ETV Bharat / bharat

अग्निवीर राकेश कुमार जयपुर से लापता, यूनिट से गायब हुआ छत्तीसगढ़ का लाल - Mungeli Agniveer missing

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 11, 2024, 8:22 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 12:36 PM IST

मुंगेली के राकेश कुमार अग्निवीर में भर्ती हुए. सेना में भर्ती होने के बाद उनकी पोस्टिंग राजस्थान के जयपुर में हुई. परिजनों ने बड़ी ही खुशी के साथ राकेश को जयपुर के लिए विदा किया. एक दिन घर पर खबर आई कि वो अपने यूनिट से लापता हो गया है. लापता राकेश कुमार की तलाश न पुलिस कर पाई है न उसकी यूनिट.

MUNGELI AGNIVEER MISSING
मुंगेली का लाल जयपुर से लापता (ETV Bharat)

मुंगेली: मुंगेली के पथरिया विकासखंड में एक गांव है गोइंद्रा. गांव के राकेश कुमार ने बड़ी उम्मीदों के साथ सेना में अग्निवीर के तौर पर ज्वाइन किया. जवान राकेश कुमार की पोस्टिंग जयपुर में हुई. पोस्टिंग के दौरान वो होली की छुट्टियों में घर भी आया. होली की छुट्टी के बाद जब वो अपने यूनिट लौटा तो कुछ दिनों तक परिजनों के संपर्क में रहा. बाद में राकेश कुमार का फोन स्विच ऑफ आने लगा. परिजन परेशान हो गए. परिजनों ने राकेश का पता लगाने के लिए जयपुर के अधिकारियों से संपर्क किया.

मुंगेली का लाल जयपुर से लापता (ETV Bharat)

अग्निवीर राकेश कुमार जयपुर से लापता: जयपुर के अधिकारियों ने राकेश कुमार के परिजनों को बताया कि वो दीवार फांदकर यूनिट से फरार हो गया है. अग्निवीर राकेश कुमार की फाइल भी अधिकारियों ने नासिक मामले की जांच के लिए भेज दी है. अधिकारियों ने ये भी परिजनों को बताया कि आगे की पूछताछ के लिए वो नासिक के दफ्तर में ही संपर्क करें. परेशान परिजन इसके बाद मुंगेली एसपी के पास पहुंचे. एसपी ने मुलाकात के बाद परिजनों को बताया कि वो उनकी हर सभव मदद करेंगे. परिजनों का कहना है कि उनका बेटा कहां गया इसका पता ही नहीं चल रहा है.

''होली के तीन बाद वो जयपुर पहुंचा. परिवार के साथ कुछ दिनों तक संपर्क में रहा. बाद में उसका संपर्क कट गया. फोन लगाने पर हमेशा स्विच ऑफ बताता है''. - दुखित राम निषाद, लापता अग्निवीर जवान के पिता

''भाई से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. हम लोग चिंतित हैं कि आखिर वो गया तो कहां गया. हम लोग अपने स्तर से भी खोजबीन कर चुके हैं. उसका फोन भी बंद मिलता है.'' - लापता अग्निवीर जवान का भाई

''राकेश कुमार निषाद पिछले चार महीनों से लापता है. उसका मोबाइल भी बंद है. उसके यूनिट से भी पता किया जा रहा है. परिजनों और यूनिट के लोगों से बात कर पूरी जानकारी ली जाएगी''. - पंकज पटेल, अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक, मुंगेली

एसपी से मदद की गुहार: अग्निवीर राकेश कुमार निषाद साल 2023 में अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुआ था. परिजनों ने अपने लापता बेटे की तलाश के लिए एसपी से मदद की गुहार लगाई है. परिजन चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनके बेटे का पता पुलिस लगाए. बीते चार महीने से अग्निवीर राकेश कुमार निषाद का कोई सुराग परिजनों को नहीं मिल पाया है. पुलिस का कहना है कि वो राकेश के लास्ट यूनिट जहां से वो लापता हुआ उससे संपर्क की कोशिश कर रही है.

नेवी की बेसिक ट्रेनिंग पूरी करके घर लौटे अग्निवीर, परिजनों के आंखों से छलके खुशी के आंसू - training of Navy
अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस का राष्ट्रपति को खत, भूपेश बोले केंद्र में सत्ता आते ही रद्द करेंगे योजना
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए आर्मी में जाने का मौका, अग्निवीर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

मुंगेली: मुंगेली के पथरिया विकासखंड में एक गांव है गोइंद्रा. गांव के राकेश कुमार ने बड़ी उम्मीदों के साथ सेना में अग्निवीर के तौर पर ज्वाइन किया. जवान राकेश कुमार की पोस्टिंग जयपुर में हुई. पोस्टिंग के दौरान वो होली की छुट्टियों में घर भी आया. होली की छुट्टी के बाद जब वो अपने यूनिट लौटा तो कुछ दिनों तक परिजनों के संपर्क में रहा. बाद में राकेश कुमार का फोन स्विच ऑफ आने लगा. परिजन परेशान हो गए. परिजनों ने राकेश का पता लगाने के लिए जयपुर के अधिकारियों से संपर्क किया.

मुंगेली का लाल जयपुर से लापता (ETV Bharat)

अग्निवीर राकेश कुमार जयपुर से लापता: जयपुर के अधिकारियों ने राकेश कुमार के परिजनों को बताया कि वो दीवार फांदकर यूनिट से फरार हो गया है. अग्निवीर राकेश कुमार की फाइल भी अधिकारियों ने नासिक मामले की जांच के लिए भेज दी है. अधिकारियों ने ये भी परिजनों को बताया कि आगे की पूछताछ के लिए वो नासिक के दफ्तर में ही संपर्क करें. परेशान परिजन इसके बाद मुंगेली एसपी के पास पहुंचे. एसपी ने मुलाकात के बाद परिजनों को बताया कि वो उनकी हर सभव मदद करेंगे. परिजनों का कहना है कि उनका बेटा कहां गया इसका पता ही नहीं चल रहा है.

''होली के तीन बाद वो जयपुर पहुंचा. परिवार के साथ कुछ दिनों तक संपर्क में रहा. बाद में उसका संपर्क कट गया. फोन लगाने पर हमेशा स्विच ऑफ बताता है''. - दुखित राम निषाद, लापता अग्निवीर जवान के पिता

''भाई से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. हम लोग चिंतित हैं कि आखिर वो गया तो कहां गया. हम लोग अपने स्तर से भी खोजबीन कर चुके हैं. उसका फोन भी बंद मिलता है.'' - लापता अग्निवीर जवान का भाई

''राकेश कुमार निषाद पिछले चार महीनों से लापता है. उसका मोबाइल भी बंद है. उसके यूनिट से भी पता किया जा रहा है. परिजनों और यूनिट के लोगों से बात कर पूरी जानकारी ली जाएगी''. - पंकज पटेल, अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक, मुंगेली

एसपी से मदद की गुहार: अग्निवीर राकेश कुमार निषाद साल 2023 में अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुआ था. परिजनों ने अपने लापता बेटे की तलाश के लिए एसपी से मदद की गुहार लगाई है. परिजन चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनके बेटे का पता पुलिस लगाए. बीते चार महीने से अग्निवीर राकेश कुमार निषाद का कोई सुराग परिजनों को नहीं मिल पाया है. पुलिस का कहना है कि वो राकेश के लास्ट यूनिट जहां से वो लापता हुआ उससे संपर्क की कोशिश कर रही है.

नेवी की बेसिक ट्रेनिंग पूरी करके घर लौटे अग्निवीर, परिजनों के आंखों से छलके खुशी के आंसू - training of Navy
अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस का राष्ट्रपति को खत, भूपेश बोले केंद्र में सत्ता आते ही रद्द करेंगे योजना
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए आर्मी में जाने का मौका, अग्निवीर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
Last Updated : Jul 17, 2024, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.