देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. अभी तक 9,17,117 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर पुण्य कमा चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. जहां श्रद्धालुओं की संख्या 3 लाख 80 हजार पार हो गया है.
यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बीती 30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोले गए. कपाट खुलने से लेकर अब तक 1,68,013 श्रद्धालु मां यमुना का आशीर्वाद ले चुके हैं. जिसमें 88,374 पुरुष, 74,551 महिला और 5,088 बच्चे शामिल हैं. वहीं, 18 मई की बात करें तो 10,327 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य कमाया. जिसमें 5,590 पुरुष, 4,422 महिला और 315 बच्चे शामिल रहे.
गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: 30 अप्रैल को ही गंगोत्री धाम के कपाट भी खोले गए. कपाट खुलने से लेकर अब तक 1,55,718 श्रद्धालु मां गंगा की आशीर्वाद ले चुके हैं. जिसमें 83,433 पुरुष, 68,308 महिला और 3,977 बच्चे शामिल हैं. वहीं, 18 मई की बात करें तो 10,106 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य कमाया. जिसमें 5,632 पुरुष, 4,183 महिला और 291 बच्चे शामिल रहे. इस तरह से अभी तक यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में 3,23,731 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: 2 मई 2025 को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अब भी तक 3,80,897 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. अगर 18 मई की बात करें तो 24,336 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर पर हाजिरी लगाई. जिसमें 15,170 पुरुष, 8,814 महिला और 352 बच्चे शामिल रहे.
बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बीती 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए. अभी तक 2,12,489 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं. जिसमें 1,24,752 पुरुष, 77,028 महिला और 10,709 बच्चे शामिल रहे. वहीं, 18 मई की बात करें तो 19,250 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य कमाया. जिसमें 10,655 पुरुष, 7,922 महिला और 673 बच्चे शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-