी लंबाई?

बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर फर्राटा भरने के लिए तैयार

पटना : अब पटना के लोग महानगरों की तरह है डबल डेकर फ्लाईओवर पर अपनी गाड़ियों से फराटे भरेंगे. बिहार को डबल डेकर फ्लाईओवर की सौगात मिल गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के अशोक राजपथ पर बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है.

डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन : इस उद्घाटन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण भी किया. घूम-घूमकर पुल के चारों तरफ के नजारों को भी देखा.

patna double decker flyover
उद्घाटन करते हुए सीएम नीतीश कुमार. साथ में हैं सम्राट चौधरी, विजय चौधरी, नितिन नवीन. (ETV Bharat)

जाम से मिलेगी निजात : पटना से सबसे पॉश इलाकों में से एक अशोक राजपथ के लोगों के लिए ये फ्लाईओवर किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है. इसके निर्माण हो जाने से गांधी मैदान, एनआईटी, कृष्णा घाट, बीएन कॉलेज, सिविल कोर्ट, पीरबहोर, पटना मार्केट, गोविंद मित्रा रोड, मखनियां कुआं रोड, खजांची रोड, महेंद्रू, गोकलपुर, भिखना पहाड़ी, रमना रोड, एनआईटी, पटना विश्वविद्यालय और गुलबी घाट आने जाने वालों को काफी सहूलियत हो गई है.

डबल डेकर फ्लाईओवर से ग्राउंड रिपोर्ट. (ETV Bharat)

साढ़े तीन साल पहले शिलान्यास : बता दें कि तीन साल पहले सितंबर 2021 में इस डबल डेकर का शिलान्यास किया गया था. डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 18 सितंबर 2020 को कैबिनेट की बैठक में मुहर लगी थी. 2025 मार्च में इसके उद्घाटन का तय समय था, हालांकि तीन महीने की देरी से इसका उद्घाटन हुआ है. तीन साल पहले इसका शिलान्यास किया गया था.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

क्या है खासियत ? : 2.2 किलोमीटर लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया गया है. इस पथ को दो स्तर में बनाया गया है. इसका पहला स्तर 1.5 किमी लंबा होगा, जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक का होगा. जबकि दूसरा स्तर 2.2 किमी लंबा होगा, जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक जाएगा. दोनों स्तरों पर 8.5 मीटर चौड़ी कैरिजवे होगी, जो एकतरफा यातायात के लिए डिजाइन की गई है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

नया लैंड मार्क : डबल डेकर पुल बन जाने के बाद से अब अशोक राजपथ में जगह का नया पता भी हो जाएगा, जिस तरीके से डबल डेकर के पिलर बनाया गया है वहां अब वह लैंडमार्क हो जाएगा. जैसे पिलर नंबर तीन पर बीएन कॉलेज है. सेंट जोसेफ स्कूल पिलर नंबर 11, पटना व्यवहार न्यायालय पिलर नंबर 17, सब्जी बाग पिलर नंबर 19, बांकीपुर प्रधान डाकघर पिलर नंबर 20, पटना डेंटल कॉलेज पिलर नंबर 21, पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट पिलर नंबर 24, अंजुमन इस्लामिया हाल पिलर नंबर 27, मखनिया कुआं पिलर नंबर 39, PMCH का वर्तमान एंट्री गेट पिलर नंबर 40, खुदा बख्श लाइब्रेरी पिलर नंबर 45, राजकीय उर्दू पुस्तकालय पिलर नंबर 46, कालीघाट दरभंगा हाउस पिलर नंबर 49, पटना कॉलेज पिलर नंबर 55, पटना विश्वविद्यालय पिलर नंबर 58, कृष्ण घाट पिलर नंबर 64 है. इस तरीके अब अशोक राजपथ नया लैंडमार्क भी तैयार हो गया है.

patna double decker flyover
डबल डेकर फ्लाईओवर (ETV Bharat)

हार्न की आवाज कम होगी : इस फ्लाईओवर में काफी खासियत हैं. चूंकि अशोक राजपथ में फ्लाई ओवर के दोनों ओर कॉलेज, अस्पताल, घर, कार्यालय हैं, इसलिए वाहनों से निकलने वाली आवाज और हॉर्न की आवाज कम करने के लिए पुल के दोनों और नॉयज बैरियर लगाया गया है. इससे लगभग 70 प्रतिशत तक वाहनों की आवाज को कम किया जा सकेगा.

''आने वाले समय में फ्लाईओवर के पास एक मेट्रो स्टेशन बनेगा. यह मेट्रो स्टेशन फ्लाईओवर से जुड़ा होगा. इससे मेट्रो स्टेशन तक जाने वाले लोगों को सुविधा होगी.''- नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री, बिहार

'मुख्यमंत्री की इच्छाशक्ति से निर्माण' : इस फ्लाईओवर के बन जाने से आम लोग तो खासे उत्साहित हैं, नेताओं का उत्साह भी चरम पर है. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महामंत्री अरविंद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 18 सालों में बिहार का खूब विकास किया है.

''अब आप देख लीजिए किस तरह से डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन हुआ है. तय समय पर इसका उद्घाटन हो गया. इसके अलावा सीएम ने पटना में ही कई ऐसे रास्ते बनाए हैं जिसमें अटल पथ, जेपी गंगा सेतु पुल, अब डबल डेकर की सौगात लोगों को मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा शक्ति से ही यह सभी निर्माण हो पिलर है.''- अरविंद सिंह, प्रदेश महामंत्री, जेडीयू

ये भी पढ़ें :-

बिहार को मिला पहला डबल डेकर फ्लाईओवर, CM नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

आज पटना को मिलेगा बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर, जानें कितनी है इसकी लंबाई?

बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर फर्राटा भरने के लिए तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.