ETV Bharat / bharat

रामनवमी का झंडा बना रहे मुस्लिम परिवार के लोग, गंगा- जमुनी तहजीबी की बड़ी मिसाल - RAM NAVAMI MAHAVIRI FLAG

मोहम्मद रियाज कहते हैं, विरासत में हमें रामनवमी का झंडा सिलने की कला मिली. आसानी से रोजाना बड़े पैमाने पर तैयार कर लेते हैं.

Ram Navami Mahaviri flag
मुस्लिम बना रहे महावीरी झंडा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 4, 2025 at 6:30 PM IST

3 Min Read

गया : आज के दौर में जहां समाज में नफरत घोलने की कोशिश होती है. इसी बीच मुस्लिम परिवार के लोग बिहार में गंगा-जमुनी तहजीब की बड़ी मिसाल पेश कर रहे हैं. यह मुस्लिम परिवार पुश्त दर पुश्त रामनवमी का झंडा बना रहा है.

मुस्लिम बना रहे महावीरी झंडा : गया के केपी रोड मोहल्ले में मुस्लिम लोगों के द्वारा लगातार कई पुश्तों से रामनवमी का झंडा तैयार किया जा रहा है. तीन फीट से लेकर 45 फीट और उससे भी बड़ा झंडा ऑर्डर पर बना रहे हैं. चैत्र नवमी और शोभा यात्रा को लेकर ये लोग लगातार महावीरी झंडा बनाने में जुटे हुए हैं.

देखें यह स्पेशल रिपोर्ट (ETV Bharat)

'पहले परदादा-दादा बनाते थे, अब हमलोग बना रहे हैं' : मोहम्मद यूनुस मुस्लिम टोपी पहनकर, भगवान राम और हनुमान की प्रतिमा वाले झंडा बनाने में जुटे दिखे. ये बताते हैं कि उन्हें विरासत में रामनवमी के झंडा बनाने का काम मिला, उस परंपरा को आज भी बनाए हुए हैं.

''हमें अच्छा लगता है कि रामनवमी का झंडा बना रहे हैं, क्योंकि मुझे हर धर्म के साथ आस्था है. हिंदू भाइयों के लिए रामनवमी का झंडा सिलने में काफी सुकून महसूस होता है.''- मोहम्मद यूनुस, रामनवमी का झंडा बनाने वाले

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

झारखंड तक होती है सप्लाई : मोहम्मद युनुस बताते हैं कि हमारे यहां का बना झंडा गया या बिहार ही नहीं, बल्कि यहां से झारखंड के कई जिलों में जाता है. झारखंड के रांची, धनबाद में भी हमारे यहां का सिला हुआ झंडा बिकता है.

'55-60 सालों से बना रहे' : झंडा बनाने वाले मोहम्मद सलीम बताते हैं कि 3 फीट से लेकर 45 फीट तक के रामनवमी के झंडे की सबसे ज्यादा डिमांड है. इससे भी विशाल झंडा भी बना रहे हैं. बताते हैं कि हम बचपन से ही रामनवमी का झंडा सिल रहे हैं.

''पहले मेरे परदादा, दादा, पिता रामनवमी का झंडा बनाते थे. पहले अपने पिता के साथ दुकान में आया करते थे. पिछले 55-60 साल से हम लगातार रामनवमी का झंडा बना रहे हैं.''- मोहम्मद सलीम, रामनवमी का झंडा बनाने वाले

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

'विरासत में मिली परंपरा को निभा रहे' : रामनवमी के झंडे में भगवान राम, हनुमान जी की प्रतिमा वाला कपड़ा भी लगता है. एक से बढ़कर एक रामनवमी के झंडे तैयार किये जा रहे हैं. 100 रूपए से लेकर हजारों मूल्य का झंडा इस बार बाजारों में है. इधर, मुस्लिम परिवार के सिले रामनवमी का झंडा बेचने वाले शिवकुमार गुप्ता बताते हैं कि सालों से हम लोग आपसी तौर पर मिलजुल कर रहते हैं. यह लोग रामनवमी का झंडा बनाते हैं और हम लोग बेचते हैं. हम दोनों ही हम विरासत में मिली परंपरा को निभा रहे हैं.

Ram Navami Mahaviri flag
महावीरी झंडा (ETV Bharat)

कब है रामनवमी ? : बता दें कि आगामी 6 अप्रैल यानी रविवार को रामनवमी है. इस दिन हिन्दू धर्म के लोग अपने-अपने घरों पर महावीरी झंडा लगाते हैं. साथ ही इस मौके पर जूलूस का भी आयोजन किया जाता है. इसमें बड़े-बड़े झंडे का इस्तेमाल होता है.

ये भी पढ़ें :-

गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर है बिहार का ये जिला, हिंदू महिलाओं के बनाए गए ताजिये से पूरा होता है मोहर्रम

रामनवमी में गंगा जमुनी की मिसाल, मसौढ़ी में मुसलमान भाइयों ने राम भक्तों को पिलायी शरबत

गया : आज के दौर में जहां समाज में नफरत घोलने की कोशिश होती है. इसी बीच मुस्लिम परिवार के लोग बिहार में गंगा-जमुनी तहजीब की बड़ी मिसाल पेश कर रहे हैं. यह मुस्लिम परिवार पुश्त दर पुश्त रामनवमी का झंडा बना रहा है.

मुस्लिम बना रहे महावीरी झंडा : गया के केपी रोड मोहल्ले में मुस्लिम लोगों के द्वारा लगातार कई पुश्तों से रामनवमी का झंडा तैयार किया जा रहा है. तीन फीट से लेकर 45 फीट और उससे भी बड़ा झंडा ऑर्डर पर बना रहे हैं. चैत्र नवमी और शोभा यात्रा को लेकर ये लोग लगातार महावीरी झंडा बनाने में जुटे हुए हैं.

देखें यह स्पेशल रिपोर्ट (ETV Bharat)

'पहले परदादा-दादा बनाते थे, अब हमलोग बना रहे हैं' : मोहम्मद यूनुस मुस्लिम टोपी पहनकर, भगवान राम और हनुमान की प्रतिमा वाले झंडा बनाने में जुटे दिखे. ये बताते हैं कि उन्हें विरासत में रामनवमी के झंडा बनाने का काम मिला, उस परंपरा को आज भी बनाए हुए हैं.

''हमें अच्छा लगता है कि रामनवमी का झंडा बना रहे हैं, क्योंकि मुझे हर धर्म के साथ आस्था है. हिंदू भाइयों के लिए रामनवमी का झंडा सिलने में काफी सुकून महसूस होता है.''- मोहम्मद यूनुस, रामनवमी का झंडा बनाने वाले

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

झारखंड तक होती है सप्लाई : मोहम्मद युनुस बताते हैं कि हमारे यहां का बना झंडा गया या बिहार ही नहीं, बल्कि यहां से झारखंड के कई जिलों में जाता है. झारखंड के रांची, धनबाद में भी हमारे यहां का सिला हुआ झंडा बिकता है.

'55-60 सालों से बना रहे' : झंडा बनाने वाले मोहम्मद सलीम बताते हैं कि 3 फीट से लेकर 45 फीट तक के रामनवमी के झंडे की सबसे ज्यादा डिमांड है. इससे भी विशाल झंडा भी बना रहे हैं. बताते हैं कि हम बचपन से ही रामनवमी का झंडा सिल रहे हैं.

''पहले मेरे परदादा, दादा, पिता रामनवमी का झंडा बनाते थे. पहले अपने पिता के साथ दुकान में आया करते थे. पिछले 55-60 साल से हम लगातार रामनवमी का झंडा बना रहे हैं.''- मोहम्मद सलीम, रामनवमी का झंडा बनाने वाले

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

'विरासत में मिली परंपरा को निभा रहे' : रामनवमी के झंडे में भगवान राम, हनुमान जी की प्रतिमा वाला कपड़ा भी लगता है. एक से बढ़कर एक रामनवमी के झंडे तैयार किये जा रहे हैं. 100 रूपए से लेकर हजारों मूल्य का झंडा इस बार बाजारों में है. इधर, मुस्लिम परिवार के सिले रामनवमी का झंडा बेचने वाले शिवकुमार गुप्ता बताते हैं कि सालों से हम लोग आपसी तौर पर मिलजुल कर रहते हैं. यह लोग रामनवमी का झंडा बनाते हैं और हम लोग बेचते हैं. हम दोनों ही हम विरासत में मिली परंपरा को निभा रहे हैं.

Ram Navami Mahaviri flag
महावीरी झंडा (ETV Bharat)

कब है रामनवमी ? : बता दें कि आगामी 6 अप्रैल यानी रविवार को रामनवमी है. इस दिन हिन्दू धर्म के लोग अपने-अपने घरों पर महावीरी झंडा लगाते हैं. साथ ही इस मौके पर जूलूस का भी आयोजन किया जाता है. इसमें बड़े-बड़े झंडे का इस्तेमाल होता है.

ये भी पढ़ें :-

गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर है बिहार का ये जिला, हिंदू महिलाओं के बनाए गए ताजिये से पूरा होता है मोहर्रम

रामनवमी में गंगा जमुनी की मिसाल, मसौढ़ी में मुसलमान भाइयों ने राम भक्तों को पिलायी शरबत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.