कोटा : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 का परिणाम आज जारी होना है. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुबह 9 बजे ही फाइनल आंसर की जारी कर दी है. इसके तहत किसी भी प्रश्न को ड्रॉप नहीं किया गया है. दूसरी तरफ दो प्रश्नों के दो उत्तरों को सही माना गया है. यह सभी चार बुकलेट में ऐसा हुआ है. हालांकि, चारों बुकलेट में इनकी प्रश्न संख्या और उत्तर के ऑप्शन अलग-अलग हैं. जिन दो प्रश्नों के दो उत्तरों को सही माना गया है. उनमें एक प्रश्न फिजिक्स और दूसरा केमिस्ट्री का है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इसी फाइनल आंसरी Key के जरिए परिणाम जल्द ही घोषित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर देगी. कैंडिडेट्स वेबसाइट पर से अपने परिणामों को डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार परीक्षा में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक 23 लाख के आसपास कैंडिडेट बैठे हैं. इनमें से 12.5 लाख के आसपास कैंडिडेट्स क्वालीफाई घोषित किए जा सकते हैं. बीते सालों की अपेक्षा इस बार पेपर कठिन था, इसलिए क्वालीफाइंग कट ऑफ और क्वालीफाइंग कट ऑफ मार्क्स भी कम हो सकते हैं. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग में भी सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीटों के लिए कटऑफ कम रह सकते हैं.
कैंडिडेट की आपत्ति के बाद उत्तर में हुआ बदलाव : देव शर्मा ने बताया कि 3 जून को जारी की गई प्रोविजनल आंसर की में केवल फिजिक्स के प्रश्न के दो उत्तर सही माने गए थे. यह डायोड एप्लीकेशंस का प्रश्न था. इस प्रोविजनल आंसर की पर 5 जून तक कैंडिडेट्स की आपत्ति ली गई. ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कैंडिडेट्स की आपत्ति के बाद ही एक्सपर्ट पैनल की सलाह ली. इसके बाद केमिस्ट्री के इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री से जुड़े प्रश्न के भी फाइनल आंसर की में दो उत्तर सही माने गए हैं.
बुकलेट के अनुसार इन दो प्रश्न के मल्टीपल आंसर्स को माना गया है सही
- बुकलेट कोड नंबर 45 में 40 और 63 नंबर के प्रश्न के ऑप्शन एक और दो को सही माना गया है.
- इसी तरह से कोड नंबर 46 में प्रश्न नंबर 14 और 56 के ऑप्शन एक और चार को सही माना गया है.
- कोड नंबर 47 में प्रश्न संख्या 20 और 58 के दो और तीन ऑप्शन को सही माना गया है.
- कोड नंबर 48 में 15 और 51 नंबर के प्रश्न में तीन और चार नंबर के ऑप्शन को सही ठहराया गया है.
दोनों प्रश्न, जिनके दो ऑप्शन को माना गया है सही : फिजिक्स का प्रश्न डायोड एप्लीकेशंस से है. यह सेंटर-टैप्ड ट्रांसफार्मर टाइप फुल वेव रेक्टिफायर है. दिए गए समय के अनुसार निगेटिव हाफ साइकिल में डायोड D1 रिवर्स बायस्ड है व डायोड D2 फॉरवर्ड बायस्ड है. इसी तरह से केमिस्ट्री का प्रश्न इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री से संबंधित हैं. इसमें न्यूनतम कंडक्टेंस पूछा गया है, जो कि विलयन में आयनों की संख्या पर निर्भर करता है. आयनों की संख्या समान होने के कारण दिए गए दो ऑप्शंस सही हैं.