ETV Bharat / bharat

95 साल का दूल्हा, 90 साल की दुल्हन, बच्चों ने करवाई मां-बाप की शादी - 90S COUPLE TIES KNOT IN DUNGARPUR

डूंगरपुर में नाता प्रथा के तहत रह रहे कपल के बच्चों ने 70 साल बाद उनकी शादी करवाई.

90 साल के दूल्हा दुल्हन
90 साल के दूल्हा दुल्हन (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 5, 2025 at 1:20 PM IST

Updated : June 5, 2025 at 2:08 PM IST

2 Min Read

डूंगरपुर : जिले के गलंदर गांव में एक अनूठा मामला सामने आया है, जहां 95 साल के दूल्हे ने 90 साल के दुल्हन से सात फेरे लिए. बुधवार को गलंदर गांव में धूमधाम से शादी रचाई और इस दौरान डीजे पर बिनौले (बारात की निकासी) में गांव वाले भी खूब नाचे. दोनों 70 साल से साथ रह रहे हैं. दोनों के 4 बेटे, 4 बेटियां और उनके पोते साक्षी बने. इस अनूठी शादी की सब तरफ चर्चा रही.

बेटे कांतिलाल अंगारी ने बताया कि माता-पिता ने शादी की इच्छा जताई तो परिवार और गांव वालों से मिलकर राय ली. इसके बाद 1 जून को लग्न लेकर हल्दी की रस्म कराई और 4 जून को शादी करवाई. इस दिन सुबह बिनौला निकला और पूरा गांव इसमें मौजूद रहा. सभी परिवार और गांव के लोग खुश हैं.

इसे भी पढ़ें. दावत-ए-खुशी : हिंदू-मुस्लिम दोस्तों के बेटों का एक साथ हुआ रिसेप्शन, एक-दूसरे के मेहमानों का किया स्वागत

चार बच्चे सरकारी नौकरी में : दरअसल, गलंदर गांव काली डोना के रामा भाई अंगारी (95) नाता प्रथा के तहत जीवली देवी (90) के साथ 70 साल से साथ रह रहे थे. इसके बाद उनके 8 बच्चे हुए. उनकी शादियां होने के बाद पोते भी हो गए. इसमें से चार सरकारी नौकरी में हैं. दो बेटे शिवराम अंगारी (55), कांतिलाल (52) और एक बेटी सुनीता टीचर हैं जबकि एक बेटी अनिता नर्स हैं. इतना ही नहीं दो पुत्रवधु भी सरकारी नौकरी कर रही हैं. नाते के 70 साल बाद घर वालों के समक्ष सामाजिक रीति रिवाज से शादी करने की इच्छा जताई. इसपर उनके सभी बच्चों ने मिलकर माता पिता की इस इच्छा का सम्मान करते हुए न केवल धूमधाम से शादी कराई, बल्कि डीजे पर गांव में बिनौला भी निकाला. इस दौरान गांव वाले भी खूब नाचे.

1 जून को हुई हल्दी की रस्म
1 जून को हुई हल्दी की रस्म (ETV Bharat Dungarpur)

क्या है नाता प्रथा ? : 95 साल का दूल्हा रामा ओर 90 साल की दुल्हन जीवली दोनों 70 सालों से बिना शादी के ही साथ रहते थे. इसे स्थानीय भाषा में नाता प्रथा भी कहते हैं. इसमें कोई भी महिला ओर पुरुष दोनों आपसी सहमति से बिना विवाह किए साथ रहते हैं. दोनों के बेटे बकू अंगारी (60), शिवराम अंगारी (55), कांतिलाल (52), लक्ष्मण (42), बेटी सुनीता और अनिता ने धूमधाम से शादी करवाई.

डीजे पर गांव में बिनौला भी निकाला
डीजे पर गांव में बिनौला भी निकाला (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर : जिले के गलंदर गांव में एक अनूठा मामला सामने आया है, जहां 95 साल के दूल्हे ने 90 साल के दुल्हन से सात फेरे लिए. बुधवार को गलंदर गांव में धूमधाम से शादी रचाई और इस दौरान डीजे पर बिनौले (बारात की निकासी) में गांव वाले भी खूब नाचे. दोनों 70 साल से साथ रह रहे हैं. दोनों के 4 बेटे, 4 बेटियां और उनके पोते साक्षी बने. इस अनूठी शादी की सब तरफ चर्चा रही.

बेटे कांतिलाल अंगारी ने बताया कि माता-पिता ने शादी की इच्छा जताई तो परिवार और गांव वालों से मिलकर राय ली. इसके बाद 1 जून को लग्न लेकर हल्दी की रस्म कराई और 4 जून को शादी करवाई. इस दिन सुबह बिनौला निकला और पूरा गांव इसमें मौजूद रहा. सभी परिवार और गांव के लोग खुश हैं.

इसे भी पढ़ें. दावत-ए-खुशी : हिंदू-मुस्लिम दोस्तों के बेटों का एक साथ हुआ रिसेप्शन, एक-दूसरे के मेहमानों का किया स्वागत

चार बच्चे सरकारी नौकरी में : दरअसल, गलंदर गांव काली डोना के रामा भाई अंगारी (95) नाता प्रथा के तहत जीवली देवी (90) के साथ 70 साल से साथ रह रहे थे. इसके बाद उनके 8 बच्चे हुए. उनकी शादियां होने के बाद पोते भी हो गए. इसमें से चार सरकारी नौकरी में हैं. दो बेटे शिवराम अंगारी (55), कांतिलाल (52) और एक बेटी सुनीता टीचर हैं जबकि एक बेटी अनिता नर्स हैं. इतना ही नहीं दो पुत्रवधु भी सरकारी नौकरी कर रही हैं. नाते के 70 साल बाद घर वालों के समक्ष सामाजिक रीति रिवाज से शादी करने की इच्छा जताई. इसपर उनके सभी बच्चों ने मिलकर माता पिता की इस इच्छा का सम्मान करते हुए न केवल धूमधाम से शादी कराई, बल्कि डीजे पर गांव में बिनौला भी निकाला. इस दौरान गांव वाले भी खूब नाचे.

1 जून को हुई हल्दी की रस्म
1 जून को हुई हल्दी की रस्म (ETV Bharat Dungarpur)

क्या है नाता प्रथा ? : 95 साल का दूल्हा रामा ओर 90 साल की दुल्हन जीवली दोनों 70 सालों से बिना शादी के ही साथ रहते थे. इसे स्थानीय भाषा में नाता प्रथा भी कहते हैं. इसमें कोई भी महिला ओर पुरुष दोनों आपसी सहमति से बिना विवाह किए साथ रहते हैं. दोनों के बेटे बकू अंगारी (60), शिवराम अंगारी (55), कांतिलाल (52), लक्ष्मण (42), बेटी सुनीता और अनिता ने धूमधाम से शादी करवाई.

डीजे पर गांव में बिनौला भी निकाला
डीजे पर गांव में बिनौला भी निकाला (ETV Bharat Dungarpur)
Last Updated : June 5, 2025 at 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.