ETV Bharat / bharat

केदारनाथ हेली सेवा के टिकट की बुकिंग शुरू, पहले चरण में 31 मई तक के लिए होगी बुकिंग - CHARDHAM YATRA 2025

केदारनाथ धाम के लिए आज से हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरू हो जाएगा.

Chardham Heli Service
केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग शुरू (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 8, 2025 at 10:26 AM IST

4 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने के साथ ही शुरू हो रही है. वहीं, 2 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. ऐसे में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का संचालन भी शुरू हो जाएगा. जिसको देखते हुए बाबा केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया आज यानी 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. पहले चरण के तहत 2 मई से 31 में तक के लिए हेली टिकट की बुकिंग की जा रही है.

दरअसल, हर साल चारधाम यात्रा के दौरान बाबा केदार के कपाट खुलने के साथ ही हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो जाता है. ऐसे में आगामी यात्रा सीजन में दौरान 2 मई 2025 को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं, जिसके चलते 2 मई से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. जो यात्री हेली सेवाओं के जरिए बाबा केदार के दर्शन करने जाना चाहते हैं वो यात्री आज यानी 8 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाकर ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग का करवा सकते हैं.

इस बार हेली सेवा के जरिए केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को पिछले साल की तुलना में अधिक किराया देना पड़ेगा. दरअसल, जब साल 2023 में हेली सेवाओं का टेंडर हुआ था, उसके तहत हर साल हेली टिकट में 5 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था. जिसके चलते पिछले साल के किराए में पांच प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इस साल नया रेट लिस्ट जारी किया गया है. नए रेट लिस्ट के अनुसार, सिरसी से केदारनाथ जाने और वापस आने वाले यात्रियों को 6061 रुपए, फाटा से केदारनाथ के लिए 6063 और गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 8533 किराया रखा गया है. इसके साथ ही महत्वपूर्ण बात ये है कि हेली टिकट की बुकिंग के लिए यात्रियों का यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है.

मसूरी में पर्यटन सीजन को लेकर बैठक: इधर मसूरी पालिका सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मसूरी शहर की सफाई व्यवस्था, पार्किग, अतिक्रमण, गोल्फ कार्ट और शटल सेवा को लेकर चर्चा की गई. नगर पालिका के सभासदों ने सड़क किनारे अनाधिकृत पार्किग, पर्यटन सीजन में होटल और गेस्ट हाउस संचालकों द्वारा पर्यटकों से ओवर रेट लिये जाने, मालरोड में अव्यवस्थित तरीके से गोल्फ कार्ट के संचालन और मसूरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण को लेकर चर्चा हुई. सभासदों ने कहा कि मसूरी पर्यटकों पर आधारित है. पर्यटकों को बेहतर मुलभूत सुविधायें उपलब्ध हों, इसको लेकर मसूरी में पर्यटन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मसूरी के स्टेक होल्डर्स को संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा.

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित समय में किसी भी प्रकार के वाहन मालरोड पर संचालित ना हों, इसके लेकर स्थानीय लोगों को भी बनाए गए नियमों का पालन करना होगा. उन्होने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्यटन की सुविधाओं को बेहतर बनाना, पर्यटकों के अनुभव को सुखद बनाना और किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान करना है.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में गोल्फ कार्ट को संचालित करने के लिये पॉलिसी बनानी चाहिए. उन्होंने कहा वर्तमान में 14 रिक्शा चालक गोल्फ कोर्ट चला रहे हैं. इससे उनकी आय में कई गुना इजाफा हुआ है. वह मालरोड में जाम का भी कारण बन रहे हैं. वहीं अन्य रिक्शा चालकों की आय में कमी हुई है. ऐसे में नगर पालिका प्रशासन सभी रिक्शा चालकों को एक नजर से देखकर पॉलिसी बनाये.

पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने के साथ ही शुरू हो रही है. वहीं, 2 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. ऐसे में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का संचालन भी शुरू हो जाएगा. जिसको देखते हुए बाबा केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया आज यानी 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. पहले चरण के तहत 2 मई से 31 में तक के लिए हेली टिकट की बुकिंग की जा रही है.

दरअसल, हर साल चारधाम यात्रा के दौरान बाबा केदार के कपाट खुलने के साथ ही हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो जाता है. ऐसे में आगामी यात्रा सीजन में दौरान 2 मई 2025 को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं, जिसके चलते 2 मई से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. जो यात्री हेली सेवाओं के जरिए बाबा केदार के दर्शन करने जाना चाहते हैं वो यात्री आज यानी 8 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाकर ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग का करवा सकते हैं.

इस बार हेली सेवा के जरिए केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को पिछले साल की तुलना में अधिक किराया देना पड़ेगा. दरअसल, जब साल 2023 में हेली सेवाओं का टेंडर हुआ था, उसके तहत हर साल हेली टिकट में 5 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था. जिसके चलते पिछले साल के किराए में पांच प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इस साल नया रेट लिस्ट जारी किया गया है. नए रेट लिस्ट के अनुसार, सिरसी से केदारनाथ जाने और वापस आने वाले यात्रियों को 6061 रुपए, फाटा से केदारनाथ के लिए 6063 और गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 8533 किराया रखा गया है. इसके साथ ही महत्वपूर्ण बात ये है कि हेली टिकट की बुकिंग के लिए यात्रियों का यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है.

मसूरी में पर्यटन सीजन को लेकर बैठक: इधर मसूरी पालिका सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मसूरी शहर की सफाई व्यवस्था, पार्किग, अतिक्रमण, गोल्फ कार्ट और शटल सेवा को लेकर चर्चा की गई. नगर पालिका के सभासदों ने सड़क किनारे अनाधिकृत पार्किग, पर्यटन सीजन में होटल और गेस्ट हाउस संचालकों द्वारा पर्यटकों से ओवर रेट लिये जाने, मालरोड में अव्यवस्थित तरीके से गोल्फ कार्ट के संचालन और मसूरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण को लेकर चर्चा हुई. सभासदों ने कहा कि मसूरी पर्यटकों पर आधारित है. पर्यटकों को बेहतर मुलभूत सुविधायें उपलब्ध हों, इसको लेकर मसूरी में पर्यटन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मसूरी के स्टेक होल्डर्स को संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा.

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित समय में किसी भी प्रकार के वाहन मालरोड पर संचालित ना हों, इसके लेकर स्थानीय लोगों को भी बनाए गए नियमों का पालन करना होगा. उन्होने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्यटन की सुविधाओं को बेहतर बनाना, पर्यटकों के अनुभव को सुखद बनाना और किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान करना है.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में गोल्फ कार्ट को संचालित करने के लिये पॉलिसी बनानी चाहिए. उन्होंने कहा वर्तमान में 14 रिक्शा चालक गोल्फ कोर्ट चला रहे हैं. इससे उनकी आय में कई गुना इजाफा हुआ है. वह मालरोड में जाम का भी कारण बन रहे हैं. वहीं अन्य रिक्शा चालकों की आय में कमी हुई है. ऐसे में नगर पालिका प्रशासन सभी रिक्शा चालकों को एक नजर से देखकर पॉलिसी बनाये.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.