ETV Bharat / bharat

इमरजेंसी में खून की जरूरत पड़ जाए, तो बड़े काम का है यह ऐप - Blood Searching Government App

Blood Searching UMANG App: हादसे के बाद या किसी ऑपरेशन के दौरान कई करीबी लोगों के लिए खून की आवश्यकता होती है और लोग परेशान हो जाते हैं. अचानक से खून की जरूरत पड़ने पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2024, 6:06 AM IST

Online Blood Availability Search
ऑनलाइन कैसे खोजें खून (Getty Images)

हैदराबादः कभी भी किसी भी व्यक्ति को अपने नजदीकि रिश्तेदारों, दोस्तों या किसी परिचत के लिए कही भी खून की जरूर पड़ सकती है. अक्सर ऐसे परिस्थिति में कोई भी आम आदमा परेशान हो जाता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए भारत सरकार का उमंग ऐप आपकी मदद करेगा.

सबसे पहले तो गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड कर लें. इसके बाद मोबाइल नंबर/ई-मेल के माध्यम से सत्यापन कर उमंग ऐप को एक्टिव करें.

  1. उमंग ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करें.
  2. उमंग ऐप खोलते ही 'रजिस्टर' विकल्प को चुनें.
  3. मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन पेज पर जाएं और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  4. ओटीपी जमा कर सत्यापित करें.
  5. इसके बाद MPIN सेट करें.
  6. सुरक्षा प्रश्न का उत्तर दें
  7. उमंग ऐप में आधार कार्ड लिंक करने के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें या 'स्किप' वाले विकल्प को क्लिक करें.
  8. अपना प्रोफाइल विवरण दर्ज करें.
  9. इसके बाद ऐप को उपयोग करें

Health सेक्शन दिखेगा खून खोजने का विकल्प
उमंग ऐप खोलते ही Quick Services में Health सेक्शन दिखेगा. उसमें Blood Availability/e- Raktkosh का विकल्प दिखेगा. इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो ग्रुपवार या सभी ग्रुप के खून का विकल्प दिखेगा. आपको जिस ग्रुप के खून की आवश्यकता है, उसे चुन लें.

इसके बाद नीचे आपको अस्पताल के प्रकार का विकल्प आयेगा. यानि सरकारी अस्पताल, रेड क्रॉस से जुड़ा अस्पताल, धर्मार्थ से जुड़ा या निजी अस्पताल में कहां से आपको खून की आवश्यकता है, उसे चुने. अंत में उपलब्धता प्राप्त करने वाले विकल्प पर क्लिक करें. इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने अस्पताल का नाम, उपलब्ध खून की मात्रा, आपके लोकेशन से अस्पताल की दूरी का पता चल जायेगा. वहां जाकर नियमानुसार आप खून प्राप्त करने के लिए प्रयास कर सकते हैं.

उमंग ऐपः ब्लड ग्रुप में दिखेगा ये विकल्प

  • All
  • AB-Ve
  • AB+Ve
  • A-Ve
  • A+Ve
  • B-Ve
  • B+Ve
  • Oh-VE
  • Oh+VE
  • O-VE
  • O+Ve

अस्पताल टाइप में दिखेगा ये विकल्प

  1. सरकारी अस्पताल (Government)
  2. रेड क्रॉस से जुड़ा अस्पताल (Red Cross)
  3. धर्मार्थ से जुड़ा अस्पताल (Charitable)
  4. निजी अस्पताल (Private)

ये भी पढ़ें

बड़े काम का है आयकर विभाग का AIS APP, सैलरी-टैक्स-निवेश सारी जानकारी मिलेगी एक साथ - AIS APP FOR Income TAXPAYER

हैदराबादः कभी भी किसी भी व्यक्ति को अपने नजदीकि रिश्तेदारों, दोस्तों या किसी परिचत के लिए कही भी खून की जरूर पड़ सकती है. अक्सर ऐसे परिस्थिति में कोई भी आम आदमा परेशान हो जाता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए भारत सरकार का उमंग ऐप आपकी मदद करेगा.

सबसे पहले तो गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड कर लें. इसके बाद मोबाइल नंबर/ई-मेल के माध्यम से सत्यापन कर उमंग ऐप को एक्टिव करें.

  1. उमंग ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करें.
  2. उमंग ऐप खोलते ही 'रजिस्टर' विकल्प को चुनें.
  3. मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन पेज पर जाएं और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  4. ओटीपी जमा कर सत्यापित करें.
  5. इसके बाद MPIN सेट करें.
  6. सुरक्षा प्रश्न का उत्तर दें
  7. उमंग ऐप में आधार कार्ड लिंक करने के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें या 'स्किप' वाले विकल्प को क्लिक करें.
  8. अपना प्रोफाइल विवरण दर्ज करें.
  9. इसके बाद ऐप को उपयोग करें

Health सेक्शन दिखेगा खून खोजने का विकल्प
उमंग ऐप खोलते ही Quick Services में Health सेक्शन दिखेगा. उसमें Blood Availability/e- Raktkosh का विकल्प दिखेगा. इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो ग्रुपवार या सभी ग्रुप के खून का विकल्प दिखेगा. आपको जिस ग्रुप के खून की आवश्यकता है, उसे चुन लें.

इसके बाद नीचे आपको अस्पताल के प्रकार का विकल्प आयेगा. यानि सरकारी अस्पताल, रेड क्रॉस से जुड़ा अस्पताल, धर्मार्थ से जुड़ा या निजी अस्पताल में कहां से आपको खून की आवश्यकता है, उसे चुने. अंत में उपलब्धता प्राप्त करने वाले विकल्प पर क्लिक करें. इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने अस्पताल का नाम, उपलब्ध खून की मात्रा, आपके लोकेशन से अस्पताल की दूरी का पता चल जायेगा. वहां जाकर नियमानुसार आप खून प्राप्त करने के लिए प्रयास कर सकते हैं.

उमंग ऐपः ब्लड ग्रुप में दिखेगा ये विकल्प

  • All
  • AB-Ve
  • AB+Ve
  • A-Ve
  • A+Ve
  • B-Ve
  • B+Ve
  • Oh-VE
  • Oh+VE
  • O-VE
  • O+Ve

अस्पताल टाइप में दिखेगा ये विकल्प

  1. सरकारी अस्पताल (Government)
  2. रेड क्रॉस से जुड़ा अस्पताल (Red Cross)
  3. धर्मार्थ से जुड़ा अस्पताल (Charitable)
  4. निजी अस्पताल (Private)

ये भी पढ़ें

बड़े काम का है आयकर विभाग का AIS APP, सैलरी-टैक्स-निवेश सारी जानकारी मिलेगी एक साथ - AIS APP FOR Income TAXPAYER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.