नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष है. इसी सिलसिले में आज बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
ताजा जानकारी के मुताबिक पार्टी के नाराज कार्यकर्ता देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. हालात को देखते हुए अकबर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर भारी सुरक्षा तैनात किए गए हैं. विरोध-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि हम जनता के बीच जाना चाहते हैं, क्योंकि जनता से बड़ा कोई नहीं है. हम चाहते हैं कि जनता समझे कि सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी चार्जशीट दर्ज की गई है, जो पूरी तरह से निराधार और अवैध है.
#WATCH | Congress workers hold a protest against the central government at the Congress Office in Delhi.
— ANI (@ANI) April 16, 2025
The party is holding a nationwide protest in front of Enforcement Directorate offices at the State Headquarters and in front of Central Government offices at the district… pic.twitter.com/Y9Gvuso6g8
वहीं, कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने कहा ने कहा कि सब देश के असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने और विपक्ष को धमकाने के लिए किया जा रहा है. विपक्ष को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल किया जाता है. इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी नेशनल हेराल्ड मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट के बाद केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया.
#WATCH | Congress workers hold a protest against the central government at their 24, Akbar Road party office in Delhi.
— ANI (@ANI) April 16, 2025
The party is holding a nationwide protest in front of Enforcement Directorate offices at the State Headquarters and in front of Central Government offices at… pic.twitter.com/Yj1aAKDGry
सिद्धारमैया ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व वाली 'बदले की राजनीति' की निरंतरता बताते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी आवाजों को चुप कराने के लिए ईडी का राजनीतिक हथियार के रूप में दुरुपयोग किया जा रहा है.
कर्नाटक के सीएम ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की बदले की राजनीति का एक सिलसिला है.
#WATCH | Delhi: At the Congress protest against Centre and central agencies, party leader Supriya Shrinate says, " our people are agitated, public is agitated, congress workers are agitated. in a 12-year-old false case, you remembered only on the last day to file a chargesheet.… pic.twitter.com/mWdgp4E2jj
— ANI (@ANI) April 16, 2025
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हमारी पार्टी या कांग्रेस पार्टी के दो नेताओं के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं है, यह नरेंद्र मोदी सरकार की विपक्षी दलों और देश के लोकतंत्र-पसंद नागरिकों को चेतावनी है कि विरोध की आवाज बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नफरत की राजनीति का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी भी सच्चाई और न्याय की ताकत से इसका सामना करेगी.
#WATCH | Delhi | On ED's prosecution complaint against Rahul Gandhi, Sonia Gandhi and others in alleged National Herald money laundering case, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, " one thing should be kept in mind that rahul gandhi and sonia gandhi are out on bail. they knocked on… pic.twitter.com/FNZCAPdS4w
— ANI (@ANI) April 16, 2025
वहीं, नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ ईडी की अभियोजन शिकायत पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जमानत पर बाहर हैं. उन्होंने मामले को खत्म करने के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए या नहीं?. नरेंद्र मोदी की सरकार कानून को अपना काम करने देगी. सरदार पटेल ने कहा था कि नेशनल हेराल्ड को पैसा देने वाले लोग अच्छे लोग नहीं हैं. फिर भी एक अखबार जिसे कांग्रेस पार्टी का पूरा संरक्षण, प्रचार और संरक्षण प्राप्त था, वह क्यों नहीं पनप सका? क्योंकि यह अखबार केवल विज्ञापन जुटाने और सरकारी सहयोग से संपत्ति बनाने का साधन था. जिस अखबार से आजादी की लड़ाई लड़ रहे लोगों की आवाज को मजबूत करने की उम्मीद थी, उन्होंने उस अखबार को निजी व्यवसाय, एटीएम बना दिया!.
पढ़ें: 'नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार पहले से बेल पर', सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट पर बोली भाजपा