ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान से हरिद्वार पहुंचा 270 हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था, बोले- भारत मां के दर्शन की इच्छा पूरी हुई - PAKISTANI DEVOTEES CAME INDIA

पाकिस्तान के 270 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा हरिद्वार, जत्थे में 165 पुरुष, 100 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल

PAKISTANI CITIZENS IN HARIDWAR
हरिद्वार में पाकिस्तान से आए हिंदू श्रद्धालु (फोटो- ETVBharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 11, 2025 at 7:36 PM IST

Updated : April 11, 2025 at 8:47 PM IST

2 Min Read

हरिद्वार (उत्तराखंड): पाकिस्तान से हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार पहुंचा. हरिद्वार पहुंचने पर पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का गाजे-बाजे और फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया. यह जत्था रायपुर से स्वामी युधिष्ठिर लाल के नेतृत्व में हरिद्वार के सप्त सरोवर स्थित शदाणी दरबार पहुंचा. यह जत्था 3 दिनों तक हरिद्वार में गंगा स्नान तक तमाम धार्मिक स्थलों के दर्शन करेगा.

पाकिस्तान से 270 हिंदू श्रद्धालु पहुंचे हरिद्वार: हरिद्वार शदाणी दरबार के 9वें गुरु स्वामी युधिष्ठिर लाल महाराज ने बताया कि हर साल की तरह पाकिस्तान से हिंदुओं का यह जत्था हरिद्वार पहुंचा है. यहां जत्थे का 3 दिन का गंगा प्रवास होगा. जिसमें मां गंगा के दर्शन शोभायात्रा, जनेऊ संस्कार और भजन संध्या का कार्यक्रम शामिल है. इस जत्थे में 270 यात्री शामिल हैं. जिसमें 165 पुरुष और 100 महिलाएं हैं. नियमानुसार ग्रुप को 6 भागों में बांटा गया है.

हरिद्वार में पाकिस्तान से आए हिंदू श्रद्धालु (ETVBharat)

सनातन धर्म से जुड़े पाकिस्तानी हिंदू को भारत आने का मिले मौका: युधिष्ठिर लाल महाराज ने बताया कि यह जत्था सबसे पहले पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ के रायपुर आता है. जिसके बाद वो हरिद्वार पहुंचते हैं. उन्हें पाकिस्तान से भारत बुलाने का मकसद, जो लोग बंटवारे के दौरान छूट गए हैं और पाकिस्तान में रह रहे हैं. साथ ही जो सनातन से जुड़े रहना चाहते हैं, उन्हें यहां लाना है.

PAKISTANI CITIZENS IN HARIDWAR
हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था (फोटो- ETVBharat)

यह कार्यक्रम दोनों देशों के बीच एक पुल का काम करता है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार से अपील की गई कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वीजा मिले. जिससे पाकिस्तान में रहने वाले सनातनी परिवार जो बंटवारे के दौरान अलग हो गए, लेकिन आज भी वो सनातन धर्म को अपनाए हुए हैं, उन्हें भारत आने का मौका मिले.

PAKISTANI CITIZENS IN HARIDWAR
पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु (फोटो- ETVBharat)

"भारत देश में आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. उनका स्वागत जिस तरह से भारत के लोग कर रहे हैं, उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है. हम भारत सरकार का भी धन्यवाद करना चाहेंगे, जिन्होंने उन्हें वीजा दिया. जिसके बाद वो भारत आकर देवी-देवताओं के दर्शन कर पाए. साथ ही कहा कि उनकी भारत मां और गंगा मैया के दर्शन की इच्छा पूरी हुई" - पाकिस्तानी श्रद्धालु

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार (उत्तराखंड): पाकिस्तान से हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार पहुंचा. हरिद्वार पहुंचने पर पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का गाजे-बाजे और फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया. यह जत्था रायपुर से स्वामी युधिष्ठिर लाल के नेतृत्व में हरिद्वार के सप्त सरोवर स्थित शदाणी दरबार पहुंचा. यह जत्था 3 दिनों तक हरिद्वार में गंगा स्नान तक तमाम धार्मिक स्थलों के दर्शन करेगा.

पाकिस्तान से 270 हिंदू श्रद्धालु पहुंचे हरिद्वार: हरिद्वार शदाणी दरबार के 9वें गुरु स्वामी युधिष्ठिर लाल महाराज ने बताया कि हर साल की तरह पाकिस्तान से हिंदुओं का यह जत्था हरिद्वार पहुंचा है. यहां जत्थे का 3 दिन का गंगा प्रवास होगा. जिसमें मां गंगा के दर्शन शोभायात्रा, जनेऊ संस्कार और भजन संध्या का कार्यक्रम शामिल है. इस जत्थे में 270 यात्री शामिल हैं. जिसमें 165 पुरुष और 100 महिलाएं हैं. नियमानुसार ग्रुप को 6 भागों में बांटा गया है.

हरिद्वार में पाकिस्तान से आए हिंदू श्रद्धालु (ETVBharat)

सनातन धर्म से जुड़े पाकिस्तानी हिंदू को भारत आने का मिले मौका: युधिष्ठिर लाल महाराज ने बताया कि यह जत्था सबसे पहले पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ के रायपुर आता है. जिसके बाद वो हरिद्वार पहुंचते हैं. उन्हें पाकिस्तान से भारत बुलाने का मकसद, जो लोग बंटवारे के दौरान छूट गए हैं और पाकिस्तान में रह रहे हैं. साथ ही जो सनातन से जुड़े रहना चाहते हैं, उन्हें यहां लाना है.

PAKISTANI CITIZENS IN HARIDWAR
हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था (फोटो- ETVBharat)

यह कार्यक्रम दोनों देशों के बीच एक पुल का काम करता है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार से अपील की गई कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वीजा मिले. जिससे पाकिस्तान में रहने वाले सनातनी परिवार जो बंटवारे के दौरान अलग हो गए, लेकिन आज भी वो सनातन धर्म को अपनाए हुए हैं, उन्हें भारत आने का मौका मिले.

PAKISTANI CITIZENS IN HARIDWAR
पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु (फोटो- ETVBharat)

"भारत देश में आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. उनका स्वागत जिस तरह से भारत के लोग कर रहे हैं, उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है. हम भारत सरकार का भी धन्यवाद करना चाहेंगे, जिन्होंने उन्हें वीजा दिया. जिसके बाद वो भारत आकर देवी-देवताओं के दर्शन कर पाए. साथ ही कहा कि उनकी भारत मां और गंगा मैया के दर्शन की इच्छा पूरी हुई" - पाकिस्तानी श्रद्धालु

ये भी पढ़ें-

Last Updated : April 11, 2025 at 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.