नई दिल्ली: भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना की चौकियों की ओर से बीती रात नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार तुतमारी गली और रामपुर सेक्टरों के सामने के इलाकों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. इससे पहले भी रात के समय लगातार तीन दिनों से गोलीबारी की जा रही है.
नियंत्रण रेखा पर तनाव अभी भी हाई लेवल पर है जबकि सुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को फलगाम आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है. इस हमले में कई निर्दोष पर्यटकों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए.
On the night of 26th-27th April 2025, Pakistan Army posts initiated unprovoked small arms fire across the Line of Control in the areas opposite Tutmari Gali and Rampur Sectors. Our troops responded effectively with appropriate small arms fire: Indian Army pic.twitter.com/UZ41vMcTh7
— ANI (@ANI) April 27, 2025
भारतीय सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी का करारा जवाब दिया. बीती रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टरों के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की.
इस बीच कुलगाम पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ समन्वित अभियान में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया.
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मतलहामा चौक थोकरपोरा, कैमोह में स्थापित एक नियमित जांच चौकी के दौरान दो व्यक्तियों को रोका गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए संदिग्धों की पहचान बिलाल अहमद भट और मोहम्मद इस्माइल भट के रूप में हुई है. ये दोनों थोकरपोरा कैमोह के रहने वाले हैं.
उनकी तलाशी लेने पर सुरक्षा बलों ने उनके कब्जे से दो पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन और 25 राउंड पिस्तौल, गोला बारूद बरामद किये. पुलिस स्टेशन कैमोह में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
इससे पहले, अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के एक संदिग्ध के घर को सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों के अनुसार कुलगाम जिले के मुतलहामा गांव में जाकिर अहमद गनी नामक संदिग्ध के घर को ध्वस्त कर दिया गया. कहा जा रहा है कि गनी पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था. उसने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी. अधिकारियों ने बताया कि गनी 2023 से आतंकी गतिविधियों सक्रिय है.