ETV Bharat / bharat

NEET UG रिजल्ट घोषित: टॉपर्स में दिल्ली और राजस्थान का दबदबा, कोई नहीं ला सका परफेक्ट स्कोर - NEET UG 2025 RESULT

इस साल NEET UG में कोई भी कैंडिडेट 720 में से पूरे 720 अंक नहीं ला सका, जबकि पिछली बार यह संख्या 17 थी.

NEET UG 2025 Result
NEET UG 2025 रिजल्ट घोषित (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 14, 2025 at 4:06 PM IST

3 Min Read

कोटा: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है. इस बार परीक्षा में कई अहम बदलाव देखने को मिले. सबसे पहले पिछले साल की तुलना में रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा पेपर की कठिनाई के चलते इस बार टॉपर्स के अंक भी अपेक्षाकृत कम आए हैं, जहां वर्ष 2024 में 720 में से पूरे 720 अंक लाकर 17 विद्यार्थियों ने परफेक्ट स्कोर बनाया था, वहीं इस बार कोई भी विद्यार्थी परफेक्ट स्कोर तक नहीं पहुंच सका.

राजस्थान से आया ऑल इंडिया टॉपर: इस बार भी राजस्थान ने अपनी मेधा का लोहा मनवाया है. सीकर में पढ़ रहे एक विद्यार्थी ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है. उनके 686 अंक आए हैं, जो अधिकतम अंकों से 34 अंक कम हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया रैंक दो पर मध्य प्रदेश के एक परीक्षार्थी रहे जिनके 682 अंक हैं. तीसरे स्थान पर एक विद्यार्थी के 681 अंक रहे हैं. फीमेल टॉपर की बात करें तो दिल्ली एनसीआर की एक छात्रा ने यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने 680 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक पांचवां स्थान प्राप्त किया है. इस बार टॉपर्स की सूची में दिल्ली और राजस्थान का दबदबा रहा है.

NEET UG 2025 RESULT
2024 और 2025 में कैंडिडेट्स का फिगर (ETV Bharat GFX)

इसे भी पढ़ें- NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी, कटऑफ में आई गिरावट, 144 नंबर वाले कैंडिडेट भी काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई

टॉपर्स की सूची में दिल्ली-राजस्थान आगे: देव शर्मा के मुताबिक NTA द्वारा जारी 100 टॉपर्स की सूची में दिल्ली एनसीआर से सर्वाधिक 17 विद्यार्थी शामिल हैं. इसके बाद राजस्थान के 14, महाराष्ट्र के 11, गुजरात व पंजाब के 9-9, कर्नाटक के 8, आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु के 6-6, तेलंगाना के 5, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के 4-4, पश्चिम बंगाल व हरियाणा के 2-2 और चंडीगढ़, उड़ीसा व उत्तराखंड से 1-1 कैंडिडेट शामिल हुए हैं.

NEET UG 2025 RESULT
राज्य और टॉपर्स की संख्या (ETV Bharat GFX)

टॉप 10 में 3 कैंडिडेट के बीच टाई: देव शर्मा ने बताया कि टॉप 10 में दिल्ली से तीन कैंडिडेट हैं. इनमें महाराष्ट्र, व गुजरात से दो-दो, राजस्थान, मध्य प्रदेश व पंजाब से एक-एक कैंडिडेट है. इन 10 कैंडीडेट्स में भी तीन जगह पर टाई हुआ है. टाई बैंकिंग क्राइटेरिया लगाकर इन कैंडिडेट को रैंक दी गई है. पहला टाई रैंक 3 और 4 के बीच है, दूसरा टाई रैंक 5, 6 व 7 में है. इसी तरह से तीसरा टाई रैंक 9 व 10 में हुआ है. जिन कैंडिडेट के बीच टाई हुआ है, उनकी पर्सेंटाइल व नीट स्कोर एक ही हैं.

दूसरी ओर, 14 राज्य और 6 केंद्रशासित प्रदेश ऐसे रहे जहां से एक भी छात्र टॉप 100 में जगह नहीं बना पाया. इनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार, दादरा-नगर हवेली (दमन दीव), जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप और पुदुचेरी शामिल हैं.

टॉपर्स के स्टेट और रैंक
टॉपर्स के स्टेट और रैंक (ETV Bharat GFX)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार इस बार परीक्षा में न केवल टॉप स्कोर घटे हैं, बल्कि पंजीकृत, परीक्षा देने वाले और क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है. 2023 की तुलना में इस बार रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 1,30,010 कम रही. परीक्षा देने वालों की संख्या में 1,23,844 की कमी आई और क्वालीफाई करने वालों की संख्या 79,332 घट गई है.

इसे भी पढ़ें- NEET UG में राजस्थान का जलवा, सीकर के महेश कुमार बने ऑल इंडिया टॉपर

कोटा: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है. इस बार परीक्षा में कई अहम बदलाव देखने को मिले. सबसे पहले पिछले साल की तुलना में रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा पेपर की कठिनाई के चलते इस बार टॉपर्स के अंक भी अपेक्षाकृत कम आए हैं, जहां वर्ष 2024 में 720 में से पूरे 720 अंक लाकर 17 विद्यार्थियों ने परफेक्ट स्कोर बनाया था, वहीं इस बार कोई भी विद्यार्थी परफेक्ट स्कोर तक नहीं पहुंच सका.

राजस्थान से आया ऑल इंडिया टॉपर: इस बार भी राजस्थान ने अपनी मेधा का लोहा मनवाया है. सीकर में पढ़ रहे एक विद्यार्थी ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है. उनके 686 अंक आए हैं, जो अधिकतम अंकों से 34 अंक कम हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया रैंक दो पर मध्य प्रदेश के एक परीक्षार्थी रहे जिनके 682 अंक हैं. तीसरे स्थान पर एक विद्यार्थी के 681 अंक रहे हैं. फीमेल टॉपर की बात करें तो दिल्ली एनसीआर की एक छात्रा ने यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने 680 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक पांचवां स्थान प्राप्त किया है. इस बार टॉपर्स की सूची में दिल्ली और राजस्थान का दबदबा रहा है.

NEET UG 2025 RESULT
2024 और 2025 में कैंडिडेट्स का फिगर (ETV Bharat GFX)

इसे भी पढ़ें- NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी, कटऑफ में आई गिरावट, 144 नंबर वाले कैंडिडेट भी काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई

टॉपर्स की सूची में दिल्ली-राजस्थान आगे: देव शर्मा के मुताबिक NTA द्वारा जारी 100 टॉपर्स की सूची में दिल्ली एनसीआर से सर्वाधिक 17 विद्यार्थी शामिल हैं. इसके बाद राजस्थान के 14, महाराष्ट्र के 11, गुजरात व पंजाब के 9-9, कर्नाटक के 8, आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु के 6-6, तेलंगाना के 5, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के 4-4, पश्चिम बंगाल व हरियाणा के 2-2 और चंडीगढ़, उड़ीसा व उत्तराखंड से 1-1 कैंडिडेट शामिल हुए हैं.

NEET UG 2025 RESULT
राज्य और टॉपर्स की संख्या (ETV Bharat GFX)

टॉप 10 में 3 कैंडिडेट के बीच टाई: देव शर्मा ने बताया कि टॉप 10 में दिल्ली से तीन कैंडिडेट हैं. इनमें महाराष्ट्र, व गुजरात से दो-दो, राजस्थान, मध्य प्रदेश व पंजाब से एक-एक कैंडिडेट है. इन 10 कैंडीडेट्स में भी तीन जगह पर टाई हुआ है. टाई बैंकिंग क्राइटेरिया लगाकर इन कैंडिडेट को रैंक दी गई है. पहला टाई रैंक 3 और 4 के बीच है, दूसरा टाई रैंक 5, 6 व 7 में है. इसी तरह से तीसरा टाई रैंक 9 व 10 में हुआ है. जिन कैंडिडेट के बीच टाई हुआ है, उनकी पर्सेंटाइल व नीट स्कोर एक ही हैं.

दूसरी ओर, 14 राज्य और 6 केंद्रशासित प्रदेश ऐसे रहे जहां से एक भी छात्र टॉप 100 में जगह नहीं बना पाया. इनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार, दादरा-नगर हवेली (दमन दीव), जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप और पुदुचेरी शामिल हैं.

टॉपर्स के स्टेट और रैंक
टॉपर्स के स्टेट और रैंक (ETV Bharat GFX)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार इस बार परीक्षा में न केवल टॉप स्कोर घटे हैं, बल्कि पंजीकृत, परीक्षा देने वाले और क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है. 2023 की तुलना में इस बार रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 1,30,010 कम रही. परीक्षा देने वालों की संख्या में 1,23,844 की कमी आई और क्वालीफाई करने वालों की संख्या 79,332 घट गई है.

इसे भी पढ़ें- NEET UG में राजस्थान का जलवा, सीकर के महेश कुमार बने ऑल इंडिया टॉपर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.