कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में एक लावारिस बैग से नौ देसी बम मिलने से आज सुबह इलाके में हड़कंप मच गया. बस किसने रखा और क्यों रखा इलाक पता नहीं चल सका है. बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित रूप से बमों के निष्क्रिय कर दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में एक लावारिस बैग से नौ देसी बम बरामद किये गये. स्थानीय निवासियों ने सुबह सबसे पहले एक खेत में लावारिस बैग देखा और जमालपुर पुलिस स्टेशन को सूचित किया. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया, जिसने दामोदर नदी के किनारे बमों को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया.
यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि बम उस स्थान पर कैसे पहुंचे और उन्हें वहां किसने रखा होगा. अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ता यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विस्फोटकों को सुनसान इलाके में बैग में रखकर छोड़ने के पीछे क्या मकसद था.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ सालों में कई बड़ी हिंसा की घटनाएं सामने आई. इस दौरान बड़े पैमाने पर आगजनी तोड़फोड़ और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा गया. इस दौरान देसी बमों के इस्तेमाल के भी आरोप लगाए गए. पश्चिम बंगाल में इससे पहले भी देसी बम लावारिस हालत में मिले थे जिसे पुलिस ने निष्क्रिय किया था.