ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का लग रहा तांता, अब तक 8.85 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2025

चारधाम यात्रा धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है. अभी तक 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन कर लिए हैं.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2025
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का लग रहा तांता (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 17, 2025 at 11:39 PM IST

2 Min Read

देहरादून/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 अपने चरम पर है. 30 अप्रैल से शुरू चारधाम यात्रा में अब तक 8 लाख 85 हजार से ज्यादा श्रद्धालु उत्तराखंड चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. हर दिन 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं. सबसे ज्यादा भक्त केदारनाथ में पहुंच रहे हैं. आज 17 मई शनिवार को 53 हजार 736 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की.

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री और गंगोत्री धाम से हुई. वहीं अभी तक यमुनोत्री धाम में 1 लाख 68 हजार 13 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज 17 मई शनिवार को 10 हजार 327 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए. जिसमें 5590 पुरुष, 4422 महिलाएं और 315 बच्चे शामिल हैं.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: 30 अप्रैल को खुले गंगोत्री धाम के कपाट के बाद अभी तक एक लाख 55 हजार 718 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं आज 17 मई शनिवार को 10 हजार 101 श्रद्धालुओं ने मां गंगे के दर्शन किए. जिसमें 5632 पुरुष, 4183 महिलाएं और 291 बच्चे शामिल हैं.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुले थे. सबसे ज्यादा श्रद्धालु भी केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. अभी तक 3 लाख 56 हजार 561 भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. वहीं आज 17 मई शनिवार को 21 हजार 384 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए. जिसमें 14070 पुरुष, 7058 महिलाएं और 256 बच्चे शामिल हैं.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को दर्शनार्थियों के लिए खोले गए थे. जबकि अभी तक 2 लाख 5 हजार 158 श्रद्धालु बदरीविशाल के दर्शन कर चुके हैं. आज 17 मई शनिवार को 11 हजार 919 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

भगवान मद्महेश्वर के कपाट: वहीं पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात व सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य बसे भगवान मद्महेश्वर के कपाट खोलने की प्रक्रिया कल से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विधिवत शुरू होगी. मंदिर समिति की ओर से कपाट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में धार्मिक यात्राओं के लिए धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद के गठन को मिली मंजूरी, लंबे समय से चल रहा था विचार

देहरादून/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 अपने चरम पर है. 30 अप्रैल से शुरू चारधाम यात्रा में अब तक 8 लाख 85 हजार से ज्यादा श्रद्धालु उत्तराखंड चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. हर दिन 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं. सबसे ज्यादा भक्त केदारनाथ में पहुंच रहे हैं. आज 17 मई शनिवार को 53 हजार 736 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की.

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री और गंगोत्री धाम से हुई. वहीं अभी तक यमुनोत्री धाम में 1 लाख 68 हजार 13 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज 17 मई शनिवार को 10 हजार 327 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए. जिसमें 5590 पुरुष, 4422 महिलाएं और 315 बच्चे शामिल हैं.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: 30 अप्रैल को खुले गंगोत्री धाम के कपाट के बाद अभी तक एक लाख 55 हजार 718 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं आज 17 मई शनिवार को 10 हजार 101 श्रद्धालुओं ने मां गंगे के दर्शन किए. जिसमें 5632 पुरुष, 4183 महिलाएं और 291 बच्चे शामिल हैं.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुले थे. सबसे ज्यादा श्रद्धालु भी केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. अभी तक 3 लाख 56 हजार 561 भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. वहीं आज 17 मई शनिवार को 21 हजार 384 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए. जिसमें 14070 पुरुष, 7058 महिलाएं और 256 बच्चे शामिल हैं.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को दर्शनार्थियों के लिए खोले गए थे. जबकि अभी तक 2 लाख 5 हजार 158 श्रद्धालु बदरीविशाल के दर्शन कर चुके हैं. आज 17 मई शनिवार को 11 हजार 919 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

भगवान मद्महेश्वर के कपाट: वहीं पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात व सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य बसे भगवान मद्महेश्वर के कपाट खोलने की प्रक्रिया कल से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विधिवत शुरू होगी. मंदिर समिति की ओर से कपाट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में धार्मिक यात्राओं के लिए धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद के गठन को मिली मंजूरी, लंबे समय से चल रहा था विचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.