ETV Bharat / bharat

भारत को दहलाने की साजिश रचने वाले ISIS मॉड्यूल के दो भगोड़ों को NIA ने गिरफ्तार किया - NIA ISIS ABSCONDERS

पुणे में वर्ष 2023 में आईईडी बनाने और टेस्ट करने से संबंधित मामले में दो भगोड़े पकड़े गए.

NIA arrests two ISIS-linked absconders in Pune IED case
एनआईए ने आईएसआईएस मॉड्यूल के दो भगोड़ों को गिरफ्तार किया (प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2025 at 12:07 PM IST

Updated : May 17, 2025 at 12:13 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित आईएसआईएस आतंकवादी संगठन के स्लीपर मॉड्यूल के दो भगोड़ों को आज गिरफ्तार किया. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार किया जब वे जकार्ता से भारत लौटे थे. दोनों आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में आईईडी बनाने और टेस्टिंग से संबंधित 2023 के मामले में वांटेड हैं.

एनआईए के अनुसार अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ ​​डायपरवाला और तल्हा खान को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया. वे इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे, जहां वे छिपे हुए थे. दोनों आरोपी पिछले दो साल से अधिक समय से फरार चल थे . बाद में उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया.

मुंबई में एनआईए की विशेष अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था और उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों पर 3-3 लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया गया था. मामला इन दोनों आरोपियों द्वारा की गई आपराधिक साजिश से संबंधित है. आईएसआईएस पुणे स्लीपर मॉड्यूल के 8 सदस्य पहले से ही पुलिस के गिरफ्त में है. वे न्यायिक हिरासत में बंद हैं.

आरोपियों ने हिंसा और आतंक के माध्यम से देश में इस्लामी शासन स्थापित करने के आईएसआईएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने का प्रयास किया. इसके लिए वे भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़कर भारत की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से आतंकवादी कृत्य करने की साजिश रची थी.

इस मामले में अन्य गिरफ्तार आरोपियों के साथ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. इस मामले में आरोप है कि पुणे के कोंढवा में अब्दुल्ला फैयाज शेख द्वारा किराए पर लिए गए घर में आईईडी बनाने का काम किया गया. 2022-2023 की अवधि के दौरान वे इन परिसरों में अपने द्वारा निर्मित आईईडी का परीक्षण करने के अलावा बम बनाने और प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन और उसमें भाग भी लिया था.

एनआईए आईएसआईएस की हिंसक और नापाक भारत विरोधी आतंकवादी योजनाओं को विफल करने के लिए उसकी गतिविधियों की सक्रिय रूप से जांच कर रही है. जांच एजेंसी ने मामले में सभी 10 आरोपियों के खिलाफ यूए(पी) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया था.

अब्दुल्ला फैयाज शेख और तल्हा खान के अलावा, मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य लोग मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, अब्दुल कादिर पठान, सिमाब नसीरुद्दीन काजी, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, शामिल नाचन, आकिफ नाचन और शाहनवाज आलम शामिल हैं. मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- टेरर फंडिंग मामला: सांसद इंजीनियर रशीद की नियमित जमानत याचिका पर NIA को नोटिस जारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित आईएसआईएस आतंकवादी संगठन के स्लीपर मॉड्यूल के दो भगोड़ों को आज गिरफ्तार किया. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार किया जब वे जकार्ता से भारत लौटे थे. दोनों आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में आईईडी बनाने और टेस्टिंग से संबंधित 2023 के मामले में वांटेड हैं.

एनआईए के अनुसार अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ ​​डायपरवाला और तल्हा खान को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया. वे इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे, जहां वे छिपे हुए थे. दोनों आरोपी पिछले दो साल से अधिक समय से फरार चल थे . बाद में उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया.

मुंबई में एनआईए की विशेष अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था और उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों पर 3-3 लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया गया था. मामला इन दोनों आरोपियों द्वारा की गई आपराधिक साजिश से संबंधित है. आईएसआईएस पुणे स्लीपर मॉड्यूल के 8 सदस्य पहले से ही पुलिस के गिरफ्त में है. वे न्यायिक हिरासत में बंद हैं.

आरोपियों ने हिंसा और आतंक के माध्यम से देश में इस्लामी शासन स्थापित करने के आईएसआईएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने का प्रयास किया. इसके लिए वे भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़कर भारत की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से आतंकवादी कृत्य करने की साजिश रची थी.

इस मामले में अन्य गिरफ्तार आरोपियों के साथ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. इस मामले में आरोप है कि पुणे के कोंढवा में अब्दुल्ला फैयाज शेख द्वारा किराए पर लिए गए घर में आईईडी बनाने का काम किया गया. 2022-2023 की अवधि के दौरान वे इन परिसरों में अपने द्वारा निर्मित आईईडी का परीक्षण करने के अलावा बम बनाने और प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन और उसमें भाग भी लिया था.

एनआईए आईएसआईएस की हिंसक और नापाक भारत विरोधी आतंकवादी योजनाओं को विफल करने के लिए उसकी गतिविधियों की सक्रिय रूप से जांच कर रही है. जांच एजेंसी ने मामले में सभी 10 आरोपियों के खिलाफ यूए(पी) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया था.

अब्दुल्ला फैयाज शेख और तल्हा खान के अलावा, मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य लोग मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, अब्दुल कादिर पठान, सिमाब नसीरुद्दीन काजी, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, शामिल नाचन, आकिफ नाचन और शाहनवाज आलम शामिल हैं. मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- टेरर फंडिंग मामला: सांसद इंजीनियर रशीद की नियमित जमानत याचिका पर NIA को नोटिस जारी
Last Updated : May 17, 2025 at 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.