जयपुर : जमवारामगढ़ के रायसर थाना इलाके में दौसा- मनोहरपुर हाईवे पर बुधवार अल सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. भट्काबास गांव के पास ट्रक और सवारी गाड़ी की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत होने से नव विवाहित दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में करीब 6-7 लोग घायल हो गए. अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सवारी गाड़ी में दूल्हा-दुल्हन और परिवार समेत करीब 14 से 15 लोग सवार थे. सूचना मिलने पर रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतकों और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया है.
रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ के मुताबिक रायसर थाना इलाके में रायसर थाना इलाके में दौसा-मनोहरपुर हाईवे NH-148 पर भट्काबास गांव के पास एक ट्रक और एक सवारी गाड़ी में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में करीब पांच लोगों की मौत हो गई, करीब 6-7 लोग घायल हो गए. दुर्घटना में सवारी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
जयपुर में दौसा-मनोहरपुर हाइवे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) June 11, 2025
जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल नागरिकों का त्वरित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में…
इसे भी पढ़ें. दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर हादसा: खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, पांच महिलाएं समेत 8 घायल
शादी के बाद वापस लौट रहा था परिवार : यह सभी लोग मध्य प्रदेश से शादी करके लौट रहे थे. इस दौरान दोसा मनोहरपुर हाईवे पर रायसर थाना इलाके में हादसा हो गया. हादसे के बाद दोसा मनोहरपुर हाईवे पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया.
इनकी हुई मौत, ये हुए घायलः हादसे में दुल्हन भारती (18) पत्नी विक्रम मीणा, जीतू (33) पुत्र हरदयाल कुमावत, सुभाष (28) पुत्र मालीराम मीणा, रवि कुमार(17) पुत्र छोटूराम मीणा की मौत हो गई. वहीं, दूल्हा विक्रम मीणा (25) पुत्र गोकुल मीणा, मोनू (28) पुत्र शंकरलाल मीणा, प्रभुदयाल मीणा (45) पुत्र जगराम मीणा, नरेश कुमार (35) पुत्र मालीराम मीणा घायल हुए हैं. इसी प्रकार रामू (30) पुत्र सुवालाल मीणा, शंकर (35) पुत्र मालीराम मीणा, छोटेलाल (45) पुत्र जगदीश प्रसाद मीणा व संदीप पुत्र ताराचंद घायल हुए हैं.
सीएम ने जताया दुख : CM भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर हादसे के लिए दुख जताया. उन्होंने लिखा कि जयपुर में दौसा-मनोहरपुर हाइवे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल नागरिकों का त्वरित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
इसे भी पढ़ें. दौसा-मनोहरपुर NH पर कार व ट्रक में टक्कर, यूपी से खाटूश्यामजी जा रहे तीन लोगों की मौत, दो गंभीर घायल
आए दिन हो रहे हादसे : स्थानीय लोगों का कहना है कि दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. 1 जून को भी दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें चिलपली गांव के पास धीरावास मोड पर खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटने से पांच महिलाएं समेत 8 लोग घायल हो गए थे. 27 मई को भी भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी और दो लोग गंभीर घायल हो गए थे. इससे पहले 21 मई को भी भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी और तीन लोग गंभीर घायल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें. मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत और 3 गंभीर घायल, खाटूश्यामजी मंदिर जा रहे थे परिवार के लोग
डीडवाना में भी सड़क हादसा : जिले के कुचामन से निकलने वाले किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर मंगलवार रात नारायणपूरा गांव के नजदीक मकराना से कुचामन की तरफ आ रही बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. हेड कांस्टेबल रामदेव पुरी ने बताया कि मृतक युवक कमल मेघवाल कुचामन का निवासी था. मकराना से काम करके कुचामन अपने घर लौट रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया.