ETV Bharat / bharat

नेशनल हेराल्ड केस: लखनऊ के दफ्तर पर ED ने चस्पा किया प्रापर्टी अटैच करने का नोटिस, कांग्रेस कार्यालय भी गई थी टीम - NATIONAL HERALD CASE

लखनऊ के कैसरबाग के बुद्धेश्वर नाथ रोड स्टेट नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग में लगाया गया नोटिस.

national herald case notice pasted lucknow office assets ed enforcement directorate team conducted inquiries.
लखनऊ दफ्तर में ईडी ने चस्पा किया नोटिस. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 8:40 PM IST

4 Min Read

लखनऊः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड केस मामले में लखनऊ में स्थित नेशनल हेराल्ड के कार्यालय की बिल्डिंग को अटैच कर लिया है. ईडी की तरफ से मनी लांड्रिंग केस के धारा 5(1) के तहत कैसरबाग में स्थित नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा किया गया है. यह नोटिस डिप्टी डायरेक्टर प्रवर्तन निदेशालय नवनीत राणा की तरफ से चस्पा किया गया है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय नई दिल्ली, महाराष्ट्र और लखनऊ में स्थित नेशनल हैंडल के कार्यालय को अटैच कर रही है. इसी कड़ी में यह नोटिस चस्पा किया गया है.

11 अप्रैल को अचानक से ईडी की टीम पहुंची थी प्रदेश कांग्रेस कार्यालयः सूत्रों का कहना है कि बीते 11 अप्रैल को परिवर्तन निदेशालय की एक टीम नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े संपत्ति को जब्त करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंची थी. इस दौरान ईडी के एक अधिकारी पार्टी के कार्यालय में पहुंचकर नेशनल हेराल्ड से जुड़ी संपत्तियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की थी. करीब आधे घंटे तक एड की टीम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रही. इसके बाद टीम कैसरबाग चौड़ा है पर स्थित विशेश्वर नाथ रोड पर मौजूद नेशनल एडल्ट के कार्यालय पर जाकर नोटिस चस्पा कर दिया. इसमें मनी लांड्रिंग के केस में प्रॉपर्टी को परिवर्तन निदेशालय से अटैच करने की बात कही गई है.

national herald case notice pasted lucknow office assets ed enforcement directorate team conducted inquiries.
लखनऊ में ईडी ने चस्पा किए नोटिस. (photo credit: etv bharat)
national herald case notice pasted lucknow office assets ed enforcement directorate team conducted inquiries.
लखनऊ में ईडी ने चस्पा किए नोटिस. (photo credit: etv bharat)

कांग्रेस कार्यालय पर किसी भी बाहरी और अनजान व्यक्ति के प्रवेश पर लगी रोक!: वहीं दूसरी तरफ 11 अप्रैल को अचानक से परिवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के प्रदेश कार्यालय के अंदर पहुंचने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी में हलचल मच गई. आनंद फाइनेंस में कार्यालय प्रभारी की तरफ से पार्टी कार्यालय के अंदर किसी भी अज्ञात वाहन व व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. पार्टी के कार्यालय के मुख्य गेट पर अनजान व्यक्तियों के गाड़ी की एंट्री और सख्त के पहचान नोट करने के बाद ही उन्हें कार्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि ईडी की ओर से शुरू हुए नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई के बाद पार्टी की तरफ से यह कदम उठाया गया है.

अजय राय ने किया विरोधः नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना एक निरंकुश तानाशाह द्वारा खीज में कराई जा रही कार्यवाही के अलावा कुछ नहीं है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर बदले की कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं. यह बात उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कही.अजय राय ने कहा की देश हित में जननायक राहुल गांधी द्वारा उठाये जा रहे सवालों से घबरा कर मोदी सरकार द्वेष पूर्ण कार्यवाही पर उतर आई है. हमारे शीर्ष नेतृत्व को डराने धमकाने की कोशिश करके सरकार ने एक बार फिर अपनी गिरी हुई मानसिकता का परिचय दिया है.

अजय राय ने कहा की मोदी हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहे हैं. देश में भी विफल हैं और विदेश नीति में भी विफल हैं. उस पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के तीखे सवाल. ऐसे में प्रधानमंत्री अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए अपने पद के दुरुपयोग पर उतर आये हैं. राय ने कहा कि ऐसी द्वेषपूर्ण राजनीति करने वाले जान लें की किसी हाल में साँच को आँच नहीं आती और कांग्रेस परिवार इन गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है. हम चुप नहीं बैठेंगे.


ये भी पढ़ेंः अब धरती पर नहीं हवा में उगेगा आलू; नहीं लगेगा कोई रोग, जानिए क्या है ये नई तकनीक?

ये भी पढ़ेंः यूपी में 9 IAS, 3 PCS अफसरों का ट्रांसफर; बी चंद्रकला को दोहरी जिम्मेदारी, गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को वेटिंग में डाला

लखनऊः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड केस मामले में लखनऊ में स्थित नेशनल हेराल्ड के कार्यालय की बिल्डिंग को अटैच कर लिया है. ईडी की तरफ से मनी लांड्रिंग केस के धारा 5(1) के तहत कैसरबाग में स्थित नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा किया गया है. यह नोटिस डिप्टी डायरेक्टर प्रवर्तन निदेशालय नवनीत राणा की तरफ से चस्पा किया गया है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय नई दिल्ली, महाराष्ट्र और लखनऊ में स्थित नेशनल हैंडल के कार्यालय को अटैच कर रही है. इसी कड़ी में यह नोटिस चस्पा किया गया है.

11 अप्रैल को अचानक से ईडी की टीम पहुंची थी प्रदेश कांग्रेस कार्यालयः सूत्रों का कहना है कि बीते 11 अप्रैल को परिवर्तन निदेशालय की एक टीम नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े संपत्ति को जब्त करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंची थी. इस दौरान ईडी के एक अधिकारी पार्टी के कार्यालय में पहुंचकर नेशनल हेराल्ड से जुड़ी संपत्तियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की थी. करीब आधे घंटे तक एड की टीम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रही. इसके बाद टीम कैसरबाग चौड़ा है पर स्थित विशेश्वर नाथ रोड पर मौजूद नेशनल एडल्ट के कार्यालय पर जाकर नोटिस चस्पा कर दिया. इसमें मनी लांड्रिंग के केस में प्रॉपर्टी को परिवर्तन निदेशालय से अटैच करने की बात कही गई है.

national herald case notice pasted lucknow office assets ed enforcement directorate team conducted inquiries.
लखनऊ में ईडी ने चस्पा किए नोटिस. (photo credit: etv bharat)
national herald case notice pasted lucknow office assets ed enforcement directorate team conducted inquiries.
लखनऊ में ईडी ने चस्पा किए नोटिस. (photo credit: etv bharat)

कांग्रेस कार्यालय पर किसी भी बाहरी और अनजान व्यक्ति के प्रवेश पर लगी रोक!: वहीं दूसरी तरफ 11 अप्रैल को अचानक से परिवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के प्रदेश कार्यालय के अंदर पहुंचने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी में हलचल मच गई. आनंद फाइनेंस में कार्यालय प्रभारी की तरफ से पार्टी कार्यालय के अंदर किसी भी अज्ञात वाहन व व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. पार्टी के कार्यालय के मुख्य गेट पर अनजान व्यक्तियों के गाड़ी की एंट्री और सख्त के पहचान नोट करने के बाद ही उन्हें कार्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि ईडी की ओर से शुरू हुए नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई के बाद पार्टी की तरफ से यह कदम उठाया गया है.

अजय राय ने किया विरोधः नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना एक निरंकुश तानाशाह द्वारा खीज में कराई जा रही कार्यवाही के अलावा कुछ नहीं है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर बदले की कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं. यह बात उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कही.अजय राय ने कहा की देश हित में जननायक राहुल गांधी द्वारा उठाये जा रहे सवालों से घबरा कर मोदी सरकार द्वेष पूर्ण कार्यवाही पर उतर आई है. हमारे शीर्ष नेतृत्व को डराने धमकाने की कोशिश करके सरकार ने एक बार फिर अपनी गिरी हुई मानसिकता का परिचय दिया है.

अजय राय ने कहा की मोदी हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहे हैं. देश में भी विफल हैं और विदेश नीति में भी विफल हैं. उस पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के तीखे सवाल. ऐसे में प्रधानमंत्री अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए अपने पद के दुरुपयोग पर उतर आये हैं. राय ने कहा कि ऐसी द्वेषपूर्ण राजनीति करने वाले जान लें की किसी हाल में साँच को आँच नहीं आती और कांग्रेस परिवार इन गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है. हम चुप नहीं बैठेंगे.


ये भी पढ़ेंः अब धरती पर नहीं हवा में उगेगा आलू; नहीं लगेगा कोई रोग, जानिए क्या है ये नई तकनीक?

ये भी पढ़ेंः यूपी में 9 IAS, 3 PCS अफसरों का ट्रांसफर; बी चंद्रकला को दोहरी जिम्मेदारी, गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को वेटिंग में डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.