ETV Bharat / bharat

अब PM मोदी से मिलने के पहले कराना होगा RT-PCR टेस्ट, कोरोना के बढ़ते केस के बीच फैसला - MODI MEET MP AND MLA IN DELHI

पीएम मोदी आज दिल्ली के सभी बीजेपी विधायक, सांसदों से मुलाकात करेंगे. मुलाकात से पहले सभी पदाधिकारियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य किया गया है.

MODI MEET MP AND MLA IN DELHI
पीएम मोदी संग दिल्ली बीजेपी पदाधिकारियों की मुलाकात (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 11, 2025 at 4:44 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली बीजेपी के सभी पदाधिकारियों को अपने आवास पर आमंत्रित किया है. इस डिनर में दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली के सभी सातों सांसद, सभी भाजपा विधायक भी शामिल होंगे. कुल मिलाकर 70 के करीब अधिकारी, सांसद और विधायक इस डिनर में मौजूद रहेंगे.

लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो में के बीच सभी के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. यानी पीएम मोदी से मिलने वाले सभी पदाधिकारियों को RT-PCR टेस्ट करवाना होगा. दिल्ली में मिली जीत के बाद पहली बार पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं को देर शाम 7:30 बजे डिनर के लिए बुलाया है.

दरअसल, केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर इन दिनों सरकार अपनी उपलब्धियों को लोगों को बता रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री से लेकर तमाम बीजेपी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में जनता को बीते 11 सालों में जो कार्य हुए हैं, उसके बारे में बता रहे हैं. वहीं इससे आने वाले समय में इसके क्या इंपैक्ट होंगे ये भी बताया जा रहा है.

दिल्ली के सातों सांसद भी आज अपने-अपने क्षेत्रों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे. विकसित दिल्ली को लेकर प्रधानमंत्री दिल्ली के विधायकों और सांसदों का मार्गदर्शन करेंगे. दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली के विधायकों से यह प्रधानमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात है.

बता दें कल शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी पार्टियों के 7 प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की थी. ये सभी सदस्य ऑपरेशन सिंदूर के बाद 33 देशों का दौरान कर लौटे थे. बता दें, इस डेलिगेशन में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान और पूर्व सदस्य समेत कई राजनयिक शामिल थे. इन सभी सदस्यों के लिए भी कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य किया गया था. ये कदम सुरक्षा के तहत उठाया गया.

देशभर में तेजी से कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी लोग तेजी से कोविड संक्रमण का शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं- दिल्ली वालों को केंद्र सरकार की उपलब्धि बताने से पहले CM रेखा गुप्ता ने की PM मोदी से मुलाकात

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा, जानें पीएम मोदी के 11 साल की उपलब्धियां

नई दिल्ली: आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली बीजेपी के सभी पदाधिकारियों को अपने आवास पर आमंत्रित किया है. इस डिनर में दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली के सभी सातों सांसद, सभी भाजपा विधायक भी शामिल होंगे. कुल मिलाकर 70 के करीब अधिकारी, सांसद और विधायक इस डिनर में मौजूद रहेंगे.

लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो में के बीच सभी के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. यानी पीएम मोदी से मिलने वाले सभी पदाधिकारियों को RT-PCR टेस्ट करवाना होगा. दिल्ली में मिली जीत के बाद पहली बार पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं को देर शाम 7:30 बजे डिनर के लिए बुलाया है.

दरअसल, केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर इन दिनों सरकार अपनी उपलब्धियों को लोगों को बता रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री से लेकर तमाम बीजेपी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में जनता को बीते 11 सालों में जो कार्य हुए हैं, उसके बारे में बता रहे हैं. वहीं इससे आने वाले समय में इसके क्या इंपैक्ट होंगे ये भी बताया जा रहा है.

दिल्ली के सातों सांसद भी आज अपने-अपने क्षेत्रों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे. विकसित दिल्ली को लेकर प्रधानमंत्री दिल्ली के विधायकों और सांसदों का मार्गदर्शन करेंगे. दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली के विधायकों से यह प्रधानमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात है.

बता दें कल शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी पार्टियों के 7 प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की थी. ये सभी सदस्य ऑपरेशन सिंदूर के बाद 33 देशों का दौरान कर लौटे थे. बता दें, इस डेलिगेशन में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान और पूर्व सदस्य समेत कई राजनयिक शामिल थे. इन सभी सदस्यों के लिए भी कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य किया गया था. ये कदम सुरक्षा के तहत उठाया गया.

देशभर में तेजी से कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी लोग तेजी से कोविड संक्रमण का शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं- दिल्ली वालों को केंद्र सरकार की उपलब्धि बताने से पहले CM रेखा गुप्ता ने की PM मोदी से मुलाकात

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा, जानें पीएम मोदी के 11 साल की उपलब्धियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.