देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने सबाब पर है. भारी गर्मी के बावजूद देश-विदेश के कोने-कोने से भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे रहे हैं. हर दिन करीब 60 हजार से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. आज 20 मई को 66 हजार 348 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की. सबसे ज्यादा केदारनाथ और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 10 लाख 91 हजार 406 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.
यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 20 मई मंगलवार को 10,395 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 510 पुरुष, 4884 महिलाएं और 351 बच्चे भी शामिल हैं. 30 अप्रैल से अभी तक मां यमुना के दर्शन 2 लाख 5 हजार 88 श्रद्धालु कर चुके हैं.
गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: गंगोत्री धाम में आज 20 मई मंगलवार को 11,111 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 5960 पुरुष और 4934 महिलाएं और 217 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 1 लाख 86 हजार 388 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 20 मई मंगलवार को बाबा केदार के दर पर 24,615 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 15,533 पुरुष, 8744 महिलाएं और 388 बच्चे है. 2 मई से अभी तक 4 लाख 29 हजार 868 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.
बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बदरीनाथ के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 20 मई मंगलवार को 20,227 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. अभी तक कुल 2 लाख 74 हजार 562 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 16वें वित्त आयोग ने किए बाबा केदार के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों पर संतुष्ट दिखा कमीशन