जोधपुर: फलौदी जिले के लोहावट थाना क्षेत्र के कोलू पाबूजी गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है. पति-पत्नी के बीच विवाद ने तीन बच्चों की जिंदगी छीन ली. माता-पिता के अपनी दो बेटियों समेत तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी. बच्चों की हत्या के बाद माता-पिता ने जान देने की कोशिश की लेकिन बच गए. फिलहाल दोनों का फलौदी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
फलौदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि कोलू पाबूजी निवासी 35 वर्षीय शिवलाल मेघवाल के घर बच्चों की गला रेत कर हत्या की जानकारी मिली.पुलिस पहुंची तो तीन बच्चों के गले रेते शव मिले. शिवलाल और उसकी पत्नी जतनो भी अचेत मिले. एसपी अवाना ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. रात को उन्होंने पहले बच्चों को जहर दिया. उसके बाद उनकी हत्या कर दी. इसके बाद शिवलाल व उसकी पत्नी ने खुदकुशी करने का प्रयास किया. फिलहाल मामले की जांच जारी हैं. जोधपुर से एफएसएल टीम बुलाई है. पुलिस को मौके से जहर की बोतल व ब्लेड भी मिली.
पढ़ें: दो बच्चों की हत्या के मामले में महिला गिरफ्तार, साथ लेकर पानी के कुंड में कूद गई थी -
लोहावट पुलिस ने बताया कि हत्या की जानकारी सबसे पहले शिवलाल के भाई की पत्नी को हुई, जब उसने घर के बाहर खून देखा. भाई की पत्नी शिवलाल के घर के अंदर गई तो वहां के हालात देख तुरंत चिल्लाते हुए बाहर भागी. पड़ोसियों को घटना के बारे में बताया. घर में शिवलाल के 9 वर्षीय बेटा हरीश, बेटी पांच वर्षीय किरण व तीन साल की नत्थू के शव पड़े थे. शिवलाल व जतनों अचेत थे. पुलिस ने शिवलाल व जतनों को एंबुलेंस से फलौदी अस्पताल भेजा. बाद में तीनों बच्चों के शव भी फलौदी भेजे गए.