रुद्रप्रयाग: मौसम के करवट बदलते ही उत्तराखंड के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. पहाड़ी जिलों में तो कई जगहों पर भारी बारिश के बाद जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो रखा है. रुद्रप्रयाग जिले में भी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश के कारण कुसुमगाड़-भीरी गदेरा भी उफान पर आ गया था, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल गया था. कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है. वहीं मलबा आने से केदारनाथ हाईवे भी बांसबाड़ा में बंद हो गया.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार दस अप्रैल को दोपहर बाद रुद्रप्रयाग जिले के कई इलाकां में मूसलाधार बारिश हुई, जबकि कई जगहों पर ओले भी गिरे. मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में पहाड़ी से भारी मलबा के साथ पत्थर भी गिर गए, जिस कारण हाईवे बंद हो गया.
हाईवे के बंद होने से राजमार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजमार्ग को खोलने को लेकर एनएच विभाग के कर्मचारी मशीनों के साथ जुटे हुए हैं. इसके साथ ही केदारघाटी में मूसलाधार बारिश के चलते कुसुमगाड़-भीरी गदेरा उफान पर आ गया. गदेरे के उफान पर आने के चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया. लोगों के चिखने चिल्लाने के बाद लोग अपने घरों से भागे.
जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नन्दप्रयाग के पास बादल फटने की सूचना है, जिसमें कोई जनहानि नही हुई है।
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) April 10, 2025
चमोली पुलिस मौके पर है।
नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है, कृपया इस दौरान सावधानी बरतें। pic.twitter.com/hCmKy0v0Md
वहीं दूसरी ओर रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में तेज बारिश के कारण नालियां चोक हो गई, जिससे नालियों का गंदा पानी सड़क में आ गया. सड़क में जलभराव की स्थिति के साथ ही नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया. आफत की बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली, वहीं नुकसान भी देखने को मिला.
सामाजिक कार्यकर्ता राजेश नेगी ने कहा कि मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर सफर करना मुश्किल हो रहा है. लोगों को जान हथेली पर रखफर आवाजाही करनी पड़ रही है. खासकर हाईवे के बांसबाड़ा सहित अन्य डेंजर जगहों पर पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है. उन्होंने लोगों से सावधानी के साथ यात्रा करने की अपील की.
रुद्रप्रयाग जिले के अलावा चमोली में भारी बारिश होने की खबर है. चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया पर जो जानकारी शेयर की है, उसके मुताबिक भारी बारिश के कारण नन्दप्रयाग के पास बादल फटने की सूचना है, जिसमें कोई जनहानि नही हुई है. चमोली पुलिस मौके पर है. नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है, कृपया इस दौरान सावधानी बरतें.
पढ़ें---