पलवल: जिले के गांव सराय में सीबीआई की टीम ने 8 वर्षीय रिजवान की मौत के तीन साल बाद उसकी कब्र को खुदवाया. सीबीआई टीम ने एम्स के डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर कब्र से शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर ऑल इंडिया मेडिकल दिल्ली के डॉक्टरों के हवाले कर दिया, जहां मृतक रिजवान का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
अपहरण के बाद हुई थी हत्या: दरअसल, 23 दिसंबर 2021 को आठ साल के मासूम रिजवान का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी. मामले की जांच चंडीगढ़ सीबीआई टीम कर रही थी. टीम ने अदालत के आदेश के बाद गांव सराय में दिल्ली के एम्स अस्पताल से आए डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकलवाया. इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे. शव को दिल्ली के एम्स अस्पताल में ले जाया गया है.
शव को फिर से कब्र से निकाला गया बाहर: इस बारे में नायब तहसीलदार मोहम्मद खान ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेश पर उनको 8 वर्षीय रिजवान के शव को कब्र से बाहर निकालने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. वह मुड़कटी थाना पुलिस और सीबीआई टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया.
खेत में मिला था रिजवान का शव: पलवल जिले के सराय गांव निवासी मुस्ताक का आठ वर्षीय बेटा रिजवान 23 दिसंबर 2021 की शाम को साढ़े पांच बजे के करीब गांव की मस्जिद में गया था. मस्जिद से ही रिजवान लापता हो गया. पीड़ित मुश्ताक ने बेटे की लापता होने की शिकायत 24 दिसंबर को मुंडकटी थाना पुलिस को दी थी. पुलिस ने लापता होने का केस दर्ज कर लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी. इस बीच 30 दिसंबर को लापता रिजवान का शव गांव से बाहर गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत हालत में पाया गया. मृत बच्चे के गले को किसी जंगली जानवर ने क्षत-विक्षत कर दिया था.
गांव की महिला ने देखा था शव: मृत रिजवान के शव को खेत मे चारा लेने गई गांव की महिला ने देखा और शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर डीएसपी सज्जन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी जांच की कमान: इन सब के बीच पुलिस मासूम रिजवान के अपहरणकर्ता और हत्यारों को खोजने में नाकामयाब रही. मृत रिजवान के पिता मुस्ताक ने जांच के लिए हाईकोर्ट चंडीगढ़ में अपनी शिकायत दी, जंहा हाई कोर्ट ने पलवल एसपी को एसआईटी गठित करने के आदेश दिए, लेकिन मामले में एसआईटी टीम ने भी कोई खुलासा नहीं किया. इसके बाद एसआईटी टीम की स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में पुलिस ने पेश की तो कोर्ट ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा: सीबीआई टीम ने रिजवान की हत्या का पता लगाने के लिए अदालत से दूसरी बार मृतक रिजवान के शव के पोस्टमार्टम की अनुमति ली.अदालत में मृतक के पिता मुस्ताक ने अपनी सहमति दर्ज करवाई. मंगलवार को सीबीआई के इंस्पेक्टर गुरतार सिंह के नेतृत्व में एम्स के डॉक्टरों की टीम गांव सराय पहुंची, जंहा भारी संख्या में ग्रामीणों के बीच ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार अनिल कुमार की देखरेख में कब्र से मृतक का शव निकाला गया. शव निकालने के बाद डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने साथ ले गई. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सीबीआई टीम आगे की कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: सीबीआई ने हिसार से सीएससी संचालक को किया गिरफ्तार, रेप कर बच्चियों के पोर्न वीडियो इंटरनेट पर करता था अपलोड