मुंबई: महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित तलोजा इलाके के देविचा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई दै, जहां रिहायशी मकान में सूटकेस के अंदर एक ढाई साल की बच्ची का शव मिला है. जानकारी हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. जांच में पता चला है कि बच्ची की हत्या उसके पड़ोसी ने की थी.
नवी मुंबई के तलोजा के देविचा पाड़ा में रहने वाले एक परिवार की बच्ची मंगलवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट खेलने के लिए निकली. तभी वह अचानक लापता हो गई. परिवार ने तलोजा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इस बीच गुरुवार को उसका शव रिहायशी मकान में बाथरूम में एक सूटकेस में रखा हुआ मिला.शव उस समय मिला जब सूटकेस से दुर्गंध आने लगी.
लापता बच्ची का शव घर में पाकर बच्ची के माता-पिता हैरान रह गए. इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. तलोजा पुलिस के साथ अपराध जांच विभाग की एक टीम ने आगे की जांच की. इस घटना के बाद नवी मुंबई जोन 2 के डिप्टी कमिश्नर अमित काले ने घटनास्थल का दौरा किया.
जोन 2 के डिप्टी ने इस दिल दहला देने वाली वारदात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके मुताबिक बच्ची के परिवार का पड़ोसी से विवाद था. इस बीच पड़ोसी ने मोबाइल गेमिंगमें 22 हजार रुपये गंवा दिए.
उन्होंने बताया कि आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर उसके पिता से फिरौती मांगने की योजना बनाई थी. उसने बच्ची का अपहरण कर उसका गला घोंट दिया. बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस घर का दौरा कर रही थी. इस वजह से आरोपी के लिए बच्ची का शव बाहर ले जाना नामुमकिन था.