ETV Bharat / bharat

कोटा में NEET की तैयारी कर रहे एमपी के छात्र की मौत, सीढ़ी से स्लिप होकर चार मंजिल ऊपर से नीचे गिरा - MP STUDENT DIED

कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक हॉस्टल में रह रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जानिए पूरा मामला...

Kota City Police Station
विज्ञान नगर पुलिस थाना (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 8, 2025 at 2:31 PM IST

2 Min Read

कोटा: राजस्थान में कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक हॉस्टल में रह रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. छात्र घायल अवस्था में निजी अस्पताल पहुंचा था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस कॉमर्स कॉलेज चौराहे स्थित अस्पताल पहुंची, जहां पर कुछ देर बच्चे का उपचार चला और उसके बाद उसने दम तोड़ दिया. उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है.

छात्र मूल रूप से मध्य प्रदेश के विदिशा निवासी है. करीब 15 से 20 दिन पहले ही कोटा आने की बात पुलिस ने कही है. यह हॉस्टल कांग्रेस के बड़े नेता का है, जिसे कोचिंग संस्थान ही संचालित कर रहा था. संस्थान के मुताबिक छात्र स्लिप होकर सीढ़ी से गिर गया था. इसके बाद सीधा चार मंजिल से नीचे आकर धड़ाम से गिर गया. जिसके बाद तत्काल उसे अस्पताल लेकर गए थे.

पढ़ें : कोटा में JEE की तैयारी कर रहे छात्र की करंट लगने से मौत, पिता बोले- हॉस्टल की लापरवाही से गई बेटे की जान - COACHING STUDENT DIED

अस्पताल पहुंचे हेड कांस्टेबल रूप सिंह ने बताया कि छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहा था. अस्पताल से घटना के संबंध में जानकारी मिली थी. मुझे बताया गया है कि छात्र सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गया है. हालांकि, वह गिरा है या कोई अन्य मामला है. इस संबंध में जांच की जा रही है. मौका स्थल भी हमने नहीं देखा है. ऐसे में कितनी ऊंचाई से गिरा है, अभी जानकारी फिलहाल नहीं है.

हेड कांस्टेबल रूप सिंह का कहना है कि जब अस्पताल पहुंचे, तब छात्र गंभीर घायल था और बात करने की स्थिति में नहीं था. आधे घंटे बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस संबंध में छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम और अन्य कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर जाकर अभी नहीं देखा है. ऐसे में वहां जाकर भी पूरे मामले की जांच की जाएगी. वहां सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे तो यह सब कुछ भी देखा जाएगा.

कोटा: राजस्थान में कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक हॉस्टल में रह रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. छात्र घायल अवस्था में निजी अस्पताल पहुंचा था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस कॉमर्स कॉलेज चौराहे स्थित अस्पताल पहुंची, जहां पर कुछ देर बच्चे का उपचार चला और उसके बाद उसने दम तोड़ दिया. उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है.

छात्र मूल रूप से मध्य प्रदेश के विदिशा निवासी है. करीब 15 से 20 दिन पहले ही कोटा आने की बात पुलिस ने कही है. यह हॉस्टल कांग्रेस के बड़े नेता का है, जिसे कोचिंग संस्थान ही संचालित कर रहा था. संस्थान के मुताबिक छात्र स्लिप होकर सीढ़ी से गिर गया था. इसके बाद सीधा चार मंजिल से नीचे आकर धड़ाम से गिर गया. जिसके बाद तत्काल उसे अस्पताल लेकर गए थे.

पढ़ें : कोटा में JEE की तैयारी कर रहे छात्र की करंट लगने से मौत, पिता बोले- हॉस्टल की लापरवाही से गई बेटे की जान - COACHING STUDENT DIED

अस्पताल पहुंचे हेड कांस्टेबल रूप सिंह ने बताया कि छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहा था. अस्पताल से घटना के संबंध में जानकारी मिली थी. मुझे बताया गया है कि छात्र सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गया है. हालांकि, वह गिरा है या कोई अन्य मामला है. इस संबंध में जांच की जा रही है. मौका स्थल भी हमने नहीं देखा है. ऐसे में कितनी ऊंचाई से गिरा है, अभी जानकारी फिलहाल नहीं है.

हेड कांस्टेबल रूप सिंह का कहना है कि जब अस्पताल पहुंचे, तब छात्र गंभीर घायल था और बात करने की स्थिति में नहीं था. आधे घंटे बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस संबंध में छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम और अन्य कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर जाकर अभी नहीं देखा है. ऐसे में वहां जाकर भी पूरे मामले की जांच की जाएगी. वहां सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे तो यह सब कुछ भी देखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.